टोटकों का अद्भुत संसार
टोटकों का अद्भुत संसार

टोटकों का अद्भुत संसार  

संजय बुद्धिराजा
व्यूस : 138965 | फ़रवरी 2015

धन संबंधित टोटके

  • यदि धन कहीं फंस गया हो या कोई उधार न लौटा रहा हो तो रोजाना सुबह 11 बीज लाल मिर्च के जल में डालकर सूर्य भगवान को चढ़ाना चाहिये और ‘‘ऊँ आदित्याय नमः’’ मंत्र का जाप करते हुये सूर्य भगवान से धन वापसी की प्रार्थना करनी चाहिये, धन जरूर वापस आता है।
  • यदि धन की उचित कमी हो या धन कहीं फंस गया हो तो शुक्ल पक्ष के किसी गुरूवार से शुरू कर अपने माथे पर रोजाना केसर व चंदन का तिलक लगाना शुरू कर देना चाहिये। इसके अतिरिक्त प्रत्येक गुरूवार को राम दरबार के सामने दंडवत प्रणाम कर अपनी इच्छा जाहिर करनी चाहिये, शीघ्र धन लाभ होता है।
  • यदि हमेशा ही धन की कमी परेशान करती हो तो शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार से शुरू कर 21 शुक्रवार तक आठ वर्ष तक की 5 कन्याओं को खीर व मिश्री खिलाना चाहिये और उनके चरण छूकर माता रानी से धन लाभ की प्रार्थना करनी चाहिये। मां की कृपा अवश्य प्राप्त होती है।
  • यदि धन संबंधित कष्ट अधिक हा रहे हों तो किसी भी मंदिर में किसी शुभ मुहूर्त में केले के दो नर व मादा पौधे लगाने चाहिये और उनकी देखभाल करनी चाहिये। जब वे पौधे फल देने लगेंगे तो धन संबंधित कष्ट स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं।
  • घर या कार्यालय मंे लक्ष्मी प्राप्ति के लिये उत्तर दिशा की दीवार के साथ एक सुंदर सा फव्वारा रखना चाहिये या एक एक्वेरियम रखना चाहिये जिसमें आठ सुनहरी व एक काली मछली हो।
  • यदि आय से अधिक व्यय हो या बचत न हो रही हो तो ध्यान दें कि घर पर कोई भी नल लीक न कर रहा हो व दूध या चाय उबलते समय गिरे नहीं वरना अनावश्यक खर्च होने लगता है।
  • यदि आर्थिक स्थिति ठीक न हो तो शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को हरे हकीक की 54 नगों की माला माँ लक्ष्मी जी को चढ़ानी चाहिये, आर्थिक स्थिति ठीक होने लगती है।
  • यदि धन टिकता न हो तो शुक्ल पक्ष के किसी शनिवार से शुरू कर प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलानी चाहिये। तत्पश्चात भगवान से अपनी मनोकामना कहनी चाहिये। धन टिकने लगेगा।

व्यापार संबंधित टोटके

  • यदि व्यापार ठीक न चल रहा हो तो शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन से शुरू कर अपने व्यापारिक स्थल के दरवाजे के बाहर की ओर दोनों तरफ गेहूं का एक एक मुट्ठी आटा डाल दें और ऐसा 43 दिन लगातार करें, व्यापार ठीक चलने लगता है।
  • यदि व्यापार ठीक न चल रहा हो तो किसी अन्य सफल व्यापारी के यहां से शनिवार को कोई लोहे की वस्तु अपने यहां लेकर आयें। अपने व्यापार स्थल पर कहीं भी एक हल्दी का स्वास्तिक बनायें, उस पर थोड़े से काले साबुत उड़द रखें और उसके ऊपर वह लोहे की वस्तु रख दें। व्यापार के चलने के योग भी बनने लगेंगे।
  • यदि व्यापार में बढ़ोत्तरी न हो रही हो तो इसके लिये व्यापारिक स्थल के पूजा घर में अभिमंत्रित श्री यंत्र रखकर रोजाना दीपक जला कर पूजा करनी चाहिये, व्यापार बढ़ने लगता है।
  • यदि किसी कारोबार में कोई नुकसान हो रहा हो या झगडे़ वाला माहौल हो तो अपने वजन के बराबर कच्चा कोयला बहते पानी में बहाना चाहिये, लाभ मिलता है।
  • दुकान या व्यवसाय की बिक्री बढ़ाने के लिये शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को पांच गोमती चक्र लाल वस्त्र में बांध कर अपनी दुकान की चैखट से बांध देना चाहिये, धन लाभ भी होने लगेगा।
  • दुकान या व्यवसाय की बिक्री बढ़ाने के लिये शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार से शुरू कर 7 दिन रोजाना दरवाजे पर सफेद सरसों रखनी चाहिये, बिक्री बढ़ जाती है।
  • यदि व्यवसाय में कर्मचारी छोड़ कर चले जाते हों तो किसी शनिवार को रास्ते में पड़ी हुई कोई कील लेकर भैंस के मूत्र से धो लें और अपने व्यवसाय स्थल पर गाड़ दें। काम करते समय कर्मचारियों का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर व्यवस्थित करें, कर्मचारी स्थिर हो जायेंगे।

नौकरी से संबंधित टोटके

  • यदि नौकरी नहीं मिल रही हो या प्रमोशन न हो रहा हो तो किसी ताले की दुकान में शुक्रवार को जाकर स्टील का ताला बिना जांचे व खोले खरीद लेना चाहिये। शुक्रवार की रात वह ताला शयनकक्ष में रखकर और शनिवार सुबह नहा धोकर उस ताले को किसी मंदिर या गुरूद्वारे में रख देना चाहिये। जब भी कोई उस ताले को खोलेगा, जातक की किस्मत का ताला अपने आप ही खुल जायेगा और नौकरी से संबंधित परेशानियां दूर होने लगेंगी।
  • यदि मनपसंद नौकरी नहीं मिल रही हो तो एक काला कंबल किसी गरीब को दान करना चाहिये व 108 मनकों वाली 6 मुखी रूद्राक्ष की वह माला पहननी चाहिये जिसमें प्रत्येक रूद्राक्ष के बाद एक चांदी का मोती लगा हो, शीघ्र मनोकामना पूरी होती है।
  • यदि शीघ्र नौकरी प्राप्ति में बाधा आ रही हो तो एक 12 मुखी रूद्राक्ष की माला को अभिमंत्रित कर धारण करना चाहिये, शीघ्र नौकरी मिल जाती है।
  • यदि नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा हो तो प्रत्येक गुरूवार मंदिर में पीली वस्तुओं का दान देना शुरू कर देना चाहिये और रोज सुबह घास पर नंगे पांव चलना चाहिये, शीघ्र प्रमोशन होता है।
  • यदि नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर रूकवाना हो तो 5 ग्राम एक ही डली वाला सूरमा लेकर शनिवार के दिन उसे किसी वीरान जगह पर गाड़ देना चाहिये। गाड़ने वाला औजार भी वहीं छोड़ देना चाहिये। ऐसा 2 शनिवार लगातार करने से अवश्य लाभ होता है।
  • स्वास्थ्य से संबंधित टोटके

    • यदि कोई व्यक्ति रक्तचाप या डिप्रेशन से परेशान है तो उसे रविवार की रात को 325 ग्राम दूध सिरहाने रखकर सो जाना चाहिये। सोमवार सुबह उस दूध को कीकर या पीपल की जड़ में डाल देना चाहिये। ऐसा 5 रविवार लगातार करने से आराम मिलता है।
    • यदि किसी रोगी का बुखार, दवा लेने के बावजूद भी उतर न रहा हो तो एक आक के पौधे की जड़ को किसी कपडे़ में बांध कर उसे रोगी के कान के साथ बांध देना चाहिये। धीरे-धीरे बुखार उतर जाता है।
    • लगातार बुखार रहने पर इच्छानुसार चीनी, चावल, दूध व पेठा लेकर उसे रोगी के ऊपर से वार कर किसी धार्मिक स्थल पर लंगर आदि के लिये दान कर देना चाहिये, बुखार उतरने लगता है।
    • यदि टायफाइड से परेशान हों तो प्रतिदिन नारियल पानी पीना चाहिये, रोग ठीक होने लगता है।
    • यदि किसी बच्चे का स्वास्थ्य बार-बार खराब होता हो तो किसी मंगलवार को कच्चा दूध 11 बार बच्चे के ऊपर से वार कर किसी कुत्ते को शाम के समय दे देना चाहिये, बच्चे को स्वास्थ्य लाभ होगा।
    • यदि किसी बच्चे का स्वास्थ्य बार-बार खराब होता हो तो बच्चे के राशि स्वामी के वार के दिन एक काला धागा लेकर उसमें ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’’ मंत्र का जाप करते हुये थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 7 गांठें लगा कर उस धागे को बच्चे के गले में पहना देना चाहिये, बच्चे को स्वास्थ्य लाभ होगा।
    • किसी वयस्क व्यक्ति के लंबे बीमार होने पर उसके शयनकक्ष में पलंग के पास सेंधा नमक किसी कांच की कटोरी में रख देना चाहिये, दवा का असर तेजी से होने लगेगा।
    • माईग्रेन या आधा सीसी का दर्द होने पर पीड़ित व्यक्ति को मंगलवार को सूर्योदय के समय किसी चैराहे पर एक गुड़ का डला लेकर जाना चाहिये। वहां दक्षिण मुखी खडे़ होकर गुड़ को दांतों से दो टुकडों में बांट कर दोनों टुकडे़ उसी चैराहे पर फेंक देने के बाद वापस आ जाना चाहिये। ऐसा लगातार 5 मंगलवार करना चाहिये परंतु ऐसा करते समय न तो किसी से बोलें और न ही कोई आपको पुकारे। लाभ अवश्य होता है।

    विवाह संबंधित टोटके

    • यदि किसी कन्या के विवाह में बाधा आ रही हो तो सोमवार के दिन भगवान शिव के सामने 5 पूजा वाले नारियल रखकर ‘‘ऊँ श्री वर प्रदाय श्री नमः’’ मंत्र की 5 माला जाप कर पांचों नारियल भगवान को चढ़ायें, विवाह के रास्ते में आने वाली बाधायें दूर होने लगती हैं।
    • विवाह बाधा होने पर विवाह योग्य कन्या यदि प्रत्येक सोमवार को सुबह शिवलिंग पर दूध मिले जल को चढ़ाये और रूद्राक्ष की माला पर ‘‘ऊँ सेामेश्वराय नमः’’ मंत्र की एक माला जाप करे तो विवाह शीघ्र होता है।
    • यदि किसी के प्रेम विवाह में बाधा आ रही हो तो शुक्ल पक्ष के किसी गुरूवार से शुरू कर रोजाना स्फटिक की माला पर विष्णु लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति के सामने ‘‘ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नमः’’ मंत्र की 3 माला का जाप करना चाहिये। प्रत्येक गुरूवार को मंदिर में पीली वस्तुओं का भी दान देना चाहिये, बाधायें दूर होना शुरू हो जायेंगी।

    विविध टोटके

    • यदि किसी व्यक्ति का मकान, दुकान या जमीन न बिक रही हो तो उस व्यक्ति को शनिवार के दिन बाजार से गिनती कर 86 साबुत बादाम छिलके सहित खरीद कर घर लाना चाहिये। अगले दिन रविवार को सुबह नहा धोकर बिना कुछ खाये 2 बादाम लेकर शिव मंदिर जाकर भगवान शिव या शिवलिंग के आगे रखकर भगवान से जमीन बेचने की प्रार्थना करें और एक बादाम वापिस घर लाकर कहीं अलग रख दें। ऐसा 43 दिन करना चाहिये और अंत में घर पर इकट्ठे हुये 43 बादाम किसी बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिये, सौदा जरूर हो जाता है। यदि 43 दिन से पहले ही सौदा हो जाये तो भी उपाय पूरा करना चाहिये।
    • किसी भी तरह की परेशानी होने पर गुरूवार से शुरू कर एक तांबे के पात्र में साफ जल भर कर लाल चंदन मिला कर रात को उसे सिरहाने रखकर सो जाना चाहिये। सुबह नहा धोकर उस जल को तुलसी में डाल देना चाहिये। धीरे-धीरे परेशानियां दूर होने लगेंगी।
    • कोर्ट केस में विजय के लिये थोड़े से चावल तारीख के दिन कोर्ट में कहीं भी फेंक देना चाहिये। अपने केस वाले रूम में ही फेकेंगे तो अधिक लाभ होगा। ध्यान रहे कि ऐसा करते समय कोई आप को देख न रहा हो।
    • किसी तरह की मानसिक परेशानी हो तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये। शनिवार को शनिदेव पर सरसों का तेल चढ़ा कर अपनी पहनी हुई चप्पल किसी भी गरीब को दान कर देनी चाहिये, मानसिक परेशानी दूर होने लगती है।
    • यदि नौकर न टिक रहा हो या परेशान कर रहा हो तो 4 मंगलवार को मीठी बूंदी का प्रसाद मंदिर में चढ़ा कर लड़कियों में बांट देना चाहिये, परेशानी दूर होने लगेगी।
    • यदि बनते काम बिगड़ रहे हों या हरदम कोई परेशानी लगी रहती हो तो हर मंगलवार को मीठी बूंदी का प्रसाद हनुमान जी के चरणों में चढ़ा कर गरीबों में बांट देना चाहिये, लाभ होगा।
    • बिगड़े पति को वश में करने के लिये शुक्ल पक्ष में गुरूवार से शुरू कर 43 दिन तक एक पान का पूरा पत्ता लेकर उस पर केसर व चंदन का थोड़ा सा बूरा रखना चाहिये। फिर दुर्गा मां के सामने बैठ कर दुर्गा स्तुति में से चंडी स्तोत्र का पाठ कर बूरे का तिलक लगाना चाहिये और तिलक लगा कर पति या पति की फोटो के सामने जाना चाहिये। पान के पत्ते इकट्ठे कर 43 दिन के पश्चात उन्हें जल प्रवाह कर देना चाहिये, शीघ्र ही लाभ होने लगता है।
    • किसी जरूरी काम के लिये बाहर जाने से पहले चार लौंग गड़े एक नीबू पर ‘‘ऊँ श्री हनुमते नमः’’ का 21 बार जाप कर उस नीबू को साथ लेकर जाने से कार्य में निश्चित ही सफलता मिलती है।
    • घर या कार्यालय को नजर दोष से बचाने के लिये काॅमन कक्ष में 6 मोर पंख रखना चाहिये।
    • कार्यों में सफलता के लिये एक मिट्टी का बना शेर बुधवार को दुर्गा मां के चरणों में चढ़ा देने से लाभ मिलता है।


Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.