टैरो डेक में जब इस कार्ड का प्राकट्य होता है तो इसका अर्थ है ‘‘फर्टीलिटी’’ लेकिन यह एक शाब्दिक अर्थ है वास्तव में इसका अर्थ सृजनता से है। यह कार्ड पुरूष या महिला किसी के लिए भी प्रकट हो सकता है। इसका मतलब है किसी की कोई छिपी हुई प्रतिभा के विकास होने का समय आ गया है और घर में सब प्रकार से सब कुछ ठीक होने वाला है। कार्ड धारक एक ऐसा व्यक्ति है जो अपनी प्रतिभा व हुनर से अपने अंदर के प्यार, ममता व देखभाल से सारे घर में खुशियां भर सकता है।
इस कार्ड के निकलने का अर्थ है घर में किसी भी प्रकार से खुशी का आगमन चाहे घर में किसी बच्चे के जन्म के आगमन की खुशी हो या किसी की शादी की खबर से मिली खुशी हो या फिर आपको किसी नये काम करने की योजना में मिली सफलता की खबर आने वाली हो अर्थात् सभी अड़चनों की समाप्ति। मान लीजिए किसी की छिपी प्रतिभा है
ड्राइंग व पेन्टिंग जिसका उसको बहुत शौक है पर अभी तक उसको अपनी इस प्रतिभा को बाहर कहीं दिखाने का मौका ही नहीं मिला। अचानक उसको इससे संबंधित होने वाली प्रतियोगिता का पता चला और उसने अप्लाई कर दिया और अब उसमें भाग लेने पर उसको विजेयता होने का समाचार मिला हो और उसको इस खुशी की खबर से जो प्रसन्नता हासिल हुई उससे उसके घर का सारा वातावरण खिल उठा। किसी के दिल में दबी हुई इच्छा काफी समय से हो एक ज्योतिषी बनने की परंतु उसे अवसर नहीं मिल पाया। यदा-कदा उसकी सदैव कोशिश रही कि कोई उसको सही दिशा में गाइड कर सके परंतु उसे कोई पूर्ण रूप से, ठीक प्रकार से गाइड करने वाला नहीं मिल सका। अचानक उसे किसी संस्था के बारे में पता चला जो ज्योतिष की कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित करती है,
उसने बिना वक्त गंवाये तुरंत फोन कर पता मालूम किया व एडमिशन ले लिया। आज वह एक प्रख्यात ज्योतिषी है जिससे उसका मन अति हर्षित है कि उसकी प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। उसकी बहुत समय से प्रतीक्षारत इच्छा पूर्ण हुई। उसको यह भी संतोष होता है कि उससे दूसरों का भी भला हो रहा है, इससे उसके घर का वातावरण भी हर्षपूर्ण रहता है। कोई स्त्री अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान है, पति की भी आय अधिक नहीं है।
उसको समझ में नहीं आता कि क्या करें। ऐसे में वह स्त्री किसी टैरो रीडर के पास जाती है और टैरो रीडिंग करवाती है और उसका कार्ड निकलता है ‘‘दी एम्प्रेस’ तो इसका अर्थ है उसकी कोई छिपी प्रतिभा विकसित होने का समय आ गया है जिससे उसका निजी व पारिवारिक जीवन प्रभावित हो सकता है और वातावरण अधिक खुशमय हो सकता है। यह एक दैवी संयोग है। यह सब कुछ ईश्वर द्वारा प्रेरित होता है क्योंकि ज्योतिष जो कुछ बताता है वह सब कुछ होना पहले से ही निश्चित होता है। बस हमें मालूम नहीं होता कि कब क्या घटना घटने वाली है।
ज्योतिष सिर्फ हमें आने वाले समय में अच्छी या बुरी होने वाली घटनाओं व परिस्थितियों से अवगत कराता है जिससे समय रहते हुए हम यथोचित उपाय कर सकते हैं। टैरो रीडिंग भी ज्योतिष शास्त्र की एक महत्वपूर्ण शाखा है जिससे प्रकट होने वाले कार्ड हमें बताते हैं कि निकट भविष्य में हमारे साथ क्या-क्या अच्छा या क्या-क्या बुरा या अशुभ होने वाला है।