राजनैतिक दल एवं प्रमुख नेता
राजनैतिक दल एवं प्रमुख नेता

राजनैतिक दल एवं प्रमुख नेता  

अजय कुमार
व्यूस : 4454 | जनवरी 2011

राजनैतिक दल एवं प्रमुख नेता पं0 अजय कुमार नवसम्बत्सर के आगमन के साथ राजनीतिक आर्थिक परिदृश्य में परिवर्तन की बयाद किस दिशा में बहेगी तथा इस बयार में किस दल व नेता विशेष का उदय, उन्नयन, घटन-विघटन एवं अस्त होगा, इसका एक ज्योतिषीय आकलन प्रस्तुत कर रहे हैं पंडित अजय कुमार। नवसम्वतसर का प्रारम्भ चैत्र सुदी पडवा से प्रारम्भ हो रहा है । यह मास इस बार दिनांक 4 अप्रैल 2011 से प्रारम्भ हो रहा है।

देश की राजनीति में आये दिन कुछ न कुछ उठा-पटक चलती रहती है। नवसम्वतसर के आध् ाार पर वर्ष के राजनीतिक परिदृश्य को देखें तो नेताओं ओर मंत्रियों का भविष्य कैसा होगा, इसे हम विस्तृत रूप से देख सकते है। भारत में कांग्रेट पार्टी : कुंडली के ग्रहगोचर और सम्वत्सर के प्रथम दिन के गोचर के आधार पर पार्टी का प्रभुत्व अधिक से अधिक बढेगा। विभिन्न प्रांतो में पार्टी के सदस्य अधिक से अधिक बनेंगे। कांग्रेस के सामने भाजपा फिर एक बार कमजोर होगी । माह सितम्बर-अक्तूबर में पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता पर कुछ संकट आ सकता है।

फरवरी 2012 में नेतृत्व परिवर्तन का योग भी बन रहा है। भविष्य म आगामी चुनाव में स्थिति और भी अच्छी बनेगी । भारतीय जनता पार्टी-ग्रहगोचर के आधार पर पार्टी के उदय लग्न में ग्रह की युति एक साथ बैठी है। पार्टी का नेतृत्व कमजोर होगा । व्यक्तिगत रूप में आपसी नेता एक दूसरे पर आक्षेप लगायेंगे। माह जून में पार्टी के कुछ सदस्य टूट सकते हैं। कोई साधु संत राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है। फरवरी 2012 में पार्टी में बदलाव आयेगा। दिल्ली हरियाणा गुजरात में वृद्वि होने की संभावना बनती है । बहुजन समाजवादी पार्टी -ग्रह राशि के अनुसार पार्टी में पुनः कमी आने की संभावना बनती है ।


जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें !


उत्तरप्रदेश में यह पार्टी पुनः अपनी सीटों को बढावा दे सकती है। केंद्र सरकार में 2015 के पश्चात् मंत्रिमंडलो में इसके मंत्री पद की प्राप्ति का योग बन सकता है। दक्षिण भारत तथा पूर्वी क्षेत्रो में प्रभुत्व बढने के कम आसार बनते है। किसी विरोधी नेता से आपसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी का योग बनता है। कोई राजनेता किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकता है। पार्टी का भविष्य मध्यम प्रतीत होता है । समाजवादी पार्टी -इस वर्ष ग्रहगोचर के आधार पर कुंभ राशि के स्वामी शनि पार्टी की स्थिति को कमजोर करता है। पार्टी प्रमुख की शाख को धब्बा लगने का भय बना रहेगा। भारत तथा अन्य देशो में इस पार्टी के कुछ नेताओ के काले धन्धे सरकार की नजर में उजागर होंगे। पार्टी का कोई नेता दुर्धटना का शिकार हो सकता है ।

ग्रहचाल से कुछ चुनावों में सीटों को बढ़ावा भी मिल सकता है । निर्दलीय -ग्रह गोचर लग्न में मगल सूर्य राहु का ग्रहण दोष आपसी मतभेद कराता है। ग्रह की चाल को देखते हुए गोचर के आधार पर सम्मिलित पार्टी या अपने स्वामी के अनुसार आपसी तालमेल से अपनी पोजीशन अच्छी बना सकती हैं । सरकारो के बनने-बिगडने में आपसी सहयोग देगें ।

फरवरी 2012 में अच्छा योग बनता है। समाज में मान सम्मान मिलेगा। नये पद भी मिलने का योग बनता है। स्थानीय निकायो में वर्चस्व बढेगा। महिला सदस्यों में आगे आने की होड़ रहेगी । राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील- आपकी बोलते नाम से कन्या राशि व लग्न में यानि अपनी दशा में देश की पहली महिला राष्ट्र्रपति की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी रहेगी तथा सभी मुद्दों को काफी अच्छी तरह से निपटायेंगी। नये-नये देशो से अच्छे सम्बंध बनेगे। साथ ही माह नवम्बर 2011 में स्वास्थ्य में थोडी कमी आ सकती है ।


अपनी कुंडली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में


प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह-इस वर्ष राजनीति में इनका स्थान और भी अच्छा रहेगा। बोलते नाम से सिंह राशि तथा उनकी राशि पर से उतरती शनि की साढेसाती उन्हें कई लाभ देगी। मान सम्मान प्रतिष्ठा के साथ वह कई मुद्दो को बडे आराम से निपटायेंगे। वर्ष 2012 में कुछ परिवर्तन होने का योग बनता है परन्तु उसे भी वह अपने तेज दिमाग से उच्च ग्रह के आधार पर सुलझा लेंगे। माह नवम्बर- दिसम्बर 2011 में स्वास्थ्य के प्रति थोडी सावधानी बरतनी होगी। श्री राहुल गांधी-ग्रहगोचर के आधार पर युवा नेता राहुल गांधी पूर्व की भांति इस वर्ष भी काफी सक्रिय होंगे।

परिवार की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा। साथ ही पार्टी का सहयोग भी उनको मिलेगा। युवा लोग उन्हें ओर भी पसन्द करेंगे। ग्रहगोचर के अनुसार बोलते नाम से शनि की साढे़साती उनके कार्य क्षेत्र में व्यवधान उन्पन्न कर सकती है। उनके गोपनीय व्यक्ति उनको नुकसान दे सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से शनि उनके स्वास्थ्य में परेशानी खड़ी कर सकता है ।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.