आप और आपका शाॅपिंग स्टाइल
आप और आपका शाॅपिंग स्टाइल

आप और आपका शाॅपिंग स्टाइल  

तन्वी बंसल
व्यूस : 5614 | नवेम्बर 2014

आईए जानें कि राशि/लग्न द्वारा आप कैसी चीजें पसंद करती हैं

♣ मेष
mesh
आपको नई-नई चीजें ट्राइ करना बेहद पसंद होता है। ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण आप प्रतियोगी स्वभाव की महिला हैं जिन्हें अपने दोस्त, मित्र और रिश्तेदारों से ज्यादा बढ़िया और मार्केट में चलने वाली हर लेटेस्ट चीज पाने की चाह रहती है। आपके जल्दबाजी के स्वभाव के कारण आप शाॅपिंग भी फटाफट करना पसंद करती हैं और एक बार में कई चीजें खरीद लेती हैं। डिस्काउंट मांगने से भी पीछे नहीं हटतीं। आप पहली ही नजर में अच्छी और स्टाइलिश वस्तु का चुनाव करने में सक्षम होती हैं।
♣ वृषभ
virshabh
शुक्र प्रधान होने के कारण आप ग्लैमर की तरफ आकर्षित होती हैं और शाॅपिंग की शौकीन होती हैं। मैग्जीन और इंटरनेट पर कपड़े और सामानों के लेटेस्ट स्टाइल ढूंढ़ती हैं और कुछ अलग हटके उत्तम क्वालिटी की वस्तु वाजिब दाम में खरीदना पसंद करती हैं। आप एक ऐसी ग्राहक की श्रेणी में आती हंै जो सेल लगने का इंतजार करके अच्छी से अच्छी ब्रांड का सामान लेना पसंद करेंगी, इसका कारण आपका सहज और प्रैक्टिकल स्वभाव है।
♣ मिथुन
mithun
स्वभाव से खुशमिजाज और घूमने फिरने की शौकीन आप ऐसी स्त्री हैं जिसे दोस्तों के साथ बाजार जाने का बड़ा शौक होता है। सामान लेते समय ज्यादा मीन-मेख नहीं निकालतीं और दोस्तों और प्रियजनों की राय भी लेती हैं। बुद्धिमत्ता के कारण आपकी बारगेनिंग पावर अच्छी होती है और आप अधिकतर मैच करके जोड़े में सामान लेना अधिक पसंद करती हैं। कई बार आप किसी व्यक्ति विशेष के पसंदानुसार भी शाॅपिंग करती हैं।
♣ कर्क
kark
भावुक स्वभाव और अपनी चीजों से बेहद लगाव कर्क महिला की पहचान है। यूं तो आप शाॅपिंग और खर्चा कम ही करती हैं किंतु हठी स्वभाव होने के कारण यदि मूड बन जाय और कोई चीज बेहद लुभा जाय तो उसे खरीदने से पीछे नहीं हटतीं क्योंकि आप उस वस्तु से जुड़ाव सा महसूस करने लगती हैं। आप अपने साथ-साथ अपने प्रियजनों के लिए भी सोच समझकर उनकी पसंदानुसार तोहफे खरीदती हैं।
♣ सिंह
sigh
शाॅपिंग में आपका राॅयल टेस्ट होता है अर्थात आप किसी भी वस्तु को खरीदते समय अपने ओहदे, रूतबे और मर्यादा का बेहद खयाल रखती हैं। आपकी च्वाइस काफी सेलेक्टेड होने के कारण आप खरीददारी भी कुछ कम करती हैं। सुपीरियर क्वालिटी की चीज ही आपको लुभाती है जो आपको ‘क्लास अपार्ट’ दिखा सके। आप डिस्काउन्ट और तोल-मोल पर कम ध्यान देती हैं। आपकी पसंद एक्सक्लुसिव होने के कारण आपको एक बार में एक दो चीजों से ज्यादा पूरे बाजार में कुछ खास पसंद नहीं आता।
♣ कन्या
kanya
आप खर्चीली श्रेणी की स्त्रियों में आती हैं जो अपने साथ-साथ अपने प्रियजनों के लिए भी खूब शाॅपिंग करती हैं। आप वस्तु को बारीकी से परखती हैं और सही मायने में शाॅपिंग की बेहद शौकीन होती हैं। कहीं सेल लगी हो तो आपका बिना जाए रूक पाना बेहद मुश्किल होता है। आपके बारे में एक खास बात यह है कि कभी तो आप बिना सोचे समझे यूं ही चीज खरीद लेती हैं तो कभी किसी चीज के चुनाव में चार पांच दुकानें देखे बिना खुश नहीं होतीं।
♣ तुला
tula
आप खुले दिल की, दोनों हाथों से बेहद खर्च करने वाली स्त्री हैं और अधिक मात्रा में शाॅपिंग करती हैं। शुक्र की प्रधानता आपको खूबसूरत और सौंदर्यपूर्ण वस्तुओं की तरफ एक विशेष रूझान प्रदान करती है। आप अधिकतर ब्रान्डेड और डिजाइनर वियर सामान ही खरीदती हैं और आपको दूसरों का लाया हुआ सामान कम ही पसंद आता है। आप अधिकतर माॅल्स और बड़े बाजारों से ही शाॅपिंग करती हैं।
♣ वृश्चिक
vishchik
प्रतियोगी प्रवृत्ति और अपने कार्य के प्रति जुनून होने के कारण आपमें एक अलग प्रकार की बुद्धि और खोजी व जिज्ञासु स्वभाव होता है जिसके कारण आप कोई वस्तु खरीदने से पहले सभी रिटेल आउटलेट और इन्टरनेट की छानबीन करने के बाद ही अपना फैसला लेती हैं। आप एक ऐसी स्मार्ट बायर हैं जो ठोक बजा कर गारंटी के साथ वस्तु के गुण दोष परखकर ही खरीदारी करती हैं। ध्यानपूर्णता और अक्लमंदी के कारण यद्यपि आप खरीदारी में जरूरत से ज्यादा वक्त लगाती हैं फिर भी आपकी की गई खरीदारी और शाॅपिंग स्किल्स से सभी प्रभावित रहते हैं।
♣ धनु
dhanu
आपका स्वाभिमानी व्यक्तित्व होता है और आप प्लानिंग के साथ ही शाॅपिंग करती हैं। आपका एक विशेष गुण यह है कि आप सही समय पर सही वस्तु खरीदने में सक्षम होती हैं। आपको यह अच्छा अंदाजा रहता है कि आपको कौन सी वस्तु किस दुकान से खरीदनी चाहिए। वस्तुओं में गोल्ड खरीदने का अत्यधिक शौक होता है। आपकी बारगेनिंग पावर अच्छी होती है और मेष राशि की महिला की तरह आप भी अपनी पसंदीदा वस्तु को पहली ही नजर में परख लेती हैं।
♣ मकर
makar
आप एक प्रैक्टिकल और जागरूक ग्राहक हैं। आपकी निगोशिएटिंग पाॅवर और बिजनेस स्किल्स सबसे अच्छी होती है। आप बुद्धिमत्ता से वस्तुओं का चुनाव करते हुए अपने भले-बुरे का पूर्ण ध्यान रखती हैं। फोकस्ड ग्राहक होने के कारण आप जितनी जरूरत हो उतनी ही सामान खरीदती हैं। सामान्यतः शाॅपिंग करना आपको टाइम वेस्टेज लगता है पर कई बार अपनी पसंदीदा वस्तु को ढूंढने में काफी वक्त लगा देती हैं।
♣ कुंभ
kumbh
आप दूसरों से जल्दी प्रभावित हो जाती हंै और अपने पहनावे का खास ख्याल रखती हैं। आप कुशल और दक्ष ग्राहक हैं जिसकी कई दुकानदारों से जान पहचान बनी होती है क्योंकि आप जाने पहचाने दुकान से खरीदारी करना अधिक पसंद करती हैं। शौकीनमिजाजी के कारण आप कई बार काफी सामान खरीद लेती हैं इसलिए क्वालिटी से ध्यान भटक जाने की संभावना बनी रहती है।
♣ मीन
meen
अधिकतर मीन महिलाएं चंचल होती हैं और आवेश में आकर शाॅपिंग करती हैं। आपको खरीदारी करना और दूसरों को गिफ्ट करना भी बेहद पसंद होता है। मनचाही चीज जल्दी ही आपकी आंखों में समा जाती है किंतु आप खरीदने से पहले उसकी अच्छी जांच कर लेती हैं। वैसे आप काफी सेलेक्टिव होती हैं और उत्तम और अनोखी एग्जीबिशन से खरीदी चीजें इकट्ठा करना आपको बेहद पसंद होता है। आप विंडो शाॅपिंग का भी खासा शौक रखती हैं।

उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपनी लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करती है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि का दर्शाती है।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.