हम किस तरह अक्षरों और शब्दों को लिखते हैं वह हमारे चरित्र को झलकाता है। ऐसे अनेक विद्वानों का मानना है कि सिर्फ हैंडराइटिंग देखकर व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है, इसी को यदि राशि के अनुसार लिखकर देखें तो पाएंगे की हर राशि का लिखाई पर काफी योगदान रहता है और हमारी हैंडराइटिंग देख कर बतायी जा सकती है हमारी राशि।
♣ मेष
आप एकदम साफ और सीधे अक्षर बनाती हैं और इन अक्षरों का साईज भी बड़ा रहता है जो कि आपके सीधे और स्पष्टवादी होने का संकेत है। आपका जोशीला व्यक्तित्व आपके जल्दी-जल्दी लिखने के ढंग से झलकता है जिसकी वजह से कभी-कभी कुछ अक्षर बीच में छूट जाते हैं।
♣ वृषभ
आप छोटे-छोटे अक्षरों से शब्दों का निर्माण कर धीरे-धीरे लिखती हैं। आपकी लिखाई साफ होती है जो आपकी स्पष्टवादिता और सहजता को इंगित करती है। साथ ही छोटे अक्षर यह बताते हैं कि आप अपना पैसा और समय सोच समझकर खर्च करती हैं।
♣ मिथुन
आप अक्षर बनाने के लिए काफी पतली लाइनों का प्रयोग करती हैं। आपकी लिखावट कई बार पढ़ी नहीं जा पाती है जो कि आपके विचारों की विविधता को दर्शाता है। एक ही समय में कई विचार आने के कारण एक वाक्य लिखते समय कुछ बीच में रूकावट आ जाती है अथवा कई बार वाक्य पूरे नहीं होते।
♣ कर्क
मन के साथ बहते हुए एक बहाव में अक्षरों की माला पिरोकर शब्दों को पास-पास लिखती हैं। मूलतः अक्षरों को गोलाई में बनाते हुए सुंदर लिखावट का प्रयोग करती हैं। आपके विचार स्पष्ट और काल्पनिक होने के कारण आपकी खूबसूरत लिपि औरों को आकर्षित करती हैै। सभी राशियों में हैडराइटिंग क्वीन आप ही हैं।
♣ सिंह
इस राशि की महिलाएं साफ लिखावट के साथ-साथ मध्य आकार के शब्दों का प्रयोग करती हैं। आपकी लिखाई में एक दबाव और गहराई झलकती है जो आपके आत्म विश्वास का प्रतीक है। बीच-बीच में सोचने के कारण वाक्यों के बीच में रूकावट आती है। आप अपने शब्दों को काटकर बेहतर शब्दों का प्रयोग करने के लिए कई बार काट कर बदलाव करती हैं जो कि आपके उच्च कोटि के वाक्य निर्माण करने की चाहत को दर्शाता है।
♣ कन्या
कन्या लग्न की जातिकाएं मुख्यतया घुमावदार अक्षरों का प्रयोग कर शब्दों का निर्माण करती हैं। इन्हें बोल्ड या कैपिटल लेटर में लिखना बिल्कुल पसंद नहीं आता। इसी कारणवश इन्हें फाॅर्म भरने में बेहद बोरियत और दिक्कत होती है। पहला अक्षर कैपिटल में स्टार्ट कर इनके शब्दों का मुख्यतया झुकाव सीधी तरफ रहता है। आपकी हैंडराइटिंग आपकी सादगी को झलकाता है। एक भी शब्द ऊंचा नीचा न होकर, सारे अक्षरों का अद्भुत तालमेल, कंप्यूटर से लिखा गया प्रतीत होता है।
♣ तुला
बड़े-बड़े अक्षरों को स्टाईल में लिखना, एक अलग तरह के घुमाव के साथ शब्दों का निर्माण करना आपकी लिखावट को बेहद आकर्षक बनाता है। आप खुला-खुला लिखती हैं जो आपके खुले दिल और खर्चीलेपन को दर्शाता है। आप लिखने में कंजूस होती हैं अतः आप बहुत सारी बातों को कुछ वाक्यों में ही लिखना पसंद करती हैं।
♣ वृश्चिक
छोटे आकार के अक्षरों का प्रयोग कर शब्दों को पास-पास लिखकर साफ और स्पष्ट वाक्यों का निर्माण करती हैं। छोटे अक्षर आपके आर्थिक समन्वयता को दर्शाते हैं एवं पास-पास लिखे शब्द आपकी अंतर्मुखी और स्पष्ट सोच का आईना हैं। अक्सर आपकी बिन्दु/ बिंदी गोल . न होकर 0 होती है।
♣ धनु
आपकी लिखावट बहुत ज्यादा साफ नहीं होती परंतु पढ़ने में आने वाली ऐसी लिखावट होती है जिसे देखकर लगे मानो काफी जल्दी में लिखा गया है। मध्यम आकार के अक्षरों का प्रयोग कर समझने में आसान शब्दावली का प्रयोग करती हैं। जल्दी-जल्दी में लिखना आपके दिमाग की तेज रफ्तार को बताता है। पूर्ण वाक्यों का निर्माण आपकी वाक् स्पष्टता को दर्शाता है।
♣ मकर
साफ बनावट और मध्य आकार वाले शब्दों का प्रयोग करती हैं जो कि शीघ्र ही कोई भी पढ़ और समझ सकता है। इससे स्पष्ट होता है कि आप बहुत जल्दी और अच्छे निर्णय लेने में सक्षम हैं। मध्य आकारों की शब्दावली का प्रयोग आपके अच्छे वित्त नियंत्रण को इंगित करता है। शब्दों में रूकावट किए बिना शब्दों और विचारों का अच्छा तालमेल बनाकर फूर्ति से लिखने में निपुण हेाती हैं जो कि आपकी कर्मनिष्ठता और संतुलित सोच का प्रतीक है।
♣ कुंभ
आपकी हैंडराइटिंग के छोटे अक्षरों/शब्द एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं। ऐसी हैंडराइटिंग देखने में काफी खूबसूरत होती है किंतु पढ़ने में जरा सी मुश्किल होती है। कभी-कभी आपको अपनी ही हैंडराइटिंग पढ़ने में भी दिक्कत होती है। आप अपने हैंडराइटिंग में कठिन शब्दावली का प्रयोग करती हैं जो आपके ज्ञान के ऊंचे स्तर को दर्शाता है। डबल . का प्रयोग आपके विचारों की परिपक्वता को दर्शाता है। आप पूरे पेज अपने विचारों एवं शब्दों से भर देती हैं जिससे पता चलता है कि आप लिखने की शौकीन हैं। राइटिंग में कटिंग और रूकावट कम होती है जिससे आपके भाव और कर्म में संतुलन बना रहता है।
♣ मीन
छोटे-छोटे गोल, घुमावदार मीडियम आकार के अक्षर/शब्दों का प्रयोग करती हैं। आपकी लिखावट एकदम एकसार बनी रहती है। खूब खुली- खुली लिखावट आपकी स्पष्टवादिता और शौकपूर्ण जीवन शैली की ओर इंगित करता है। आपको घूमने-फिरने एवं खाने-पीने का बहुत शौक होता है इसलिए लिखते समय कुछ विचार आ जाने के कारण आप किनारों में डिजाइन बनाना शुरू कर देती हैं।