प्रत्येक व्यक्ति में धन प्राप्ति की इच्छा रहती है और इसलिए वह अपनी सामथ्र्यानुसार इसे प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहता है। हिंदू धर्म में लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है तथा शास्त्रों में धन प्राप्ति के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के अनुष्ठानों का भी उल्लेख मिलता है। इस प्रकार के अनुष्ठान विशेष रूप से दीपावली के शुभ मुहूर्त में सम्पन्न किए जाते हैं। प्रकृति भी मनुष्य के जीवन में धनागमन की सूचना देती रहती है। प्रकृति के द्वारा पूर्व में प्राप्त होने वाले इन शुभाशुभ संकेतों को ही शकुन कहते हंै। धनागमन के कुछ शुभ शकुन इस प्रकार हैं -
यदि कोई व्यक्ति किसी शुभ दिवस पर धन देता है
यदि आपको अमावस्या या पूर्णिमा के दिन धन या उपहार मिलते हैं तो यह आपके सौभाग्य को दर्शाते हैं। विशेषतया यदि चांदी के उपहार या सिक्के प्राप्त होते हैं तो ये प्रचुर धनागमन के सूचक माने जाते हंै । इसलिए दीपावली पर उपहार एक विशेष शुभ सूचना का संकेत है। जितने अधिक उपहार प्राप्त होते हैं उतना ही आपका आगामी वर्ष समृद्धिशाली होता है।
मार्ग में गाय का मिलना
यदि आपको राह चलते विशेष रूप से काली गाय मिल जाती है तो यह एक बहुत बड़ा शुभ शकुन है जो आने वाले समय में धनागमन की पूर्व सूचना देता है।
यदि घर में चमगादड़ घोंसला बनाए
यदि आपके घर में चमगादड़ आकर घांेसला बना लेते हैं तो यह असीम धनागमन का सूचक है। चीन में पांच चमगादड़ों के समूह की आकृति फर्नीचर या पेंटिंग आदि पर एक शुभ शकुन के रूप में बनाया जाता है।
चिड़िया की बीट का सिर पर गिरना
बहुत से लोग इसे ईश्वरीय कृपा से धन प्राप्ति का संकेत मानते हैं। इसी प्रकार से जब चिड़िया आपके घर में आकर घांेसला बनाए या आपके घर की छत पर मंडराए तो यह एक शुभ शकुन है अतः उनको दाना डालें।
मकड़ी के जाल पर हस्ताक्षर या नाम जैसी आकृति
यदि आपके घर में मकड़ी के किसी जाले पर अपने हस्ताक्षर या नाम जैसी आकृति दिखाई पड़े तो आपके आने वाले व्यवधान दूर होंगे। यह आकृति दिखना आश्चर्यजनक बात नहीं, अपितु भाग्यशाली लोगों को अक्सर दिखाई दे जाती है।
सर्पदर्शन
यदि आपको घर, बगीचा, उद्यान या मार्ग पर सर्प दिख जाए तो यह आने वाले शुभ समय का संकेत है। यदि आपको जहरीला सांप दिखे तो यह और अधिक शुभ संकेत है और किंग कोबरा दिखे तो बहुत बड़ा शुभ संकेत है।
हाथ में सिहरन
यदि महिलाओं को उल्टे और पुरुषों के सीधे हाथ में गुदगुदी या खुजली हो रही हो तो यह धनागमन का सूचक है।
तारा गिरना
यदि आपको तारा गिरता दिखाई दे तो उस समय जो भी इच्छा की जाए वह शीघ्र पूरी होती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप टूटता तारा देखें, तो अपनी आंखें बंद करके अपने मन में अपनी इच्छा दोहराएं, आपकी इच्छा तीस दिन में पूरी हो जाएगी। यदि आप बीमार हैं तो जल्दी स्वास्थ्य लाभ होगा। किसी से वैर है तो शीघ्र मित्रता हो जाएगी। यदि आपका प्रेमी/प्रेमिका से झगड़ा हो गया है तो शीघ्र ही सुलह हो जायेगी।
कान में खुजली
ऐसा माना जाता है कि यदि महिला के बाएं और पुरुष के दाएं कान में खुजली हो रही हो तो कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है और धनागमन की संभावनाएं बन रही हैं। इसी प्रकार यदि महिला को दाएं और पुरुष के बाएं कान में खुजली हो रही हो तो आपकी निंदा हो रही है ऐसा जानें। यदि आप अनुमान लगाकर सही व्यक्ति का नाम उच्च स्वर से ले लेते हैं तो खुजली बंद हो जाएगी।
तितली का घर में उड़ना
यदि आपके घर में उड़ती हुई तितली दिखाई दे तो समझें कि कोई आगंतुक आने वाला है। यदि तितली का रंग चटकीला है तो प्रेमी आने वाले हंै। यदि तितली का रंग गहरा या काला है तो व्यापार या नौकरी की शुभ सूचना प्राप्त होने वाली है। तितली को कभी भी मारें या भगाएं नहीं क्योंकि इससे आपका सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है।
कपड़े उल्टे पहनना
यदि आप अचानक उल्टे कपड़े पहन लेते हैं तो आपको शीघ्र ही कोई बड़ा लाभ या शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है। यदि आप अपने को भाग्यहीन मानते हैं तो आपका भाग्य अवश्य ही बदलने वाला है।
सौभाग्यदायक चिह्न
यदि आपको राह चलते घोड़े की नाल, सिक्का या कोई सौभाग्यदायक वस्तु या चिह्न जैसे ऊँ, स्वास्तिक, शंख आदि प्राप्त हों, तो उसे अपने लाॅन/गार्डेन आदि में गाड़ दें। ऐसा करने से आपका सौभाग्य कई गुना बढ़ जायेगा ।
घर में कुत्ता आ जाए
यदि आपके घर में किसी भी प्रकार से कुŸाा आ जाता है और आपसे दोस्ती बना लेता है तो यह सौभाग्य का सूचक है। उसका स्वागत करें। काला कुŸाा धनागमन, भूरा कुŸाा समृद्धि व सफेद कुŸाा प्रेम का सूचक है।
झंडे का फहराना
यदि घर पर लगा झंडा हवा से फहराता है तो यह सौभाग्य व विजय का प्रतीक है। अतः आप अपने घर की छत पर नैर्ऋत्य कोण में माता या हनुमान जी का तिकोना ध्वज लगाएं। यह आपके भाग्य के लिए शुभ रहेगा।
धूप के साथ इंद्र धनुष दर्शन
यह एक अत्यंत शुभ संकेत है। आपकी किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी। यदि शिशु जन्म के समय ऐसा देखें तो शिशु विशेष सौभाग्यशाली होगा। यदि उस दिन विवाह हो रहा हो तो वैवाहिक जीवन का अति शुभ होना तय है ।
सोनपंखी टिड्डा व मेंढक का घर में आना
यदि टिड्डा घर में घुस आए तो विशेष आगंतुक के आने का सूचक है। सोनपंखी के घर में आने से विशेष सम्मान प्राप्त होता है और मेंढक के घर में कूदने से धनागमन होता है। इस प्रकार प्रकृति की सौभाग्य की जानकारी देने की अपनी भाषा है जिसे समझकर आने वाले शुभाशुभ घटनाक्रम को जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इसे शकुन शास्त्र के नाम से जाना जाता है।