टैरो डैक में ‘दी लवर्स’ कार्ड 6 नंबर का कार्ड है। इस कार्ड का प्रकटन यह बताता है कि हमारे जीवन में भाग्य का बहुत बड़ा रोल है। जिस रास्ते पर प्रश्नकत्र्ता खड़ा है वह वहां भाग्यवश आ गया है। वह इस मार्ग को छोड़कर वापस भी जा सकता है और आगे भी बढ़ सकता है। उसके पास चुनाव करने का अधिकार है कि वह किधर जाना चाहता है।
एक रास्ते पर जाने पर दूसरा रास्ता छोड़ना पड़ेगा। जैसे - एक व्यक्ति किसी कंपनी में किसी अच्छी जाॅब पर है और वह किसी काम से बाहर जाता है। वहां उसकी मुलाकात किसी ऐसे संभ्रांत व्यक्ति से हो जाती है जो किसी अन्य कंपनी का डायरेक्टर है और वह उससे प्रभावित होकर उसको जाॅब आॅफर करता है जो उसकी पहली जाॅब से कहीं बेहतर है। अब वह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि वह क्या करे, वह कौन सा रास्ता चुने। अब दोनों रास्ते उसके सामने हैं।
अगर इस नयी आॅफर को ठुकराता है तो ऐसा लगेगा जैसे कुछ सेकेंड्स की देरी होने पर ट्रेन मिस हो गयी है, फिर पता नहीं कब मिलेगी। अगर वह पुरानी जाॅब छोड़ता है तो उसे लगता है कि लगा हुआ काम कैसे छोड़ दें। इस स्थिति में टैरो रीडर उसके लिये दो कार्ड निकालता है। नयी व पुरानी जाॅब के लिये जो पाॅजीटिव उत्तर होता है टैरो रीडर उसको वही काम करने के लिए कहता है। ‘दी लवर्स’ कार्ड शुक्र का कार्ड है जो सुख, ऐश्वर्य, खुशी का प्रतीक है। यह कार्ड दो लवर्स की लव स्टोरी भी बताता है जो आपस में अचानक मिलते हैं मुलाकातें होती हैं
साथ रहना चाहते हैं पर बात शादी तक नहीं पहुंच पाती है। यह कार्ड उन पति-पत्नी के रिश्तों को भी बताता है जिनमें आपस में विवाद रहता है लेकिन एक दूसरे के प्रति समर्पित भी रहते हैं परंतु विचारों की भिन्नता के कारण साथ नहीं रह सकते हैं। एक-दूसरे से प्यार के रिश्ते में बंधे होने के बावजूद दोनों का साथ रहना संभव नहीं होता। यह कार्ड उन रिश्तों की सत्यता का भी बखान करते हैं जो जन्मजात हैं। माता-पिता अपने बच्चों को बहुत चाहते हैं, प्यार करते हैं
पर बच्चों के बड़ा होने पर वैचारिक विभिन्नता के कारण आपस में प्यार होने के बावजूद भी साथ-साथ रहना असंभव हो जाता है। अगर कोई युवक व युवती किसी टैरो रीडर के पास जाकर टैरो रीडिंग करवाते हैं पर जानने के लिये कि जिसको वो चाहते हैं उससे उनकी शादी होगी या नहीं और टैरो रीडिंग में उनका कार्ड ‘दी लवर्स’ निकलता है
तो इसका अर्थ यह है कि उनकी शादी नहीं हो पायेगी, किसी भी कारण से कोई न कोई अड़चन जरूर उनके रास्ते में आ आयेगी जिससे शादी होना संभव नहीं होगा। ऐसे ही अगर कोई व्यक्ति टैरो रीडर के पास जाकर रीडिंग करवाता है और इस प्रश्न के लिये कि जिसके साथ साझेदारी में वह अपना व्यापार करना चाहता है उसमें उसको सफलता मिलेगी या नहीं और अगर टैरो रीडिंग में उसका कार्ड ‘दी लवर्स’ निकलता है तो इसका अर्थ है
उसको सफलता मिलने में संदेह है। उनका करार अंतिम सोपान तक पहुंचने से पहले ही समाप्त हो जायेगा। उसमें कुछ अड़चनें ऐसी आ सकती हैं कि सफलता मिलते-मिलते रह जायेगी। इसी प्रकार कोई माता-पिता टैरो रीडर के पास जाते हैं और टैरो रीडिंग करवाते हैं कि जहां वे अपनी बेटी या बेटे की रिश्ते की बात चला रहे हैं वहां हो पायेगा या नहीं और टैरो रीडिंग में अगर कार्ड ‘दी लवर्स’ निकलता है तो इसका अर्थ यह होगा कि इसमें सफलता मिलने की संभावना कम है।
अंतिम निर्णय तक पहुंचते-पहुंचते कुछ ऐसी अड़चनंे आ सकती हैं कि काम होते-होते रुक जायेगा।