धन समृद्धि की लालसा को पूर्ण करने व आ रही अड़चनों के समापन हेतु टोटकों का अपना ही विशेष महत्व होता है। टोटकों को तुरंत प्रभाव देने वाला साधन माना गया है और इसी वजह से मनुष्य प्राचीनकाल से ही टोटके कर लाभ उठाता आया है। ऐसे ही कुछ प्रभावी टोटके लेख में वर्णित किये गए है।- अशोक के पत्ते का टोटका: किसी भी सोमवार से शुरू कर यह प्रयोग 21 सोमवारों तक करना है।
अशोक वृक्ष के पत्ते को गंगा जल में धोकर, अब उस पर हल्दी और दही मिश्रित द्रव्य से, अपनी अनामिका अंगुली से वर्ग बनायें तथा इस वर्ग के मध्य में ह्रीं लिखें और फिर चुपचाप से यह पत्ता किसी पवित्र स्थान, मंदिर आदि पर रख कर चुपचाप वापिस आ जायें।
फिर अगले सोमवार पुनः नया पत्ता तोड़ यह प्रयोग करें। 21 सोमवार करने मात्र से धन समृद्धि में वृद्धि होने लगेगी।
बरगद के पत्ते का टोटका: यदि अचानक से धन की जरूरत आन पड़ी है तो यह प्रयोग तेजी से धन संकट दूर करता है। गुरुपुष्य योग के दिन बरगद के पत्ते को घर लाकर, गंगा जल से धोकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिह्न बनायें और फिर धूप-दीप दिखाकर पत्ते को पूजा घर में रख दें और यदि धन और बढ़ाना है तो फिर अगले गुरुपुष्य योग के दिन यह पत्ता बदलकर दूसरा रख लें।
गूलर की जड़ का टोटका: यदि घर में धन का आगमन रूक सा गया है तो धन के आगमन हेतु यह प्रयोग करें। रविपुष्य योग के दिन गूलर के पेड़ की जड़ ले आयें और उसे धूप-दीप दिखाकर, लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थान या अलमारी में रख दें।
काली हल्दी का टोटका: रविपुष्य योग या गुरुपुष्य योग के दिन काली हल्दी की एक गांठ लाकर गल्ले या तिजोरी में रख देने से निरंतर धन आगमन होता रहता है।
नागकेशर का टोटका: गुरुपुष्य योग के दिन चांदी की एक डिब्बी में नागकेसर व शहद भरकर, डिब्बी बंद करके तिजोरी में या गल्ले में रख दें। यह टोटका एक वर्ष का है, यदि आप इसे अधिक करना चाहते हैं तो हर गुरुपुष्य योग के दिन डिब्बी बदलकर नागकेसर व शहद भरकर रख दें। यह प्रयोग धन समृद्धि हेतु चमत्कारी ढंग से असर दिखाता है।
लौंग इलायची का टोटका: ग्रहण काल में एक लौंग व एक इलायची जलाकर भस्म बना लें। अब इस भस्म को लक्ष्मी जी के चित्र या श्रीयंत्र पर चढ़ाएं, ऐसा करने से घर में रुपये पैसे की आवक बनी रहती है।
दही भात का टोटका: शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात में चंद्रमा को दही भात का भोग लगायें। यह दही भात एक केले के पत्ते पर रखकर या चांदी की एक छोटी सी कटोरी में रखकर, रात्रि नौ से बारह बजे के बीच छत पर या खुले में रख दंे और इसके पास एक घी का दीपक भी जला लें और बाद में इस दही भात को प्रसाद रूप में ग्रहण करें। ऐसा करने से धन का कभी अभाव न होगा और यदि अभाव है तो वह शीघ्र ही दूर होगा।
गेहूं का टोटका: सोमवार या शनिवार के दिन गेहूं में ग्यारह पत्ते तुलसी तथा दो दाने केसर के डालकर पीसंे या पिसवायें। ऐसा करने से घर की सुख समृद्धि कभी समाप्त नहीं होती और सदा धन सुख बना रहता है ।
गुलाल का टोटका: गुरुवार के दिन को घर के मुख्यद्वार पर गुलाल छिड़ककर उसपर शुद्ध देसी घी का दोमुखी दीपक जलाने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। दीपक बुझ जाने पर उसे उठाकर पानी में डाल दिया करें। ऐसा 41 गुरूवार करने से हर प्रकार का धन संकट समाप्त होकर, कर्ज मुक्ति होती है ।
पीपल का टोटका: शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की छाया में खड़े होकर, लोहे के बर्तन में जल,चीनी, घी व दूध मिलाकर, पीपल के पेड़ की जड़ में डालने से घर में हो रहे तमाम अनिष्ट शांत होकर सुख, शांति व समृद्धि में वृद्धि होती है, धन कमाने के मार्ग खुलते हैं ।
लाल चंदन का टोटका: लाल चंदन, लाल गुलाब का फूल और रोली, इन सबको मंगलवार के दिन लाल कपड़े में बांधें और इसे गल्ले या तिजोरी में रख दें। यह प्रयोग हर मंगलवार छः माह तक करें। यह प्रयोग करने से धन की कभी कमी नहीं सतायेगी, कर्ज आसपास भी नहीं फटकेगा। आय में भारी वृद्धि होने लगेगी।
आटे की गोलियों का टोटका ः सोमवार के दिन आटे की 108 गोलियां बनाकर मछलियों को खिलायें। गोलियां बनाते समय ऊं ह्रीं नमः मंत्र का उच्चारण करते रहें। इससे समृद्धि बढ़ती है। ऐसा 27 सोमवार करें, धर्मों रक्षति रक्षतः यानि धर्म ही एक ऐसा साधन है जो व्यक्ति के पाप प्रभाव को समाप्त कर शुभ-लाभ प्रदान करता है और इस प्रयोग को 27 सोमवार करने से आपका धर्म बढ़ जायेगा जिससे सिर्फ शुभ लाभ की ही प्राप्ति होगी।
एक गिलास पानी का टोटका: सुबह बिस्तर पर से उठें व घर के मुख्य द्वार के पास एक गिलास पानी डाल दें। ऐसा 6 माह तक लगातार करें। ऐसा करने से यदि नौकरी नहीं मिल रही तो वह मिलेगी,व्यापार, व्यवसाय नहीं चल रहा है तो वह दौडे़गा।
चीनी सिक्कों का टोटका: लाल रंग के फीते में तीन सिक्के बांधकर घर की तिजोरी या गल्ले या पर्स में रखें। ऐसा करने से धन समृद्धि बढ़ती है ।
सफेद झंडे का टोटका: शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को सफेद कपड़े के झंडे को पीपल के पेड़ पर चोटी पर बांधंे। यह सुख समृद्धि में विशेष वृद्धि करता है ।
हरसिंगार का टोटका: शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को हरसिंगार के नौ फूल लेकर लाल कपड़े में रख दें। बिना किसी से कोई बात किये गुलाब के नौ फूल भी उन फूलों के साथ रख दें।
अब 21 दिनों तक प्रतिदिन कमलगट्टे की माला से ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः मंत्र की एक माला जप करें। इसके बाद पोटली बांधकर गल्ले या तिजोरी में रख दंे। इससे आर्थिक समृद्धि में वृद्धि होती है।