वैसे तो हमें अपने प्रेम, अपनी भावनायें अपने प्रिय के सामने अभिव्यक्त करने के लिए किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। जीवन का हर दिन ‘वैलेंटाईन डे’ की तरह खास और प्यार से भरा होना चाहिये। लेकिन जैसे किसी पौधे को फलने-फूलने के लिए खाद और पानी देना होता है, वरना पौधे मुरझाने लगते हैं, ठीक उसी प्रकार रिश्तों को भी प्रेम रूपी पानी से सींचते रहना चाहिए। समय-समय पर अपने प्रेमी/पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करना जरूरी होता है और खासकर प्रेम पर्व वैलेन्टाइन डे पर।
प्रेम का इजहार करने में तोहफे की भी अहम भूमिका होती है। इसे भावनाओं को सामने रखने का एक बहुमूल्य तरीका कहा जा सकता है। प्रेम हृदय की एक ऐसी अनुभूति है जो हमें ईश्वर की ओर से उपहार स्वरूप प्राप्त होती है। इस आलेख के माध्यम से हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि अपनी राशि के अनुसार आप किस तरह मनाना चाहेंगे अपना यह प्रेम पर्व ‘वैलेंटाईन डे’। मेष राशि आपको जोश, उत्साह और साहस से भरी क्रियाएं अधिक प्रिय होती हैं। तोहफे के रूप में आप अपने साथी के साथ किसी रोमांचक जगह पर घूमने के लिए जाना चाहेंगी।
तोहफे में गैजेट्स, स्टाइलिश कपड़े, हाथ में पहनने वाली स्टाइलिश घड़ी, इस प्रकार के तोहफे आपको जरूर पसंद आएंगे। लाल रंग आपको अति प्रिय है। हर वैलेंटाईन डे को कुछ अलग हट कर मनाना चाहेंगी, आप डिनर की जगह लंच पर जाना बेहद पसंद करेंगी। वृषभ राशि आप जैसी महिला अपने जीवनसाथी या प्रेमी को हर परिस्थिति में सहारा देती हैं और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करती हैं।
आपको डिनर डेट ही लुभाती है। इसलिए आप परफेक्ट डेट पर अपने पार्टनर के साथ किसी महंगे होटल में डिनर के लिए जाना पसंद करेंगी। आप महंगी और मार्केट में फैशन सेंस को दर्शाने वाली चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। तोहफे में विशेष कर महंगे आभूषण, ब्रांडेड कपड़े पसंद आते हैं। मिथुन राशि आपको ध्यान में रखकर कुछ भी किया जाए तो आपको जरूर पसंद आता है।
जहां तक गिफ्ट की बात है तो एक संुदर आभूषण भले ही अधिक महंगा ना हो आप अपने मेल पार्टनर से पाकर अत्यंत प्रसन्न होती हंै। साथ में मधुर समय बिताने के साथ-साथ एक अच्छी और मजेदार फिल्म देखने जाना आपका वैलेंटाईन डे प्रोग्राम हो सकता है। मूवी देखने के बाद डिनर पर खूब सारी बातें हो जायें तो आपका मन संतुष्ट हो जाता है। कर्क राशि आपके लिए सब कुछ बेहद रोमांटिक होना चाहिए।
आपके लिए महंगे से महंगा गिफ्ट भी उतनी खुशी नहीं देता जितना किसी का प्यार। आपको हैंडमेड तोहफा या कार्ड बहुत पसंद आता है। इसके अतिरिक्त ब्यूटी एवं घर की सजावट से जुड़े तोहफे आपका दिल जीत लेते हैं। आप वैलेंटाईन डे पर कोई बड़ी पार्टी पसंद नहीं करेंगी और अपनी शाम घर या किसी खास रेस्टोरेंट में रोमांटिक गानों के बीच अपने पार्टनर के साथ बिताना पसंद करंेगी। सिंह राशि जब प्यार और साथी को खुश करने की बात हो तो आपसे ज्यादा रोमांटिक कोई नहीं हो सकता।
साथी का आपको महंगा तोहफा देना आपके वैलेंटाईन डे को खास बना सकता है। आप अपने प्रेमी के लिए अपने बजट के हिसाब से कुछ महंगा बहुमूल्य तोहफा जरूर ले जायेंगी क्योंकि आप अपने पार्टनर को कुछ देकर ज्यादा प्रसन्न होती हैं। एक अच्छे फाईन डायनिंग रेस्टोरेंट में रोमान्टिक टाईम स्पेंड करना आपको खुषी देगा। कन्या राशि तोहफे लेकर प्यार को उसमें तोलना आपको पसंद नहीं है।
किसी का प्यार ही आपके लिए काफी है। लेकिन अगर फिर भी आपके लिए कोई गिफ्ट लेना हो तो एंटिक आभूषण आपके दिल को लुभाने का काम कर सकते हैं। किसी एकांतप्रिय स्थान पर भ्रमण या डेट पर जाने का प्लान भी आपको आंतरिक खुशी देगा। आपको वास्तविक प्यार अधिक प्रभावित करता है और दिखावे से आप कोसों दूर भागती हैं। तुला राशि आप अपने वैलेंटाईन डे पर अपने साथ अपने पार्टनर का खासा ध्यान रखेंगी। आपको एक परफेक्ट गिफ्ट ही पसंद आता है
जो प्रेम और बजट दोनों में अच्छा ताल-मेल बिठाए। आपका वैलेंटाईन डे पर कोई स्टाइलिश वस्तु भेंट स्वरूप मिले तो आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। जैसे- ट्रेंडी पर्स, परफ्यूम, कोई गैजेट इत्यादि। इसके साथ ही आप चाहती हैं कि आपका साथी आपको हर रोज प्यार का अहसास कराए। वृश्चिक राशि आपको प्यार से भेंट की गई कोई भी चीज यकीनन पसंद आती है लेकिन फिर भी आपको अपने लिए किसी विशेष तोहफे का इंतजार हो तो आप किसी बेहतरीन रेस्तरां में कैंडल लाईट डिनर के लिए जा सकती हैं या फिर एक खूशबूदार परफ्यूम भी आपको खुश कर देगा।
एक प्यारा सा आभूषण जैसे कि अंगूठी या ब्रेसलेट आपके वैलेंटाईन डे को खास बना सकता है। हर बार आप कोई नई स्पेशल जगह और खाना ट्राई करने की इच्छा रखती है। धनु राशि आप अपने रोमांच एवं हर पल खुष रहने वाले व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। किंतु जब बात वैलेंटाईन डे की है तो आप अपने प्रेमी की प्लानिंग की खूब सराहना करती हैं।
आपका प्रेमी जबर्दस्त प्लानिंग से आपके लिए एक अच्छा सा दिन प्लान करे, आपसे मिलकर आपको फूल भेंट करे, एक रेस्त्रां में स्वादिष्ट खाना खिलाएं और आखिर में एक तोहफा देना न भूलें, यही आपका परफेक्ट डेट है। मकर राशि अपने वैलेंटाईन डे को कुछ स्पेशल बनाना हो तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। तोहफे लेकर प्यार को उसमें तोलना आपको पसंद नहीं है, अपने साथी का प्यार ही आपके लिए काफी है।
लेकिन अगर फिर भी आपके लिए कोई गिफ्ट लेना हो तो सिल्वर के आभूषण आपके दिल को लुभाने का काम कर सकते हैं। आप बजट के अनुसार ही अपना रेस्टाॅरेन्ट और वैलेंटाईन डे प्लान का चुनाव करती हैं। कुंभ राशि आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर आपके लिए दुनिया की सबसे खास चीज लेकर आए। हालांकि यह मुमकिन नहीं है, फिर भी आपको खुश करने की एक नायाब तरकीब बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले आपके लिए एक रोमांटिक शाम प्लान की जाए जिसके पल-पल को आपका साथी प्यार से भर दे। उसके बाद तोहफे में कोई फैशनेबल वस्तु भेंट करें, शायद कुछ ऐसा जिस पर आपकी एक लंबे समय से नजर थी लेकिन आप ले नहीं पाईं। मीन राशि आप लोगों को यदि कोई प्रपोज करना चाहे तो वह आपके लिए कुछ ऐसा गिफ्ट लाए जो आपके काम आए, जिसे आप यादगार बना सके और जिसे कभी भी आप इस्तेमाल करें तो गिफ्ट देने वाले को याद करना न भूलें।
वैलेंटाईन डे पर आपके साथी को आपके लिए रोमांटिक म्यूजिक, कैंडल लाइट डिनर का इंतजाम करना होगा। ये जगह यदि किसी नदी, झील या पूल साइड हो तो इस शाम में चार चांद लग जाएंगे। उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपने लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार पढ़ें। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें। लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करता है
जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि को दर्शाती है। उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपने लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार पढ़ें। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें। लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है
आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करता है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि को दर्शाती है।