पूरे देश में चिकनगुनिया और डेंगू के महामारी
का रूप ले रहे रोग से बचने का एक
सरल उपाय है इन रोगों को फैलाने
वाले मच्छर से बचना। कुछ उपाय
यहां दिए जा रहे हैं।
- नीम के कोमल पत्ते, शक्कर, गुड़ या खांड और
आधी चुटकी नमक के साथ मिलाकर मटर जैसी
गोलियां बना लें और परिवार के सभी सदस्यों
को 2-3 गोलियां दिन में 2-3 बार देते रहें।
- नीम के पत्ते पानी में डालकर नहाएं।
- नीम का साबुन इस्तेमाल करें।
- नीम के पत्ते जलाकर धुआं करें।
- घर के हर कोने में नीम के पत्ते बिखेर कर रखें।
- पैंट तथा पूरे बाजू की कमीज पहनें और पैरों में
जुराब, जूते डाले रहें।
- मच्छरदानी लगाकर सोएं।
- शरीर पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं।