टैरो डेक में माइनर आरकाना पृथ्वी तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। अतः ये धैर्य व सहनशीलता की भावना से ओत/प्रोत रहती हैं। अर्थात जब कोई व्यक्ति अपनी किसी समस्या से ग्रसित होता है और समाधान के लिये किसी टैरो रीडर के पास जाता है और टैरो रीडिंग करवाता है व रीडिंग के दौरान अगर कार्ड निकलता है टू आॅफ पेन्टाकल्स तो इसका अर्थ है
कि उक्त कार्ड जिस व्यक्ति को रिप्रेजेन्ट कर रहा है वह व्यक्ति बहुत सहनशील व धैर्यवान है वह धरातल से जुड़ा हुआ है। जल्दबाजी में, उतावला होकर कोई निर्णय नहीं लेता। उदाहरण के लिये अगर कोई अपना नया व्यापार खोलना चाहता है और यह जानने के लिए कि यह व्यापार मैं ठीक तरह से चला पाऊंगा या नहीं और रीडिंग में अगर उक्त कार्ड निकलता है, तो अर्थ है आप इस व्यापार को अच्छा चलाने के लिये बहुत सोच समझकर धैर्यपूर्वक ही कोई निर्णय लेंगे और समय आने पर सहनशीलता का परिचय देंगे। अतः आपका व्यापार उन्नति की ओर अग्रसर होता रहेगा।
इसी से संबंधित दूसरा प्रश्न यह हो सकता है कि वह व्यक्ति व्यापार को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझेदारी में चलाता रहता है तो उसका व्यापार कैसा होगा और रीडिंग में उक्त कार्ड पर भी उत्तर वही होगा कि आपके पार्टनर में सहनशीलता व धैर्यवान होने की विशेषताएं हैं। अतः आपका व्यापार उन्नति की ओर अग्रसर होता रहेगा, आपके पार्टनर के कारण आपके व्यापार में हानि होने की संभावनाएं कम हैं।
अतः टैरो रीडिंग करवाने से काम के प्रति आपकी सफलता या असफलता का आश्वासन मिल सकता है जिससे आश्वस्त होकर आप अपने कार्य में आगे अग्रसर हो सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि हमेशा आपको रीडिंग में फेवरेबल कार्ड ही निकले और आप निश्चिंतता के साथ अपने कार्य में आगे बढ़ंे और सोचें कि टैरो रीडिंग हो गई, अब तो असफल होने का कोई चांस ही नही है। यह भी हो सकता है कि टैरो रीडिंग के दौरान ऐसा कार्ड निकल आये जो आपके व्यापार की उन्नति न दर्शाता हो, तो आपको यह सलाह दी जाती है
कि वह कार्य न करें, यह आपको अवनति की तरफ लेकर जाएगा। हम एक अन्य उदाहरण द्वारा इसको समझ सकते हैं। मान लीजिये किसी को अपनी शादी के बारे में टैरो रीडिंग करवानी है कि जिससे मेरी शादी होने वाली है वह लड़की कैसी है, तो अगर कार्ड निकला है टू आॅफ पैन्टाकल्स तो फिर आप उस लड़की से शादी के लिये हां कर सकते हैं क्योंकि उसमें वे सब विशेषताएं हो सकती हैं जो एक जीवनसंगिनी के लिए आवश्यक है। लेकिन अगर यही कार्ड टैरो रीडिंग के दौरान रिवर्स यानि उल्टा निकल आया तो रिजल्ट भी उल्टा हो सकता है
यानि कि उस लड़की में जिससे आपकी शादी होने वाली है उसमें सहनशीलता की कमी हो सकती है। वह धैर्यशील नहीं होगी छोटी-छोटी बातों पर कलह हो सकती है। वह समन्वय नहीं रख पायेगी। घर का माहौल बिगड़ सकता है। अतः आपको सलाह दी जायेगी कि आप सोच विचार कर भविष्य में परिणाम पर गौर करके ही शादी के लिये हां करें, अन्यथा टाल दें व कहीं अन्यत्र रिश्ते की बात होने पर फिर से टैरो रीडिंग करवा कर, उचित कार्ड निकलने पर ही रिश्ते के लिये हां करें, क्योंकि यह आपके भविष्य का प्रश्न है। अगर रीडिंग के दौरान फेवरेबल कार्ड निकलता है तो उसे हां कर देनी चाहिये। अगर उस वर के लिये कार्ड निगेटिव निकलता है
अथवा पाॅजीटिव कार्ड भी रिवर्स निकलता है तो उसे हां नहीं कहना चाहिए क्योंकि ऐसे में उसकी बहन या बेटी के अच्छे भविष्य में कमी आ सकती है।