टैरो रीडिंग में टैरो डेक के सूट्स ऑफ़ कप्स के कार्ड ‘फोर ऑफ़ कप्स’ का टैरो रीडिंग में उक्त कार्ड का प्रगटन होता है उसका रिप्रेसेन्टेटिव व्यक्ति उस समय कुछ निराश तथा अवसाद ग्रस्त होता है। वह किन्हीं कारणों से अंदर से अशांत व अस्थिर है कुछ चिंताओं ने उसको घेरा हुआ है। अतः उसके मन स्थिर नहीं रह पा रहा है। संबंधित व्यक्ति के लिये यह परामर्श है कि वह शांतचित्त से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और सोचें कि मुझे अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिये क्या और किस तरह के प्रयास करने चाहिये। उक्त कार्ड का टैरो रीडिंग में प्रगट होने का अर्थ यह भी है कि समय उन्नति के लिये अनुकूल है महत्वाकांक्षा पूरी होने के लिये उचित अवसर है। उचित अवसर पर सार्थक प्रयास करने पर सफलता अवश्य मिलने की पूर्ण संभावना है। लेकिन विचार शक्ति तथा तर्क शक्ति व आत्मविश्वास प्रबल होने की आवश्यकता है।
उदाहरण 1
एक व्यक्ति जो निराश व परेशान था क्योंकि उसको व्यापार में बहुत नुकसान झेलना पड़ा। वह नवयुवक बहुत अधिक शिक्षित-प्रशिक्षित नहीं था। बहुत अच्छी नौकरी मिलने की भी उम्मीद नहीं थी। माता-पिता के पास भी ज्यादा पूंजी नहीं थी। उनका उत्तरदायित्व भी उसी पर था। अतः अंदर ही अंदर अवसाद व चिंता ग्रसित था। वह अपने लिये टैरो रीडिंग करवाने आया और टैरो रीडिंग करवाने पर उसके लिये जिस कार्ड का प्रगटन हुआ वह था ‘फोर ऑफ़ कप्स’। अतः उसको टैरो रीडर ने बताया कि अब आपकी उन्नति के अवसर आपको मिलने का समय आ रहा है। आप अपनी चिंताग्रस्त मानसिकता से बाहर आकर आगे बढ़ने के रास्ते खोजें और आगे बढ़ें। आपको सफलता अवश्य मिलने की संभावनाएं हैं। आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान किंद्रित करना होगा तभी सफलता मिलेगी। उन्नति और आपकी महत्वाकांक्षा की पूर्ती के लिये समय अनुकूल है।
उदाहरण 2
एक नवयुवती जो चिंतित रहती थी अंदर ही अंदर अवसाद ग्रसित थी। स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा था। अपने भविष्य के प्रति अनिश्चितता से परेशान रहती थी। बात करने पर पता चला कि पति का घर छोड़ कर वह माता-पिता के साथ रह रही थी। पति से मतभेद के कारण ही ऐसा हुआ था। उसको भी परामर्श दिया गया कि तुम किसी योग्य टैरो रीडर से अपने लिये टैरो रीडिंग करवा लो। अतः उसने परामर्श मानकर अपने लिये टैरो रीडिंग करवाने का विचार किया और टैरो रीडर के पास टैरो रीडिंग करवाने गयी। रीडिंग में उसके लिये जो कार्ड प्रगट हुआ वह था ‘फोर ऑफ़ कप्स’। अतः टैरो रीडर द्वारा उसे कहा गया कि अब तुम्हारा मार्ग प्रशस्त हाने वाला है अपने अंदर के अवसाद व चिंता से बाहर आओ। कोई न कोई राह ऐसी निकलेगी जिनसे तुम्हारी चिंता समाप्त हो जायेगी। तुम्हारे मतभेद भी समाप्त हो जायेंगे तथा शीघ्र ही तुम पति के घर वापस चली जाओगी। तुम शांतचित्त से सोचो। जिसमें तुम्हारी भलाई हो उसी राह पर आगे बढ़ो। समझौता करना ही तुम्हारा लक्ष्य होना चाहिए। जिद छोड़ो उचित अवसर आपको मिलने का समय आने वाला है, उसको छोड़ना नहीं है। आपकी जिंदगी आसान हो जाएगी और ऐसा ही हुआ। आज वह अपने पति के घर में खुशहाल जिंदगी जी रही है।
अतः टैरो रीडिंग करवाने से उसे पता चला कि उसके लिये क्या करना उचित है। उचित मार्गदर्शन से व्यक्ति अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है।