आप और आपके फुटवियर
आप और आपके फुटवियर

आप और आपके फुटवियर  

तन्वी बंसल
व्यूस : 5419 | सितम्बर 2014

हम सभी महिलाओं को बचपन से ही अच्छे रंग और तरह-तरह के डिजाईन वाली फुटवियर पसंद आती है। फिर उम्र बढ़ने के साथ यह पसंद और भी गहरी होती जाती है। कोई ऊंची हील पहनना पसंद करती हैं तो कुछ फ्लैट में ही आराम अनुभव करती हैं।

किसी को तरह-तरह के रंग पसंद हैं तो कोई बेसिक कलर्स तक ही सीमित रहती हैं। आइए जानें ज्योतिष के आइने से -

♣ मेष
मेष
ऊर्जावान और स्फूर्तिपूर्ण स्वभाव, आपको उत्साही और आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्तित्व प्रदान करता है। आप खतरों से भरे नए-नए कार्य करने में रुचि रखती हैं किंतु धैर्य में कुछ कमी होती है जिसके कारण आपको ब्राईट कलर (लाल, भूरा) के नए-नए डिजाइन वाले फुटवियर अधिक पसंद आते हैं। आप ऐसे फुटवियर पसंद करती हैं जिनमें थोड़ी हील हो किंतु वह आपको आरामदायक हों ताकि आपकी तेज चाल में कमी न आने पाए।
♣ वृषभ
वृषभ
आप सहनशील, भरोसेमंद, प्रेम कला में निपुण ऐसी महिला हैं जिसे उत्तम गुणवत्ता की ब्रांडेड वस्तुएं इस्तेमाल करना अच्छा लगता है जिसके कारण आपको फुटवियर का बहुत शौक होता है और नए-नए प्रकार के मैचिंग फुटवियर पहनती हैं। आपको अच्छी फुटवियर ही लेना पसंद है बेशक उसके लिए अच्छे सेल का इंतजार करना पड़े। आप रंग-बिरंगे स्टाईलिश और पतली हील्स वाले फुटवियर पहनेंगी।

Get Detailed Kundli Predictions with Brihat Kundli Phal


♣ मिथुन
मिथुन
आपकी वाक्पटुता आपका प्रधान गुण है जिसके कारण आप बहुमुखी प्रतिभा संपन्न, खुशमिजाज और कार्य कुशल महिला होती हैं। जहां बात फैशन और फुटवियर की हो तो आपका यह स्वभाव आपको प्रैक्टिकल की बजाए ट्रेन्डी डिजाइन की तरफ आकर्षित करता है जो आपकी दूसरों से अलग दिखने की चाह को झलकाता है। प्रायः हरे रंग की तरफ आपका कुछ अधिक झुकाव होता है अन्यथा रंग-बिरंगे तरह-तरह के डिजाईन के फुटवियर पहनेंगी।
♣ कर्क
कर्क
आप संवेदनशील, भावुक और सहानुभूतिपूर्ण स्वभाव वाली तथा अपनी वस्तुओं और लोगों से अंतरंग रूप से जुड़ी होती हैं जिस कारण आप अपनी चीजों को आसानी से नहीं बदल पातीं और इन मामलों में अधिक परिवर्तन नहीं चाहतीं। आप समाज से जुड़ी और प्रगतिशील महिला होने के कारण समय और परिस्थिति के अनुकूल फुटवियर पहनना पसंद करती हैं और उन्हें लंबे समय तक पहनती हैं। कम ऊंची हील, आकर्षक, साॅबर डिजाइन वाली, काले व साॅबर रंग की फुटवियर पहनना पसंद करेंगी।
♣ सिंह
सिंह
आप आकर्षण का केंद्र बने रहना चाहती हैं। आप आकर्षक दिखने की चाह में ऐसी फुटवियर पहनना चाहंेगी जिससे आपका प्रभावशाली व राॅयल लुक आए लेकिन आप ऐसा फैशन पसंद नहीं करतीं जिसमें आपकी राॅयल इमेज को धक्का लगे। इसलिए आप फैशनेबल फुटवियर तो पहनेंगी लेकिन बहुत सोच समझकर चुनाव करेंगी। अधिकतर आपकी फुटवियर देखकर ऐसा इम्प्रेशन मिलेगा कि यह किसी प्रतिष्ठित वर्ग की महिला की फुटवियर है। अधिकतर लियो महिलाएं सुनहरी, सुंदर, सहज रंग व फैशन की सामान्य ऊंची हील वाली फुटवियर पहनना पसंद करती हैं।
♣ कन्या
कन्या
आप सदा युवा दिखने वाली, मेहनती, व्यावहारिक तथा प्रबंधन कुशल व वाक्पटु स्त्री हैं। आप प्रतिस्पर्धात्मक योग्यताओं से युक्त हैं इसलिए आपको स्पोर्टी, कम्फर्टेबल, फैशनेबल परंतु व्यावहारिकता की दृष्टि से बेहतर लगने वाले फुटवियर, बिना हील की और हील होने की स्थिति में चैड़ी हील वाली फुटवियर पसंद आती हैं जिन्हें आप तरह-2 के रंगों में इस्तेमाल करती हैं।
♣ तुला
तुला
आप सबसे अधिक रोमांटिक व खूबसूरत मुस्कान बिखेरने वाली, संतुलित मस्तिष्क वाली, सुलझी हुई महिला हैं। अतः आपका फैशन के प्रति रूझान काबिले तारीफ होता है। आपकी फुटवियर सबसे अधिक खूबसूरत और आकर्षक होती है। आप महंगी, डिजाइनर फुटवियर पहनती हैं और नए प्रकार के फुटवियर पहनकर दूसरों को अचंभित करती हैं। आपको नीला, बैंगनी, मजैन्टा रंग व हाई हील अधिक पसंद होती है। आपको लेसेज वाले व फूलों वाले डिजाइन विशेष भाते हैं।

अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं बृहत कुंडली रिपोर्ट में


♣ वृश्चिक
वृश्चिक
आप सर्वाधिक आकर्षक, रहस्यमयी, गुणी व पैशनेट महिला हैं। आपको सभी को आकर्षित करने की प्रबल इच्छा होती है। आपको लाल, काला, सिल्वर, सफेद रंग व ऊंची हील वाले, लेदर डिजाइन या एनिमल प्रिंट वाले फुटवियर पसंद आते हैं। सामान्य ऊंची हील बूट पसंद आते हैं। आप ऐसे फुटवियर व फैशन का इस्तेमाल करना चाहेंगी जिससे अन्य महिलाएं ईष्र्या से जल -भुन जाएं।
♣ धनु
धनु
आप प्रसन्न, आशावादी व स्वतंत्रताप्रिय होती हैं परंतु आप सबसे ईमानदार व मेहनती हैं। लोग आपकी ओर आपके बिना प्रयास के ही आकृष्ट हो जाते हैं। आपको ऐसी फुटवियर पसंद होती हैं जो आपके साहसी, स्पोर्टी व स्फूर्तिवान तथा उमंगों और तरंगों से भरे मन व स्वभाव के अनुकूल हो इसलिए ट्रेंडी, फैशनेबल के साथ-साथ कम्फर्टेबल चैड़ी फुटवियर आपको अधिक पसंद आती है। आप हील व फैशन वाली फुटवियर पसंद करेंगी। रिबाॅक व नाइकी जैसी ब्राँड के उम्दा फुटवियर अधिक पसंद करेंगी तथा हर रंग आपके लिए बेहतर है।
♣ मकर
मकर
आप प्रैक्टिकल, बिजनेस ओरिएंटेड, महत्वाकांक्षी महिला हैं। आपका सेन्स आॅफ ह्यूमर विशेष अच्छा होता है। आपको समय और परिस्थिति के अनुसार फुटवियर पहनना पसंद है लेकिन आप बार-बार अपनी चीजें बदलती रहती हैं। आपको काले और सफेद रंग अति लुभाते हैं जिनकी डिजाइन, आकार, हील व लुक आपकी जरूरत के अनुसार बदलता रहता है।

जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें !


♣ कुंभ
कुंभ
आप सृजनशील, चुस्त, स्वतंत्रताप्रिय व वफादार मित्र होती हैं। समाज में विशेष सम्मानित होती हैं तथा वक्त के अनुसार ढल जाती हैं। आपका फैशन या फैन्सी फुटवियर की ओर रूझान कम होता है किंतु क्लासी फुटवियर पहनना पसंद करती हैं इसलिए सादे, सिम्पल और शालीन, काले, ग्रे, सफेद, कम्फर्टेबल फुटवियर पहनना पसंद करेंगी। हील व ट्रेंडी डिजाइन आपको कम लुभाते हैं। आपको एड़ी पर डोरी या स्ट्रीप से बंधने वाली फुटवियर अधिक पसंद आती हैं।
♣ मीन
मीन
आप शांत, दयालु, संवेदनशील व सहानुभूति वाले स्वभाव की महिला हैं। डिजाइन में बारीकी से चुनाव करना पसंद है क्योंकि आप हर बार अपनी पसंद के लुक में एक नयापन लाना चाहती हैं। आपको तरह-तरह के रंग-बिरंगे सभी स्टाइल वाले डिजाइन के ट्रेंडी व कम्फर्टेबल फुटवियर अच्छे लगते हैं। घर में आपको नंगे पैर घूमना भी पसंद होता है। आपको सुपरसाॅफ्ट, ट्रेंडी और ब्राइट रंगों में कम्फर्टेबल फुटवियर खूब भाती हैं।

उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपनी लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करती है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि का दर्शाती है।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.