कोई भी जातक जब किसी मुकदमे में फंसता है तो न केवल उसके धन की क्षति होती है अपितु समय का भी व्यर्थ ही दुरूपयोग होता है। वह जातक मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से दुख काटता है। अपने व्यवसाय या नौकरी में भी समय न देने की वजह से नुकसान उठाता है। पारिवारिक व सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी पूर्ण नहीं कर पाता व दिन पर दिन इन्हीं उलझनों में फंसता चला जाता है और अपने जीवन को कठिनाइयों से परिपूर्ण मानने लगता है।
कई बार देखा गया है कि जातक झूठे मुकदमों के चलते इतना परेशान हो जाता है कि अपनी जीवन लीला तक भी समाप्त कर लेता है। भगवान ऐसी परिस्थितियां किसी के साथ भी न बनायें। परंतु यह जीवन है। इसमें जातक जाने अनजाने अपने कर्मों के अनुरूप इन परिस्थ्तिियों में फंस जाता है। अगर आप भी इन्हीं परिस्थितियों में फंस गये हैं तो आप इन परिस्थितियों से निकलने के लिए क्या करें?
- ज्योतिष शास्त्र के द्वारा जानें कि आप मुकदमों में कैसे फंस गये।
- जब किसी जातक की कुंडली में मंगल व राहु की युति व कोई संबंध पाया जाता है तो जातक मुकदमों में फंसता है।
- किसी भी तरह के मुकदमे में फंसने पर आप क्या करें?
- सुबह स्नान व नित्यकर्म करने के उपरांत सूर्योदय के समय तांबे के बर्तन में जल व रोली मिला कर सूर्य को अघ्र्य दें तथा 9 बार ऊँ आदित्य नमः का जप करें व उस जल का तिलक माथे पर लगावें। इस क्रिया के उपरांत वहीं आसन पर बैठ हनुमान जी का ध्यान लगाकर तीन माला जप इस श्लोक का करें: दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हारे तेते। लगातार 27 दिन तक यह प्रक्रिया करें अवश्य ही आपको मुकदमे से छुटकारा मिलेगा।
-नौकरी में किसी तरह के झूठे इल्जाम लगने पर आप मुकदमे में फंस गये हांे तो क्या करें? मंगलवार की सायं को हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ावें व तुलसी के पत्तों की माला हनुमानजी के गले में डालें (केवल पुरुष जातक)। स्त्रियां माला को चरणों पर अर्पित करें।
एक माला जप इस मंत्र का करें: ऊँ नमो भगवते रामदूतय मन ही मन मुकदमे से छुटकारा पाने की कामना करें। इस प्रक्रिया को 11 मंगलवार को करें अवश्य ही आप झूठे मुकदमे से छुटकारा पायेंगे।
- आप दोषी नहीं हैं किंतु आपको सजा या जेल हो गई है तो ऐसी परिस्थिति में आप क्या करें? उत्तर दिशा की ओर मुख कर बैठें व प्रतिदिन 9 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और भगवान हनुमान जी से मन ही मन अपने ऊपर आये कष्ट के निवारण की कामना करें, अवश्य ही आपके कष्टों का निवारण होगा। प्याज, मांस, मदिरा का प्रयोग न करें।
- परिवार में व भाइयों में जमीन-जायदाद व कारोबार में बंटवारे के विवाद में मुकदमे में आप फंस गये हैं तो आप क्या करें? लगातार 9 मंगलवार हनुमान जी के मंदिर जा कर बजरंगबाण का पाठ करें। पाठ उपरांत हलवा पूरी का प्रसाद गरीबों के बच्चों में बांटें। फैसला शीघ्र होगा और मुकदमे से भी छुटकारा मिलेगा।