नव वर्ष की शुरुआत करें, कुछ ऐसे नीरज शर्मा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी वर्ष 2011 को विदा करके नववर्ष 2012 का आगमन हो रहा है तथा चारों और नववर्ष के स्वागत की लहर दौड़ रही है तथा सभी लोग विभिन्न तरीकों से नववर्ष के आगमन की तैयारी कर रहे होंगे। हमारे देश में भी प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और युवा वर्ग इसके लिए विशेष उत्साहित रहता है।
वैसे देखें तो यह अंग्रेजी सभ्यता का नववर्ष है और बढ़ती पाश्चात्यता के कारण हम अपना नववर्ष भूलकर अंग्रेज नववर्ष को ही पूर्णतः अपनाते हैं तथा वर्तमान को देखें तो पूरे पाश्चात्य ढंग से ही नववर्ष का स्वागत होता है। वैसे यह भारतीय नववर्ष तो नहीं है परंतु अन्य संस्कृति और सभ्यताओं का आदर करते हुए नववर्ष मनाते हैं तो भारतीय तौर-तरीकों से नववर्ष का स्वागत करना चाहिए तथा ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी कुछ ऐसे कार्यों या उपायों के साथ नववर्ष की शुरुआत करें। जो वर्ष भर आपके लिए सहायक हों।
जैसे- नववर्ष को प्रातःकाल उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर ईश्वर को प्रणाम करें तथा अपने इष्ट के समक्ष उनके ध्यान में बैठें, घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलायें, बड़ों को प्रणाम करें, तत्पश्चात् मित्रों आदि को वंदन करें।
मेष: मेष राशि के जातक नववर्ष के दिन पक्षियों को भोजन अवश्य खिलाएं, दुर्गा जी व हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं, किसी गरीब व्यक्ति को एक काला कंबल दान करें तो नववर्ष मंगलकारी रहेगा।
वृष: वृष राशि के जातक इस दिन गाय को पांच बेसन के लड्डू खिलाएं, किसी ब्राह्मण को पीले वस्त्र दान करें, केले के वृक्ष पर घी का दीपक जलाएं तो वर्ष भर शुभकारी होगा।
मिथुन: मिथुन राशि के जातक इस दिन गणेश जी को बूंदी के लड्डू चढ़ाएं, मछलियों को कुछ भोजन अवश्य कराएं, गाय को गुड़ खिलाएं तथा किसी गरीब व्यक्ति को मसूर की दाल का दान करना शुभ होगा।
कर्क: कर्क राशि के जातक हनुमान जी के मंदिर में अवश्य जायें, किसी गरीब व्यक्ति को कंबल दान करें, तेल का परांठा बनाकर कुŸो को खिलाएं तो शुभकारी होगा।
सिंह: सिंह राशि के जातक सूर्य को जल अवश्य दें, एक नारियल और ग्यारह साबुत बादाम काले कपड़े में बांधकर बहते जल में छोड़ें, किसी पिंजड़े में बंद पक्षी को खरीदकर स्वतंत्र कर दें तो वर्ष मंगलकारी रहेगा।
कन्या: कन्या राशि के जातक इस दिन हनुमान चालीसा व संकटमोचन का पाठ अवश्य करें। एक काला कंबल किसी गरीब को दान करें। गुड़ व चने की दाल गाय को खिलाएं तो नववर्ष शुभकारी होगा।
तुला: तुला राशि के जातक इस दिन उड़द की दाल, काले कपड़े के साथ किसी गरीब व्यक्ति को दें तथा गणेश जी को लड्डू अवश्य चढ़ायें और गुड़ से बनी मीठी रोटी गाय को खिलाएं तो वर्ष शुभ रहेगा।
वृश्चिक: हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं, काले ऊनी वस्त्र किसी वृद्ध व्यक्ति को दान करें। घर की पश्चिम दिशा में तेल का दीपक जलाएं तो वर्ष मंगलकारी होगा।
धनु: इस राशि के जातक दुर्गा जी को एक नारियल अर्पित करें, सप्तधान्य का दान करें, थोड़ा बाजरा पक्षियों को अवश्य खिलाएं तो नववर्ष मंगलकारी होगा।
मकर: मकर राशि के जातक चने की दाल किसी ब्राह्मण को दान करें, गाय को गुड़ खिलाएं, हनुमान जी के दर्शन अवश्य करें व घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाएं तो वर्ष शुभकारी होगा।
कुंभ: कुंभ राशि के जातक इस दिन रेवड़ी गरीबांे को बांटंे गणेश जी को प्रणाम करके घर से निकलें और किसी समाज सेवी संस्था में कुछ दान अवश्य करंे तो वर्ष शुभकारी रहेगा।
मीन: मीन राशि के जातक इस दिन किसी वृद्ध व्यक्ति को ऊनी वस्त्र दान करें, हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाए,ं तेल का परांठा कुŸो को खिलाएं तो वर्ष भर शुभ होगा।