टैरो डेक में यह कार्ड मेजर आरकाना का कार्ड नं. 9 है। टैरो सेशन में जब यह कार्ड निकलता है तो यह अत्यंत सफलता की ओर इंगित करता है अर्थात प्रश्नकत्र्ता जब टैरो रीडर के पास किसी समस्या को लेकर जाता है तो प्रश्नकत्र्ता टैरो स्प्रेड में से एक कार्ड की ओर इंगित करता है।
टैरो रीडर वह कार्ड निकालता/ निकालती है जो प्रश्नकत्र्ता का प्रतिनिधि है। वह कार्ड संबंधित व्यक्ति की विशेषताएं बताता है। टैरो सेशन में जिसके लिये स्ट्रैन्थ कार्ड निकलता है, यह कार्ड बताता है कि वह व्यक्ति बहुत हिम्मत वाला है, जल्दी हार मानने वाला नहीं है। वह हर क्षेत्र में अपनी योग्यता से, ताकत से अधिक काम करने की इच्छाशक्ति रखता है व अंत तक प्रयासरत रहता है। थककर चूर हो जाने पर भी अपने आप में दुबारा से हिम्मत जुटाता है जब तक उसको सफलता न मिल जाये। यह इच्छाशक्ति इतनी दृढ़ होती है कि जैसे कोई शेर के मुंह में हाथ डालने से भी नहीं चूकता अर्थात हर प्रकार का खतरा उठाने को तैयार रहता है। अगर प्रश्नकत्र्ता का अपने व्यापार में बहुत नुकसान हो गया हो और वह उसकी भरपाई नहीं कर पा रहा हो, बहुत परेशान हो, घर, परिवार व बच्चों के खर्च भी उठाने में असमर्थ हो गया हो तब भी वह हिम्मत नहीं हारता, अपने हृदय को मजबूत करता है, हिम्मत बटोरता है, वह हर तरफ अपने हाथ पांव मारता है।
दिमाग लड़ाता है कि कैसे अपने डूबते व्यापार की नैया पार लगाऊं, कैसे अपने व्यापार के नुकसान की भरपाई करूं। कभी वह अपने मित्रों से बात करता है, असफल होने पर अपने कुछ रिश्तेदारों की तरफ झांकता है, उसमें भी असफल होने पर निराश नहीं होता। आशा की एक छोटी सी किरण भी ढूंढ़ने के लिये अपनी पूरी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करता है। कभी वह बैंक से ऋण लेने का प्रयास करता है, आंशिक सफलता की आशा होने मात्र से ही इसकी हिम्मत दुगुनी हो जाती है, इसको अहसास होता है कि जैसे किसी अंधेरी रात में वह जंगल में फंस गया है और एक जूगनू के चमकने से उसे रास्ता नजर आ गया है।
वह सोचता है, अगर बैंक से मुझे कुछ ऋण मिल जाये तो मैं किसी के साथ पार्टनरशिप करके अपने व्यापार को दुबारा से उन्नति की ओर ले जा सकता हूं। अर्थात वह अपनी सामथ्र्य व सोच से कहीं अधिक करने की सोच व इच्छा-शक्ति रखता है और हर तरह का खतरा मोल लेने के लिए तैयार रहता है। लेकिन जिसके लिये इस कार्ड का प्रकटन होता है यह इंगित करता है कि कठिन प्रयास के बाद अंततः उसको सफलता ही मिलेगी। इसी प्रकार प्रश्नकत्र्ता की समस्या यदि स्वास्थ्य है तो इस कार्ड का प्रकटन हमें बताता है कि अगर वह अच्छा इलाज करवाये, स्पेशलिस्ट को दिखाये तो पूर्ण आराम मिलेगा, डाॅक्टर के निर्देशों का पूर्णतः पालन करेगा, दवाई समय पर खायेगा तो उसको स्वस्थ होने में अवश्य सफलता मिलेगी। यदि वह शराब अधिक पीता है,
धूम्रपान करता है और इस आदत से छुटकारा पाना चाहता है और उसके लिये यह कार्ड निकलता है, चाहे उसके लिये उसकी पत्नी या मां ही यह प्रश्न करे तो उत्तर यह होगा कि यदि वह अत्यधिक प्रयास करे तो सफलता अवश्य मिलेगी। अगर कोई विद्यार्थी टैरो रीडर के पास जाता है और सेशन के दौरान उसका स्ट्रैन्थ कार्ड निकलता है तो इसका अर्थ है अगर तुम जी तोड़ मेहनत करोगे तो सफलता अवश्य हासिल करोगे। अगर कोई गृहिणी घर के क्लेश से परेशान होकर टैरो रीडर के पास जाती है
और उसका उक्त कार्ड निकलता है तो टैरो रीडर उसको यह परामर्श देगा, देखो तुम हिम्मत मत हारो, अपनी सहनशक्ति बढ़ाओ, घर में किसी से बहस मत करो, बड़ों को जवाब मत दो, घर की जिम्मेदारियां सक्षमता से निभाओ, बड़ों को आदर, छोटों को प्यार दो, अंततः जीत तुम्हारी ही होगी, लोग तुम्हारी प्रशंसा करेंगे, समाज में तुम्हें सम्मान मिलेगा, घर का क्लेश भी धीरे-धीरे समाप्त हो जायेगा। अगर दो मित्रों में किसी बात को लेकर दरार आ गयी हो और उसका टैरो सेशन में उक्त कार्ड निकलता है
तो उसके लिये यह सलाह होगी कि अपनी पुरानी कड़वाहट भूल कर नये सिरे से मित्र के साथ सद्व्यवहार व शालीनता के साथ मिले तो उसे सफलता मिलेगी, पुरानी मित्रता कायम रहेगी। अगर पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई हो तो उसके लिये इस कार्ड के प्रकट होने पर टैरो रीडर का परामर्श होगा कि पुरानी बातों को भूलकर एक-दूसरे से अपनी-अपनी गलतियों की माफी मांग लें व नये सिरे से अपना साथ-साथ जीवन आरंभ करें। सुखी दांपत्य जीवन में सफलता मिलेगी।