आईए जानें कि राशि/लग्न द्वारा आप कैसी ड्रेसिंग टेबल पसंद करती हैं
♣ मेष
मेष राशि /लग्न की महिलाएं गोचर में पहले पड़ने वाली राशि को प्रस्तुत करती हैं और इसी कारण इनके स्वभाव में थोड़ी जल्दबाजी रहती है जिसके चलते ये शृंगार का सामान तो जरूरत का ही खरीदती हंै किंतु एक बार में इकट्ठा लेती हंै और ड्रेसिंग टेबल पर भी मध्यम स्टाॅक मेंटेन करती हैं यानि सामान तो बहुत ज्यादा नहीं होता लेकिन जल्दी-जल्दी काम करने के कारण बहुत संवार कर नहीं रख पातीं। इनके शृंगारदानी में बढ़िया चीजें तो होंगी लेकिन कोस्ट इफेक्टिव भी होंगी।
♣ वृषभ
वृषभ राशि महिला पर शुक्र देव की खासा मेहरबानी होती है जिससे इन्हें साफ सुथरा और सजा कर सामान रखना पसंद होता है। मेकअप का सामान इनकी ड्रेसिंग टेबल पर दूसरे लग्न/राशि की महिलाओं की अपेक्षा काफी कम होता है जिसके कारण सफाई और कायदे से लगाकर रख पाती हैं। उत्तम गुणवत्ता और ब्रांडेड सामान जैसे परफ्यूम इत्यादि का खासा शौक रखती हंै।
♣ मिथुन
आप बुद्धिमत्ता के कारण सोच समझकर, दाम परखकर सामान खरीदती हैं और आपकी ड्रेसिंग टेबल पर बहुत महंगी ब्रांड का सामान कम ही देखने को मिलता है। आपकी ड्रेसिंग टेबल पर पुरानी चीजें भी बहुत मिलती हैं यानि जो सालों पहले खरीदी हो। सबसे खूबसूरत न भी सही पर ठीक-ठीक सजी होती है। तरह-तरह के रंगों का सामान आपकी ड्रेसिंग टेबल पर पाया जाता है यानि फस्र्ट लुक में आपकी ड्रेसिंग टेबल मल्टी कलर्ड सी लगती है।
♣ कर्क
अपने रिश्तों और बाकी सामान की तरह ही आपका जुड़ाव भी अपनी ड्रेसिंग टेबल से सबसे अनोखा होता है। हाय फाय सामानों और इत्र का खासा शौक रखती हैं। आपके ड्रेसिंग टेबल पर बहुत ज्यादा सामान भरा नहीं होता और बड़ी अच्छी तरह से मेन्टेन्ड होता है। सारी चीजें अलग-अलग तरह के स्टैंड में सजी दिखाई पड़ती हंै। सामान दराजों में कम और ऊपर ज्यादा लगा होता है फिर भी खूबसूरती से सजे होने के कारण बहुत लुभाता है। आप अपना काफी समय लगाकर चीजें खरीदती हैं और फिर इन्हें इस्तेमाल भी खूब करती हैं।
♣ सिंह
आपको मेकअप का सामान खरीदने का काफी शौक होता है और पिछली बोतल खाली होने से पहले ही नई-नई चीजें और खरीद लेती हैं। आपके ड्रेसिंग टेबल पर आधी-आधी भरी कई चीजें होती हैं और शृंगार का ढेर सारा सामान जितना ड्रेसिंग टेबल के ऊपर होता है उतना ही अंदर भी होता है। आपको पुराना सामान भी संजो कर रखने की आदत है और खत्म होने से थोड़ा पहले उसे बचा कर रख देती हैं। टेबल पर सामान ज्यादा होने के कारण भीड़ भड़ाका सा होता है फिर भी आपको भरकर ड्रेसिंग टेबल पर सामान रखना ही पसंद है।
♣ कन्या
आप बहुत बड़े ब्रांड के पीछे न भागने वाली स्त्री हैं जिसे मित्रों द्वारा गिफ्ट मिला सामान भी खूब पसंद आता है। सही मायने में कहा जाए तो आपके लिए ड्रेसिंग टेबल का कोई खास महत्व नहीं है क्योंकि आप कम ही चीजें लगाती हैं और अपनी उन्हीं रेगुलर ब्रांड को अपने पास देखकर खुश रहती हैं। सामानों की मध्यम लिस्ट होने के कारण कभी तो सारा सामान ऊपर होता है तो कभी दराज में।
♣ तुला
शुक्र प्रधान और शौकीन मिजाज होने के कारण आप अपनी सामथ्र्य के अनुसार बढ़िया से बढ़िया मेकअप का सामान खरीदती हैं और आपकी ड्रेसिंग का सामान भी सबसे बड़े साइज की ड्रेसिंग टेबल में ही आएगा। हर प्रकार के साज शृंगार का सामान इसमें उपलब्ध होगा और इसे सबसे ज्यादा सलीके और कायदे से भी आप ही सजा कर रखती हैं जैसे हेयर एसेशेरिज की एक दराज, नेल पेंट्स का अलग बाॅक्स, लिपस्टिक का अलग बाॅक्स आदि। आपका सामान ऊपर टेबल पर कम और दराजों में ज्यादा संजोया रहता है।
♣ वृश्चिक
आप स्वभाव से रहस्यमयी स्त्री होती हैं और मेकअप के सामान के लिए भी बड़ा अनोखा टेबल रखती हैं। आपका ड्रेसिंग टेबल भी आप की ही तरह मिक्स्ड स्वभाव वाला दिखता है जो ऐसे सामानों से भरा दिखाई देता है जिसकी कुछ चीजें बहुत महंगी होती हैं तो कुछ एकदम सस्ती। जो आपके मन को लुभा ले वही आपका ब्रांड है। बाहर रखे सामान को देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि अंदर दराजों में किस तरह का सामान हो सकता है। आपको ड्रेसिंग टेबल का बहुत शौक न होने के कारण कभी दिल में आए तो संभालती हैं नहीं तो सीमित सामान होने के कारण वह खासा नहीं बदलतीं।
♣ धनु
धनु लग्न/राशि की महिला होने के कारण आप बहुत सहज रंग के मेक अप का सामान इस्तेमाल करती हैं। आप सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़ी ऐसी महिला हैं जिसे मेकअप के सामान बहुत कम ही चाहिए होता है। न ज्यादा सामान, न ज्यादा बिखराव ऐसा आपका मानना है और सामान बड़े हिसाब से टेबल के ऊपर ही सजा हो। एक स्टैंडर्ड का बढ़िया सामान खरीदती हैं और उसी को बार-बार प्रतिस्थापित करती हंै। नया सामान चेष्टा करना कम पसंद होता है इसलिए लंबे समय तक ड्रेसिंग एक सी दिखती है।
♣ मकर
आपको बेहद महंगा सामान उपयोग करना पसंद है। अधिकतर व्यापारी वर्ग से संबंधित होने के कारण महंगे और ब्रांडेड सामान की तरफ आपका झुकाव अधिक रहता है किंतु आपका ड्रेसिंग टेबल सबसे कम वेल मेन्टेन्ड होता है। कहें तो सामान सीमित होगा, बोतल भी मध्यम आकार की ही खरीदेंगी लेकिन उसे बिखेर कर रखती हैं। कभी-कभी जरूरत का सामान ढूंढ़ने में आपको मुश्किल होती है। सामान को अलग-अलग जगह रखने की आपकी आदत के कारण जरूरत पड़ने पर हमेशा चीज की कमी सी दिखाई देती है।
♣ कुंभ
आपकी छोटे साइज की साफ सुथरी ड्रेसिंग टेबल होती है और इसमें सेलेक्टिव सामान ही पाया जाता है। देश-विदेश के कई कोनों से खरीदी गई नायाब और कम मिलने वाली चीजें इकट्ठा करना आपको पसंद है और इन सभी चीजों के पीछे उनके दाम, दुकान और खरीदने की कहानी भी आपको खूब याद रहती है और इनकी विशेषताओं का बखान करना भी आपका शौक है। सामान को समुचित क्रम में रखती हैं और लगाव भी महसूस करती हैं।
♣ मीन
आप नए से नए फैशन ट्रेंड को तुरंत अपनाना चाहती हैं और समय के साथ रंग बिरंगे नाखून पाॅलिश, लिपस्टिक और लाइनर्स का ढेर लगा लेती हंै। लेकिन अपनी ड्रेसिंग टेबल बकायदा संवारकर रखने की आदत होती है। अच्छी से अच्छी ब्रांड का प्रयोग करती हैं। बड़ा सा, सजा संवरा ऐसा ड्रेसिंग टेबल होता है जिसमें जगह के हिसाब से सारा सामान अच्छे क्रम में लगाया गया हो। साज सज्जा का सबसे ज्यादा शौक भी आप ही को होता है और इसलिए खूब लगन से यह सारा सामान इस्तेमाल भी करती हैं।
उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपनी लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करती है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि का दर्शाती है।