मधुमेह की गिरफ्त में सेलिब्रिटी वल्र्ड
मधुमेह की गिरफ्त में सेलिब्रिटी वल्र्ड

मधुमेह की गिरफ्त में सेलिब्रिटी वल्र्ड  

फ्यूचर पाॅइन्ट
व्यूस : 5020 | जून 2017

आधुनिक जीवनशैली, खान-पान की आदतें, मोटापा, तनाव ये वो वजह हैं जिनकी वजह से मधुमेह के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मधुमेह के रोगियों की संख्या के लिहाज से हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हंै। रोग किसी को भी हो सकता है, चाहे आम आदमी हो या कोई फेमस सेलिब्रिटी फिर वह चाहे कोई क्रिकेट स्टार हो, कोई फुटबाल खिलाड़ी या फिर कोई फिल्म स्टार। भारत ही नहीं दुनिया में ऐसी कई बड़ी हस्तियां हैं जिन्होंने अपने शारीरिक श्रम और खान-पान की आदतों में सुधार के साथ अपने मधुमेह को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा हुआ है। आइये हम आपका परिचय कराते हैं कुछ ऐसी ही हस्तियों से, जिन्होंने डायबिटीज को हरा दिया है। कमल हसन मशहूर फिल्म कलाकार, निर्माता और निर्देशक कमल हसन डायबिटीज रोग से ग्रस्त हैं। कमल हसन दक्षिण भारतीय सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी कई चर्चित और सफल फिल्म बना चुके हैं।

इनकी कई फिल्में सफल हुई हैं। कमल हसन को कई नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। फिल्म अभिनेता कमल हसन डायबिटीज से पीड़ित अवश्य हंै लेकिन उन्होंने इस रोग को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया। आज कमल हसन दक्षिण भारत में डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इससे जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने डायबिटीज को लेकर एक वेबसाईट भी शुरू की है जो इस रोग के प्रति सभी को सचेत करने का कार्य कर रही है। सोनम कपूर बॉलीवुड का एक और जाना पहचाना नाम सोनम कपूर हैं। सोनम कपूर अपनी शरारतों, अपने फैशन ट्रेंड के लिए खास जानी जाती हैं। अपनी कुछ फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़कर सोनम कपूर ने बॉलीवुड में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। ये जब बॉलीवुड में आई थीं तो बढ़ा हुआ वजन और मधुमेह जैसा खतरनाक रोग इनके सामने एक चैलेंज के रुप में सामने आया।


जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें !


इस रोग से डरने के स्थान पर इन्होंने इसका डटकर मुकाबला किया। इन्होंने यथासंभव खान-पान, जीवनशैली में बदलाव किया और सही समय पर इन्सुलिन ली जिससे ये मधुमेह जैसी बीमारी को कंट्रोल कर सकीं। प्रॉपर परहेज से आज सोनम अपने शुगर रोग को नियंत्रण में रखने में सफल हो चुकी हंै। न केवल इन्होंने अपने मोटापे को कम किया, बल्कि डायबिटीज रोग को भी बेअसर कर दिया। अपने इसी साहस और उच्च मनोबल के कारण आज सोनम कपूर का नाम बहुत बड़ी अभिनेत्रियों में लिया जा रहा है। सुधा चंद्रन फिल्म अभिनेत्री सुधा चंद्रन जो कि कार एक्सीडेंट में अपना पैर जाने के बावजूद शानदार नृत्य करती हैं एवं जिन्होंने ‘नाचे मयूरी’ में जबर्दस्त अभिनय करके हिंदी सिनेमा के दर्शकों पर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी थी, पिछले कई वर्षों से मधुमेह रोग से लड़ाई लड़ रही हैं।

परन्तु जिस प्रकार इन्होंने अपना पैर जाने की घटना को एक चुनौती माना और एक पैर से नृत्य जगत में सफलता हासिल कर, नए कीर्तिमान स्थापित किये उसी प्रकार मधुमेह को भी अपने नियमित व्यायाम और संकल्प शक्ति से अपने कंट्रोल में रखा हुआ है। आज सुधा बहुत चुस्त दुरुस्त हैं। वसीम अकरम वसीम अकरम पाकिस्तान के प्रसिद्ध गेंदबाजों में एक रहे हैं। इन्हें बहुत अच्छे स्विंग बॉलर के रूप में जाना जाता है। क्रिकेट करियर की शुरूआत में ही इनको डायबिटीज हो गया था। वे जब 30 वर्ष के थे तब उन्हें मधुमेह की बीमारी का पता चला। यह उनके लिए किसी सद्मे से कम नहीं था कि जो स्विंग के बादशाह कहे जाते है उन्हें मधुमेह जैसी बीमारी हो गई है। बहरहाल, इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने इस बीमारी से लड़ने का सोच लिया। उन्होंने अपने आहार पर नियंत्रण रखा और रोज व्यायाम किया और साथ ही इंसुलिन भी लगवाई।

आज वसीम अकरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हंै और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर हैं और डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरुक करने वाले मिशन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। गौरव कपूर गौरव कपूर एक प्रसिद्ध चैनल के वी.जे. और आई. पी. एल. एक्स्ट्रा इन्निंग्स के होस्ट भी हैं। इन्हें 22 साल की उम्र में पता चला कि ये मधुमेह जैसी बीमारी से ग्रसित हैं। जब इन्हें इस बीमारी का पता चला तो इन्होंने इससे मुकाबला करने का मन बना लिया। इन्होंने योग और साधना का सहारा लिया जिससे ये फिट रहें और अपने खान-पान पर नियंत्रण रखा। फवाद खान फिल्म खूबसूरत में सोनम कपूर के साथ नजर आने वाले पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता फवाद खान भी डायबिटीज से पीड़ित हैं। फवाद को यह रोग 17 साल की उम्र में ही लग गया था।


अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं बृहत कुंडली रिपोर्ट में


पाकिस्तान के बाद भारत में भी धूम मचाने वाले फवाद ने इन्सुलिन, अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित करके इस रोग को पूरी तरह से काबू में रखा है। आज भी फवाद नियमित दो घंटे जिम में बिताते हैं। आईये जानें कि इन सेलिब्रिटीज को मधुमेह रोग आखिर क्यों हुआ? ज्योतिष के ऐसे कौन से योग हैं और कारण हैं जिनके कारण इतनी अधिक व्यस्त जिंदगी जीने के बावजूद ये सेलिब्रिटीज मधुमेह रोग से पीड़ित हैं क्योंकि इस बात से हम सभी सहमत हंै कि ज्योतिष का उपयोग करके, हम सभी अपनी जिंदगी के बारे में बहुत सी चीजों को निर्धारित कर सकते हैं। जो सभी के लिए सबसे अधिक संवेदनशील हैं, उनमें से एक स्वास्थ्य है। जन्म कुंडली के माध्यम से आप अपनी जिंदगी में बेहतर सुधार करने का प्रयास कर सकते हैं। वैदिक ज्योतिष में चिकित्सा ज्योतिष को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

मेडिकल ज्योतिष हमें एक व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बताता है। कई बार डॉक्टर किसी व्यक्ति की चिकित्सा समस्या का ठीक से निदान करने में असमर्थ रहते हैं। ऐसी स्थितियों में एक कुशल ज्योतिषी आपकी बीमारी या बीमारी का विश्लेषण करने में आपकी सहायता कर सकता है। एक कुशल ज्योतिषी आपको विशिष्ट बीमारी और आपके शरीर का हिस्सा प्रभावित होने के बारे में बता सकता है। बृहस्पति यकृत के लिए कारक ग्रह है। कुंडली में मधुमेह देखने के लिए शुक्र और चंद्रमा की स्थिति का विचार किया जाता है। शरीर के आंतरिक अंगों में शुक्र गुर्दे का प्रतिनिधित्व करता है और चंद्रमा अग्न्याशय। मधुमेह आपके पेट में होने वाली सभी चीजों से संबंधित है। मधुमेह के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए पांचवें और छठे घर का भी विश्लेषण आवश्यक है।

सटीक होने के लिए, हम बृहस्पति, शुक्र, पांचवें घर और कुंडली में छठे घर का विश्लेषण करते हैं। मधुमेह रोग से ग्रस्त हो जाने के बाद इससे छुटकारा मिलना मुश्किल हो जाता है, हां इसे नियंत्रित किया जा सकता है और व्याधि के मामले में इसका नियंत्रण ही इसका इलाज होता है और आयुर्वेद में इसका इलाज संभव है। दरअसल रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ने के कारण ही विभिन्न रोग तथा शारीरिक नुकसान होता है। अतः यदि इसे नियंत्रित रखा जाए तो व्यक्ति मधुमेह का रोगी होते हुए भी अपनी पूरी आयु बिना किसी समस्या के जी सकता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण उपरोक्त सेलिब्रिटी हैं जो हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं।


Get Detailed Kundli Predictions with Brihat Kundli Phal




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.