पिछले माह पंडित जी देहरादून के एक प्रसिद्ध व्यवसायी के यहाॅं वास्तु परीक्षण करने गए। उनसे मिलने पर उन्होंने बताया कि जब से वह नये घर में आए हैं तभी से जीवन में एक के बाद एक परेशानी बढ़ती जा रही है। उनके पिता जी का अकस्मात देहान्त हो गया तथा परिवार में कोई न कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या बनी रहती है।
बहुत मेहनत करने पर भी उचित विकास नहीं हो पा रहा है तथा कई नये काम रुक से गये हैं। कुछ समय पूर्व उनके एक कर्मचारी की बिजली के करंट से मृत्यु हो गई जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
वास्तु परीक्षण करने पर पाये गये वास्तु दोष :
- उनके प्लाट का आकार अनियमित था। वस्तुतः उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण-पूर्व हिस्सा बढ़ा हुआ था जो कि अग्नि से हानि, आर्थिक हानि, लड़ाई-झगड़े, जीवन में कोई भी काम समय पर न होना तथा घर की महिलाओं के दुख का कारण होता है।
- दक्षिण-पश्चिम में सैप्टिक टैंक बना था जो कि घर के मालिक के लिए घातक हो सकता है तथा गंभीर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होने का डर रहता है।
- बिल्डिंग का पश्चिमी कोना कटा हुआ था जो कि जीवन में सुख व आराम कम करता है तथा संघर्ष बढ़ाता है।
- उत्तर-पूर्व व दक्षिण-पश्चिम में शौचालय बने थे जो कि गंभीर वास्तु दोष हैं तथा सभी ओर से विकास में रुकावटों, घर में स्वास्थ्य व आर्थिक हानि तथा मानसिक तनाव का कारण बनते हंै।
- बिल्डिंग का उत्तर-पश्चिम हिस्सा नीचा होना भी एक मुख्य वास्तु दोष था जिससे जीवन में सुख, शान्ति का अभाव रहता है।
सुझाव :
- उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण-पूर्व की तरफ तीन फीट ऊॅंची दीवार बनाने को कहा गया जिससे प्लाट आयताकार हो सके तथा आने जाने के लिए सीढ़ियां बनाने को कहा गया।
- दक्षिण-पश्चिम में बने सैप्टिक टैंक को पश्चिम की तरफ मुख्य द्वार के पास बनाने को कहा गया।
- बिल्डिंग को मैटल का परगोला बनाकर आयताकार बनाने को कहा गया तथा बैठक से सटे हुए हिस्से में आने के लिए द्वार बनाने को कहा गया।
- शौचालयों की नकारात्मक ऊर्जा को कम करने के लिए उसमें समुद्री नमक रखने, दहलीज बनाने तथा शौचालय के दरवाजे पर बाहर की ओर पिरामिड़ लगाने की सलाह दी गई।
- उत्तर-पश्चिम के नीचे हिस्से को भी ठीक करने को कहा गया। जीवन में आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन के लिये पंडित जी ने उनको घर बदलने की सलाह दी क्योंकि शौचालय बदलना तथा बिल्डिंग के नीचे हिस्से को ठीक करना उन्हें कठिन लग रहा था जिसके लिए उन्हें दो मंजिला बनी बिल्डिंग को गिराकर ही ठीक करना होगा।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!