आपकी राशि और आपका लक्की हेयरकट
आपकी राशि और आपका लक्की हेयरकट

आपकी राशि और आपका लक्की हेयरकट  

तन्वी बंसल
व्यूस : 4749 | मार्च 2014

आपने फेस कट के मुताबिक तो कई बार हेयरकट करवाया होगा, लेकिन एक बार अपनी राशि/लग्न को ध्यान में रखकर हेयरकट करवा कर देखिए आपकी पर्सनैलिटी को एकदम बदल देगा।

यदि आप अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करने में विश्वास करती हैं तो अगली बार नया हेयर कट करवाएं और वो भी अपनी लग्न/राशि अनुसार। यह न केवल आपके लिए बेहद लकी होगा बल्कि आपको खूब जंचेगा भी, इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

♣ मेष
मेष
मेष स्टेप कट चूंकि आप सेहत के मामले में हमेशा फिट रहती हैं, आपके बाल भी चमकीले होते हैं जिसकी वजह आपका एनर्जेटिक और पाॅजिटीव व्यक्तित्व है। आपके लिए स्टेप कट परफेक्ट रहेगा, यदि आपके बाल लंबे हंै तो फ्लिक कट करवा सकती हैं। यह आप पे खूब फबेगी।
♣ वृषभ
वृषभ
वृषभ बाॅब कट/शाॅर्ट कट इस राशि/ लग्न की महिलाओं में पेशेंस होता है और आप किसी पर भी डिपेंड नहीं होतीं। आप ज्यादा बदलाव करना पसंद नहीं करतीं। आपको शाॅर्ट हेयर ट्राई करने चाहिए और स्पर्श बाॅब कट आपके लिए बेस्ट है।
♣ मिथुन
मिथुन
मिथुन लाॅन्ग हेयर आप इंटेलिजेंट और इच्छुक पर्सनेलिटी रखने के साथ-साथ रेस्टलेस होती हैं। आप हमेशा कुछ नया तलाश करने में दिलचस्पी रखती हैं। आपको हमेशा लंबे बाल रखने चाहिए और इनमें पसंद का कट करवाना चाहिए।
♣ कर्क
कर्क
कर्क यू कट आपका स्वभाव मूडी और भावुक होता है। दयालु व्यक्तित्व रखती हैं। आपको शोल्डर तक बाल रखने चाहिए। ब्लंट, यू कट और लेयर्स आपको बहुत सूट करेगा।
♣ सिंह
सिंह
सिंह लेयर्स कट दमदार व्यक्तित्व के साथ, अटेंशन और रूतबे को बनाए रखने की चाहत रखती हंै। आप सामाजिक और उच्चाकांक्षी होती हैं। आपको बालों को लंबा रखना चाहिए और आप इनमें लेयर्स ट्राई कर सकती हैं।
♣ कन्या
कन्या
कन्या शाॅर्ट कट आप काफी परफेक्शनिस्ट टाईप की महिला होती हैं जिन्हें हर काम की तरह बालों को भी साफ और सजा कर रखना अच्छा लगता है। आप थोड़ी रिजर्व और शाई नेचर की होती हैं। आप पर शाॅर्ट हेयर कट सूट करेगा।
♣ तुला
तुला
तुला शाॅर्ट कर्ली हेयर आप एकदम ”अप-टू-डेट“ पर्सनेलिटी वाली होती हैं। हर चीज को बैलेंस करना बखूबी जानती हैं। पैशनेट और स्टाईलिश व्यक्तित्व रखती हैं। आपको शाॅर्ट हेयर कट के साथ कलर्स ट्राई करना चाहिए, यह आपके काॅन्फिडेंस में उभार लाएगा।
♣ वृश्चिक
वृश्चिक
वृश्चिक लाॅन्ग कर्ली हेयर पैशनेट व्यक्तित्व रखते हुए आप काफी रिसर्च ओरियेन्टेड होती हैं। आपको चीजों को डिटेल में जानना अच्छा लगता है। आप पर लंबे बालों के साथ कलर्स अच्छे लगेंगे।
♣ धनु
धनु
धनु स्ट्रेट हेयर आप इंडिपेंडेंट और बहुत ईमानदार होती हंै साथ ही सेंसिटिव और खुशमिजाज भी। आप पर स्ट्रेट हेयर सूट करेंगे। यानि आप स्ट्रेटनिंग करवा सकती हैं, यदि आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट नहीं हैं।
♣ मकर
मकर
मकर लाँग लेयर कट आप अपने काम और प्रोफेशन की ओर काफी समर्पित होती हैं। अतः सफलता हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करती हैं। आपको लंबे बाल रखने चाहिए और इनके साथ लेयर्स ट्राई करना चाहिए, यह आपके लिए काफी लकी रहेगा।
♣ कुंभ
कुंभ
कुंभ टाईड हेयर आपका उदारदिल व्यक्तित्व होता है और जिंदगी जीने के अपने कुछ उसूल। आपके जैसे सादे और सहज व्यक्ति पर बंधे हुए बाल सूट करते हैं चाहे क्लिप से बांधंे या तरह-तरह की चोटी बना सकती हैं। हाई पोनिटेल भी आप पर सूट करेंगी।
♣ मीन
मीन
मीन पम्र्ड हेयर लुक आप बहुत ही आध्यात्मिक और भावुक होती हैं। अच्छा स्वभाव और कई कार्य एक साथ करने में निपुण होती हैं। आपको अपने बालों मे वेवी अथवा पम्र्ड लुक ट्राई करना चाहिए।

उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपनी लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करती है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि का दर्शाती है।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.