आप और आपके‘विंटर वियर’
आप और आपके‘विंटर वियर’

आप और आपके‘विंटर वियर’  

तन्वी बंसल
व्यूस : 5522 | जनवरी 2015

आइए जानते हैं कि किस लग्न/राशि की महिला को किस तरह की कपड़े पहनना पसंद करती हैं

♣ मेष
मेष
उत्साही और जिंदादिल स्वभाव की महिला होने के कारण ब्राईट रंग के प्रायः रेड के सभी टोन्स आपको काफी आकर्षित करते हैं। कार्य-कुशल प्रवृत्ति वाली होने से ऐसे रंगों व स्टाईल के गरम कपड़े आपको खूब रिझाते हैं जिनमें आप काफी आरामदायक महसूस करें और ये आपके एक्टिव स्वभाव और क्रियाशीलता में बाधा न डालंे। आपको कपड़ांे से मैचिंग रंग में वजन में हल्के कार्डिगन पहनना काफी पसंद होता है। प्रायः आप शाॅल जैसी संभालने वाली गरम वस्तु सिर्फ पार्टियों तक ही सीमित रखती हैं।
♣ वृषभ
वृषभ
शुक्र प्रेरित स्वभाव और उत्तम क्वालिटी में रूचि आपको ऐसे गरम कपड़ों की तरफ आकर्षित करती है जो प्रायः अच्छे ब्रांड के, आरामदायक और साॅफ्ट वूल से बने हांे। रंगों में आपको हल्के रंग जैसे सफेद, हल्का गुलाबी और क्रीम कलर काफी लुभाते हैं। आपके गरम कपडों की एक खास बात यह भी है कि वे थोड़े भारी होते हैं। आपके पास संख्या में गरम कपड़े औरों के मुकाबले कम होते हैं किंतु आपकी खास सेलेक्शन और उत्तम क्वालिटी को साफ झलकाते हैं।
♣ मिथुन
मिथुन
तरह-तरह के गरम कपड़े खरीदना और उन्हें एक बड़ी सी आलमारी में सजाना एक मिथुन लग्न/राशि की स्त्री की पहचान है। आपको एक गरम कपड़े पर दूसरा या एक से ज्यादा पहनना काफी पसंद आता है जिसे हम मल्टीलेयरिंग भी कहते हैं। आपको प्रायः सभी वाइब्रेंट कलर पसंद आएंगे। मिलनसार और दोस्ताना स्वभाव होने के कारण आप अपने मित्रों की पसंद से भी काफी प्रभावित होती हैं। आपका फैशन स्टाईल नेचुरल होता है और आपको स्पोर्टी लुक वाले गरम कपड़े काफी लुभाते हैं। मफलर और स्कार्फ का भी स्टाईलिश इस्तेमाल कर पाती हैं।
♣ कर्क
कर्क
सौम्य व्यक्तित्व और भावुक स्वभाव होने से आप अपनी ही दुनिया में सिमटी रहना पसंद करती हैं और अपने लिए सीमाएं निर्धारित करती हैं जिसके कारण आप गरम हेड स्कार्फ और तरह-तरह के खूबसूरत शालों में खुद को सुरक्षित और सहज महसूस करती हैं। आपका स्टाईल है साॅफ्ट रंगों के टाईट फिटिंग वाले स्वेटर्स परंतु आप शाॅल से उसे पूरी तरह से ढंक लेती हैं। आपको भूरा, काला और गुलाबी रंग काफी पसंद है।
♣ सिंह
सिंह
अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और स्थिर विचारधारा के कारण आपका स्टाईल और पसंद गरम कपड़ों के मामले में भी कुछ बंधा सा लगता है यानि आप अपने लिए समय के साथ एक स्टाईल विकसित कर लेती हैं और फिर उसी ब्रांड व टाइप के कपड़े पहनती हंै। मुख्यतः आपको हल्के रंग और गुलाबी, वाइन, चैरी और ब्राउन रंग के ओवरकोट काफी पसंद आते हैं। आप थोड़ा फाॅर्मल लुक पसंद करती हैं जो आपकी प्रतिष्ठा को शोभा दे।
♣ कन्या
कन्या
आप एक ऐसी महिला हंै जिसे हर तरह के कपड़े खरीदने का बेहद शौक तो होता ही है किंतु जीवन के प्रति व्यावहारिक नजरिया होने से ज्यादा महंगे कपड़े नहीं खरीदतीं । इंद्रधनुष के प्रायः सारे ही रंग आपको पसंद होते हैं। आपको स्वेटर्स और कार्डिगन्स का बेहद शौक होता है। आप में ऐसी काबिलियत होती है कि कम पैसों में ही अच्छे से अच्छा एवं मनपसन्द कपड़ा खरीद लेती हैं। आपको पाॅकेट वाले चटकदार एवं रंग बिरंगे वूलन कपड़े अधिक लुभाते हैं।
♣ तुला
तुला
शौकीन मिजाजी और नई से नई चीज को ट्राई करना आपको बेहद पसंद है। फैशन को साथ लेकर ही गरम कपड़ों का चुनाव करती हैं। आप ब्रांडेड विंटर वियर ही खरीदती हैं। रंगांे में काला आपका सबसे प्रिय रंग है और आप समय के साथ बदलते फैशन के अनुसार ही अपने कोट, स्वेटर और कार्डिगन का स्टाईल चुनती हैं। जीन्स के ऊपर आप सफेद कमीज तथा उसके ऊपर से काला स्वेटर पहनना अधिक पसंद करती हैं। ग्रे, पिंक अथवा पैरट कलर की साड़ी पर आपके ऊपर सफेद कलर का कार्डिगन काफी अच्छा लगता है।
♣ वृश्चिक
वृश्चिक
आपको फिट स्वेटर पहनना पसंद होता है। खोजी स्वभाव और मेहनती व्यक्तित्व आपको फैशन और नये विंटर स्टाईल से दूर ही रखता है। आप सभी रंग जैसे रेड, ब्लैक, ब्राउन आदि पहनना बहुत पसंद करती हंै। आप जो भी पहन लें, सब आपके ऊपर अच्छा लगता है। स्वेटर और मैचिंग कपड़ों में आपका व्यक्तित्व ऐसा खिलता है कि लोग दूर से ही आपको पहचान लेते हैं।
♣ धनु
धनु
आप थोड़े साॅफिस्टिकेटेड ऊनी वस्त्र ही पहनना पसंद करेंगी जो अच्छी ब्रांड के होने के साथ-साथ डिसेंट और सोबर भी होंगे। इसीलिए आपको पेस्टल कलर्स काफी लुभाते हैं। फर वाली कैप और कोट आपके पसंदीदा कपड़ों में से होते हैं। डबल ब्रेस्टेड बुने हुए कार्डिगन आपके पसंदीदा वूलन परिधान हैं। खरीददारी करने में आप काफी चूज़ी हैं। आप तब तक स्वेटर तथा कार्डिगन देखती रहेंगी जब तक की कोई पीस दूर से ही एक नज़र में न भा जाए। आपको बस पसंद आना चाहिए, सस्ते- महंगे की आपको परवाह नहीं।
♣ मकर
मकर
वाक्पटुता और व्यावहारिक बुद्धि होेने के कारण आप वही पहनना पसंद करेंगी जैसा आपके व्यवसाय को सबसे ज्यादा सूट करे। आपके लिए गरम कपड़े का खास एवं संजीदा होना बहुत जरूरी है जैसे आप शाॅल पहनना कम पसंद करती हंै, ग्रे ब्लैक आप खूब पसंद करती हंै। सामान्यतः स्वेटर के ऊपर कोट पहनना आपको अच्छा लगता है। पार्टियों में खास-तौर पर आप ग्रे कलर के कार्डिगन साथ में मैचिंग सूट अथवा साड़ी एवं सैण्डल पहनकर जाना पसंद करती हैं।
♣ कुंभ
कुंभ
आपको हल्के से हल्का स्वेटर पहनना पसंद है क्योंकि आपको भारी कपड़ा जरा भी अच्छा नहीं लगता। ग्रे, ब्लैक या वायलेट रंग की हाई नेक स्वेटर या फाॅर्मल मफलर लेना आप ही का एक स्टाईल है। आप बुद्धिजीवी महिला होती हैं इसीलिए फैशन ट्रेंड पर खास समय नहीं लगा सकतीं। लेकिन अपने लिए आप जो भी पसंद करती हैं लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते।
♣ मीन
मीन
मछली के समान चंचल आपको हर तरह के गरम कपड़े खरीदना पसंद है। आप वाइब्रेंट कलर पसंद करती हैं। आप पर लाँग कोट काफी फबता है। आप जर्सी, जैकेट और अलग-अलग तरह के कपड़ों में नजर आती हैं। धुले हुए नीले परिधान में आप काफी जंचती हैं। आपको अलग-अलग तरह से मफलर को स्टाईल में बांधना बेहद पसंद होता है। हर बार एक नया अंदाज एक नया लुक रखती हंै। आप भी भिन्न रंगों की लेयरिंग पसंद करती हंै जैसे ब्लैक इनर के ऊपर मल्टीकलर्ड स्ट्राइप वाली साॅफ्ट वूलन वियर आपको विशेष प्रिय है।

उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपनी लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करती है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि का दर्शाती है।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.