दीपावली का त्योहार प्राचीन काल से मनाया जा रहा है। लोग इस दिन दीप जलाकर पूजा करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं ताकि उन्हें जीवन में धन की कमी न हो क्योंकि मां लक्ष्मी धन की देवी हैं। अमीर-गरीब सभी अपने तरीके से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।
तंत्र शास्त्र में दीपावली को सभी साधनाओं के लिए उत्तम माना गया है। दीपावली की रात मां लक्ष्मी के पूजन के साथ-साथ लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके व उपाय करने से धन की कमी नहीं रहती व मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इस दीपावली पर आप कुछ विशेष उपाय व टोटके करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं, उपाय इस प्रकार हैं:
Book Shani Shanti Puja for Diwali
1 दीपावली के दिन नई झाड़ ू से घर की सफाई करें व मां लक्ष्मी से घर में पधारने की प्रार्थना करें।
2 धनतेरस से ही घर में गुलाब की अगरबत्ती व इत्र की खुशबू आनी चाहिए, मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।
3 दीपावली के दिन या धनतेरस से अपने घर या दुकान में उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र स्थापित करें। यंत्र स्थापित करते समय 3 बार ऊँ कुबेराय नमः बोलें।
4 दीपावली के दिन तुलसी के आस-पास उगने वाली घास पीले कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रखें, बरकत होने लगेगी।
Book Laxmi Puja Online
5 दीपावली पूजन के समय मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला पहनाएं और अगले दिन सवेरे लाल कपड़े में बांधकर पैसे रखने वाली जगह पर रखें, रखते समय ऊँ महालक्ष्म्यै नमः बोलें।
6 दीपावली की रात्रि श्री सूक्त का पाठ लाल आसन पर बैठकर करें और मां लक्ष्मी से सदैव घर में निवास करने की प्रार्थना करें।
7 नरक चतुर्दशी के दिन श्रद्धा व विश्वास के साथ लाल चंदन, गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रखें और फिर बाद में धन रखने के स्थान पर रखें।
8 दीपावली की रात्रि स्फटिक की माला से लाल आसन पर बैठकर इस मंत्र की 11, 21 या 108 माला जपने से घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है व मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। मंत्र इस प्रकार है: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।
9 दीपावली की रात्रि लक्ष्मी पूजन के पश्चात कुबेर देव का भी पूजन करें। 11 माला इस मंत्र को जपें। मंत्र: यक्षाय कुबेराय वैष्णाय धन-धान्य अधिपतये धन-धान्य समृद्धि में देहि दापय।
10 दीपावली रात्रि मां लक्ष्मी पूजन के समय पूजा का बड़ा दीपक रखते समय उसके नीचे चावल अवश्य रखें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!