लियो पाम का नवीनीकरण

लियो पाम का नवीनीकरण  

विनय गर्ग
व्यूस : 9585 | मार्च 2010

लियो पाम का नवीनीकरण विंडोज मोबाइल संस्करण 2.0 फ्यूचर पाइंट का सर्वोत्तम सॉफ्टवेयर लियोपाम का अब नवीन मोबाइल सस्करण 1 फरवरी 2010 को सभी ज्योतिर्विदों की सेवा के लिए मार्केट में उतारा गया है।

यह सॉफ्टवेयर अनेक नई विशेषताएँ व उपयोगिताएँ लेकर आया हैं जिसमें विशेष है- मोबाइल पर बहुवांछित मुहूर्त का प्रोग्राम व अनेक भाषाएँ और क्या है जानते हैं

इस लेख में- 'लियो पाम' ज्योतिष का एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसको अभी तक पाम टॉप कंप्यूटर में दिया जाता था। यही ज्योतिष प्रोग्राम आप किसी भी ऐसे मोबाइल फोन में प्रयोग कर सकते हैं जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम हो। इसकी विशेषता यह है कि यह किसी भी ऐसे मोबाइल में स्थापित किया जा सकता है, जिसमें यह सुविधा उपलब्ध हो।

अभी तक यह ज्योतिष प्रोग्राम सिर्फ कुछ सीमित पाम टॉप कंप्यूटर में ही स्थापित किया जा सकता था। इसका आधुनिकीकरण ज्योतिष क्षेत्र की विखयात कंपनी फ्यूचर पॉइंट द्वारा किया गया है। इसका मूल रूप भी इन्हीं के द्वारा विकसित किया गया था।

अब इस नए सॉफ्टवेयर की कुछ विशेषताएं निम्न प्रकार हैं :- मुहूर्त मुहूर्त एक ऐसा विषय है जिसमें सबसे अधिक गणना होती है। छोटे कंम्प्यूटर अक्सर इस गणना को करने में बहुत समय लगाते हैं। पहली बार फ्यूचर पॉइंट ने छोटे से कंम्प्यूटर में ऐसा प्रोग्राम बनाया है जिसमें किसी भी प्रकार के शुभ मुहूर्त का समय व लग्न आप निकाल सकते हैं। इसमें आपको यह भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी कि किसी विशेष मुहूर्त में कितना प्रतिशत शुद्ध मुहूर्त है, जिसके आधार पर आप मुहूर्त का निर्णय ल सकते हैं।

केवल इतना ही नहीं, यदि इस प्रोग्राम में आपको अपना इच्छित मुहूर्त नहीं मिलता है तो उसको भी आप इसमें जोड़कर मुहूर्त निकाल सकते हैं। उसके लिये आपको केवल इच्छित वार, नक्षत्र और करण आदि का कंम्प्यूटर में क्लिक करके चयन करना होगा।

भाषा का चुनाव अभी तक 'लियो पाम' सॉफ्टवेयर केवल दो भाषाओं में उपलब्ध था - हिंदी एवं अंग्रेजी। लेकिन ज्योतिर्विदों के हित को ध्यान में रखते हुए एवं उनकी सुविधा के लिए अब यह हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा चार अन्य भाषाओं गुजराती, तमिल, मराठी, नेपाली में भी उपलब्ध है।

उक्त क्षेत्रों में रहने वाले ज्योतिषियों एवं आम व्यक्तियों को अब मात्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर निर्भर नहीं रहना होगा, जिससे इन लोगों में अपनत्व की भावना एवं समझने में आसानी होगी। इसकी भाषा को देखकर आपको ऐसा एहसास होगा जैसे कि यह किसी क्षेत्रीय ज्योतिर्विद द्वारा ही विकसित किया गया है।

डाटाबेस इसमें लगभग 5000 से भी अधिक लोगों के जन्म विवरण अर्थात जन्म तिथि, जन्म समय एवं जन्म स्थान पहले से ही फीड किए गए हैं। इस डाटाबेस में व्यक्तियों का उनके कार्य क्षेत्र के आधार पर वर्गीकरण किया गया है जैसे फिल्म स्टार, खिलाड़ी, राजनेता, प्रधानमंत्री, मुखयमंत्री, पार्टी अध्यक्ष आदि।

इनके अतिरिक्त कुछ विश्व स्तर के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं उन देशों के स्वतंत्रता दिवस के आधार पर देशों की जन्म कुंडलियां दी गई हैं। इसके अतिरिक्त काफी अधिक संखया में ज्योतिर्विदों तथा कुछ विशेष वर्ग के लोगों के जन्म विवरण दिए गए हैं।

आप इन जन्म विवरणों का शोध के उद्देश्य से प्रयोग कर सकते हैं। किसी व्यक्ति विशेष की भविष्यवाणी करने के लिए दुर्लभ जन्म विवरण भी इसके डाटाबेस में उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इस सुविधा के लिए सभी जन्म विवरण नाम के आधार पर क्रमानुसार देख सकते हैं या उन्हें जन्म तिथि के आधार पर भी क्रमित किया जा सकता है।

इन जन्म विवरणों को आप अपने अभीष्ट मित्रों, सहयोगियों एवं किसी संस्था को इसी मोबाइल फोन के माध्यम से एस.एम.एस. के द्वारा भेज सकते हैं। उनके साथ शेयर कर सकते हैं और अपने शोध क्षेत्र को विस्तृत करते हुए आपस में ज्ञान को बांट सकते हैं। यह सुविधा उन ज्योतिर्विदों के लिए विशेष लाभकारी है जो ज्योतिष का विशिष्ट ज्ञान रखते हैं और प्रभावपूर्ण शैली का प्रयोग करके पत्रिकाओं एवं समाचारपत्रों में लेख प्रकाशित करते रहते हैं।

परंतु जन्म विवरण के अभाव में कभी-कभी यह कार्य अधूरा रह जाता है। ऐसे ज्योतिर्विदों के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि इतने विशाल डाटाबेस को किसी पुस्तक या नोटबुक में लिखने या पढ़ने की आवश्यकता नहीं रह जाती है, जिसका कि रख-रखाव भी अत्यंत आवश्यक होता है।

ऐसा डाटाबेस युग युगांतर तक पूर्ण रूप से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखा या देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप अपने पूरे परिवार का जन्म विवरण एक ट्री के रूप में फोटो सहित सुरक्षित कर सकते हैं।

इससे आपको अपने परिवार के सदस्यों के नाम, जन्म विवरण, सदस्यों की संखया क्रमानुसार हमेशा ज्ञात रहेगी जिसे समय-समय पर संशोधित भी कर सकते हैं। जैसे कि कुटुंब या परिवार में किसी नए बच्चे का जन्म होने पर उसका जन्म विवरण हमेशा के लिए सुरक्षित किया जा सकता है। इसके अलावा आप किसी वर्ग विशेष, संस्था विशेष या मित्रों का डाटाबेस भी फोटो के साथ सुरक्षित कर सकते हैं और उसे एलबम के रूप में किसी भी समय देख सकते हैं।

गणना की शुद्धता इस संस्करण की मुखय विशेषता गणना की शुद्धता है। वैसे तो 'लियो पाम' सॉफ्टवेयर अभी तक बाजार में उपलब्ध सभी ज्योतिष प्रोग्राम में गणना की दृष्टि से सर्वोत्तम था। परंतु अब 'लियो पाम' का यह नया संस्करण और भी अधिक शुद्धता प्राप्त कर चुका है तथा आज की तारीख में इस ज्योतिषीय प्रोग्राम की शुद्धता की सीमा 1 अंश के 3600वें भाग अर्थात 1 सेकंड की शुद्धता तक पहुंच चुकी है।

दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि यह नया संस्करण बाजार में उपलब्ध सभी ज्योतिषीय प्रोग्रामों में शुद्धतम में शुद्ध है। जैसा कि सभी जानते हैं, अंशों का न्यूनतम अंक सेकंड होता है अर्थात इससे छोटा कोई मात्रक नहीं होता। 'लियो पाम' का यह नया संस्करण उस सीमा को प्राप्त कर चुका है। अतः कह सकते हैं कि यह संस्करण 100 प्रतिशत शुद्ध है।

गणना की दृष्टि से इसकी शुद्धता की तुलना किसी भी अन्य ज्योतिषीय प्रोग्राम से नहीं की जा सकती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, गणना ज्योतिष फलादेश के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। विशेष तौर पर जब हम किसी लग्न या दशा का विचार करते हैं, तो अंशों का काफी महत्व होता है। एक सेकंड के परिवर्तन होने से ही जन्म कुंडली पूर्ण रूप से परिवर्तित हो सकती है।

अतः लग्न की शुद्धता सर्वोपरि है। इसी प्रकार जब हम विंशोत्तरी दशा की गणना में जब सूक्ष्म दशा और प्राण दशा की शुद्धता की बात होती है, तो चंद्र के अंशों का महत्व बहुत अधिक हो जाता है। इसी तरह किसी व्यक्ति की जन्म राशि, जन्म नक्षत्र आदि की जानकारी के लिए भी चंद्र के अंशों का महत्व है।

इसके अतिरिक्त कृष्णमूर्ति पद्धति की गणना के लिए नक्षत्र स्वामी, राशि स्वामी, उप स्वामी, उप-उप स्वामी आदि के लिए भी चंद्रमा के अंशों का महत्व बहुत अधिक है। इसी प्रकार जब हम किसी मुहूर्त की बात करते हैं, उस समय तिथि, नक्षत्र, योग, करण, आदि का विचार करना होता है। इन सभी में चंद्र के अंशों का महत्व है, जो इस संस्करण में शुद्धतम हैं।

लियो प्रश्न वैसे तो यह सुविधा 'लियो पाम' के पुराने संस्करण में भी उपलब्ध थी परंतु नये संशोध्ि ात संस्करण में प्रत्येक प्रश्न विधि में अधिक स्पष्टीकरण किया गया है तथा चित्रों के माध्यम से अधिक आकर्षक बना दिया गया है जिससे यह ज्योतिर्विदों के लिए और अध्ि ाक सुविधाजनक एवं स्पष्ट प्रतीत होता है।

इसके अतिरिक्त इसके प्रचालन की विधि भी अब अधिक सहज एवं सुविधाजनक हो गई है। इसके प्रश्नों के उत्तर भी अधिक सटीक प्रतीत होते हैं। जैसा कि हम जानते हैं, आज के समय में टैरो कार्ड द्वारा भविष्य जानने का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है।

ऐसा आसपास एवं टीवी पर देखने से प्रतीत होता है जिसका व्यय काफी अधिक है। टैरो कार्ड से सटीक फलकथन ज्योतिषी की समझबूिझ एवं कुशलता पर निर्भर करता है। परंतु लियो प्रश्न में यह सुविधा उपलब्ध होने के फलस्वरूप हमें उपर्युक्त सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

लियो प्रश्न में कुल 21 प्रकार के भविष्य कथन के प्रोग्राम सम्मिलित हैं जिनके द्वारा जातक के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए जा सकते हैं। जिनका विवरण इस प्रकार है :

1. बायोरिद्म चक्र

2. टैरो कार्ड

3. अंक शकुनावली

4. अंक 16 शकुनावली

5. पंद्रह का कोष्ठक

6. गर्भिणी प्रश्न

7. गौतम केवली

8. जिन केवली

9. कार्य पृच्छा

10. नक्षत्र प्रश्नावली

11. पासावली

12. राम शलाका

13. रामादि प्रश्न

14. रमल चार्ट

15. रमल अंक

16. रमल शकुनावली

17. सागर चक्र

18. संतान प्रश्न

19. तीसा यंत्र

20. विनोद मंजरी

21. युगादि देव प्रश्नावली

फोन्ट का चुनाव फोन्ट मास्टर बनी हुई जन्मपत्री में भिन्न-भिन्न प्रकार की फोन्ट स्कीम बनाने का कार्य करता है। इसमें ज्योतिर्विद अपनी इच्छानुसार भिन्न-भिन्न प्रकार के फोन्ट प्रयोग में ला सकते हैं और ये फोन्ट जन्मपत्री की भाषा के ऊपर कार्य करेंगे। जैसे यदि जन्मपत्री हिन्दी में बनाई जानी हो, तो हिन्दी के भिन्न प्रकार के फोन्ट में दिखाई देगी और यदि अंग्रेजी में बनानी हो, तो अंग्रेजी में दिखाई देगी।

इसी प्रकार अन्य भाषाओं जैसे गुजराती, और तमिल के लिए भी भिन्न-भिन्न प्रकार के फोन्ट प्रयोग किए जा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त चयनित भाषा के भिन्न रूपों जैसे बोल्ड (मोटा), इटैलिक (तिरछा), लार्ज (बड़ा), स्टायलिद्गा (डिजाइनदार) के आधार पर फोन्ट का चयन किया जा सकता है।

रंग प्रयोजन 'लियो पाम' में ज्योतिर्विद अपनी पसंद के रंगों को चुन कर भिन्न-भिन्न जगहों पर सेट कर सकते हैं। रंगों को विधिवत लागू करने के लिए विभिन्न रंगों के संयोजन का प्रावधान किया गया है। एक कलर स्कीम में सभी चीजों के रंग सुनिद्गिचत कर देते हैं।

इस प्रकार एक जगह पर कलर स्कीम बदलने से पूरे प्रोग्राम में उन चीजों के रंग कलर स्कीम में सेट किए रंगों के अनुरूप बदल जाते हैं। ज्योतिर्विद अपनी आवद्गयकतानुसार कितनी भी कलर स्कीम बना तथा हटा सकते हैं।

ज्योतिर्विदों की सुविधा के लिए 'लियो पाम' में कुछ कलर स्कीम को पूर्व में बना कर डिफॉल्ट सेट किया हुआ है। ज्योतिषीगण एवं खरीदने के इच्छुक लोग इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए फ्यूचर पॉइंट के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विविध गणनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए देखे आगामी अंक.............. क्रमशः



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.