कच्चा तेल व सोने में तेजी व बजट 2016
कच्चा तेल व सोने में तेजी व बजट 2016

कच्चा तेल व सोने में तेजी व बजट 2016  

अजय कुमार
व्यूस : 4061 | जनवरी 2016

संपूर्ण वर्ष का आय व व्यय एवं प्रस्तावित आय व्यय का विस्तृत विवरण सरकार के वित्त मंत्री करते हैं। फरवरी माह में राहु व गुरु, शनि व मंगल, सूर्य व केतु, शुक्र व बुध की युति बन रही है। यह एक महत्वपूर्ण ग्रह स्थिति बन रही है। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सभी ग्रह चंद्रमा को छोड़ कर अग्नि, पृथ्वी, वायु व जल की राशियों में युति बना रहे हैं। अग्नि कारक राशि सिंह में राहु व गुरु होंगे, गुरु वक्री होंगे जबकि राहु सदैव वक्र गति से ही विचरण करते हैं। पृथ्वी तत्व की राशि में शुक्र व बुध होंगे, वायु तत्व की राशि में सूर्य व केतु होंगे। जल राशि मे शनि व मंगल की युति बन रही है।

यह ज्योतिषीय समीक्षा कच्चे तेल में तेजी का गति बना सकता है। ज्ञात रहे कि कच्चे तेल की कीमत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी बाजारों में फिसलकर 2015 में न्यूनतम स्तर पर दिखाई दी और ब्रेन्ट क्रूड आॅयल का भी न्यूनतम स्तर देखा गया किंतु फरवरी माह में कच्चा तेल भारतीय व अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी का रूख दिखा सकता है। बजट 2016 ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है। निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं का प्रावधान बजट में अपेक्षित है: -ƒ शिक्षा, उचच शिक्षा पर विशिष्ट व्यय आदि।


Get the Most Detailed Kundli Report Ever with Brihat Horoscope Predictions


-ƒ चिकित्सा, नये अस्पताल, गाँवों में अनिवार्य चिकित्सा का प्रावधान ƒ- दवाईयों में अनुसंधान पर विशेष छूट

-ƒ नेशनल हाईवे व गांव-गांव तक पक्की सड़क का प्रावधान

ƒ- नदियों को आपस में जोड़ कर परिवहन के लिए प्रयोग

ƒ- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर विशिष्ट ध्यान

ƒ- अर्द्ध सैन्य बल के आधुनिकीकरण पर ध्यान

-ƒ सोने में आयात पर कड़े नियम

ƒ- खाद्य एवं बीज व कृषि उपकरणों पर विशिष्ट ध्यान

-ƒ सस्ते मकान पर विशिष्ट छूट

-ƒ आयकर में विशेष छूट नहीं मिलने के असर -ƒ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

-ƒ सरकारी कंपनियों में विनिवेश के जरिये धन प्राप्त करना

ƒ- उच्च तकनीक हेतु विदेशी कंपनियों के लिए भारत में निवेश के अवसर

ƒ- विदेशी, वित्तीय संस्थाओं व बैंकों के लिए भारत में अवसर प्रदान करने की सुविधा।

-ƒ भारतीय उद्योगपतियों को विदेशी निवेश में प्रोत्साहन

-ƒ विशेश छूट, नये तेल एवं खनन नीति

-ƒ नये करों का प्रावधान

ƒ भारतीय सेना के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान व बजट

ƒ- भारतीय व्यापार व उद्योगों को विशेष रियायत की संभावना नहीं है।

-ƒ वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशिष्ट प्रावधान।

ƒ- महिलाओं के लिए रोजगार व बीमा में विशिष्ट छूट की संभावना।

ƒ- जहाजरानी के आधुनिकीकरण की योजनाएं। उपर्युक्त प्रावधान बजट में अपेक्षित हैं। सारांश में बजट में नये कर सम्मिलित है। आयकर मे नरमी अपेक्षित नहीं है। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व युवा वर्ग से संबंधित प्रावधान आदि प्रमुख बिंदु बजट में रह सकते हैं।


अपनी कुंडली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.