शुक्र, बुध दोनों स्वास्थ्य रेखा से मिल जाएं और सूर्य रेखा सुंदर व स्पष्ट पाई जाए तथा सूर्य का सितारा बुध पर्वत की ओर हो तो सूर्य खाना नंबर एक में होगा। Û भाग्य रेखा या सूर्य रेखा बृहस्पति का रूख करें, मगर शनि के पर्वत पर कोई शनि रेखा न हो तो सूर्य खाना नंबर दो में होगा।
Û सूर्य रेखा की कोई शाखा निम्न मंगल की ओर जाए तो सूर्य खाना नंबर तीन में होगा।
Û सूर्य के पर्वत और चंद्र के पर्वत का किसी रेखा द्वारा मिलन होता सा लगता हो लेकिन वास्तव में न हो रहा हो। सूर्य रेखा छोटी हो तो सूर्य खाना नंबर 4 में होगा।
Û सूर्य रेखा बिल्कुल सीधी सूर्य पर्वत पर हो सूर्य के अपने घर में हो और सूर्य पर्वत श्रेष्ठ हो। स्वास्थ्य रेखा बुध पर्वत से चलकर हथेली में खाना नंबर 11 तक जाए तो सूर्य को पंचम भावस्थ मानें।
Û सूर्य रेखा शुक्र पर्वत से आरंभ होकर सूर्य पर्वत की ओर जाए तो खाना नंबर 7 में समझें। Û भाग्य रेखा या सूर्य रेखा न हों या भाग्य रेखा व सूर्य रेखा न मिलें। सूर्य रेखा उध्ेर्व मंगल से आरंभ हो तो सूर्य को खाना नंबर 8 में समझें।
Û भाग्य रेखा की जड़ में चार शाखाएं हों तो सूर्य को खाना नंबर 9 में समझें।
Û सूर्य रेखा शनि के पर्वत की ओर हो तो खाना नंबर दस में समझें।
Û सूर्य रेखा हथेली में खाना नंबर 11 से आरंभ होती हो तो सूर्य को खाना नंबर 11 में समझें।
Û सूर्य रेखा हथेली में खाना नंबर 12 से आरंभ होती हो तो सूर्य को कुंडली के खाना नंबर 12 में समझें।