आप और आपका वैकेशन स्टाईल
आप और आपका वैकेशन स्टाईल

आप और आपका वैकेशन स्टाईल  

तन्वी बंसल
व्यूस : 4684 | अप्रैल 2015

आइए जानते हैं कि किस लग्न/राशि की महिला को किस तरह की वैकेशन की च्वाइस पसंद होगा।

♣ मेष
मेष
आपको घूमने-फिरने का अत्यधिक शौक होता है। ज्यादातर आपको रोमांचक और एडवेन्चरस ट्रिप्स पसंद आती हंै। आपको प्रायः सभी तरह की जगहों पर घूमने का शौक होता है। आप प्राकृतिक सौंदर्य की बेहतरीन प्रशंसक हैं। आपको अकेले ट्रैवेल करने में भी कोई परेशानी नहीं होती और अपनी यात्रा के दौरान आप कई नई चीजें सीखती हैं, आपको राॅक क्लायम्बिंग, रैपलिंग जैसी चैलेंजिंग काम करने का शौक होता है।
♣ वृषभ
वृषभ
आपको कम्फर्टेबल ट्रिप्स पसंद आते हैं और आप बिना पूरा प्लान जाने समझे कहीं यात्रा करना पसंद नहीं करतीं। आपको सरप्राइज कम पसंद आते हैं इसलिए आप अपनी पूरी ‘आइटेनरी’ तय रखना पसंद करती हैं। आपको ऐसी ट्रिप पर जाना पसंद आएगा जिसमें सुख-सुविधा के हर साधन हों जैसे-अच्छे होटल, अच्छा खाना-पीना और दर्शनीय एवं खूबसूरत जगह शामिल होंगी। अपनी इस रोमान्टिक और लग्जरियस डेस्टिनेशन पर आप अच्छे डिनर, शाॅपिंग भी शामिल करना चाहती हंै। ट्रैवेल करते समय शौकिया स्वभाव होने के कारण आपका लगेज साइज भी और लोगों से ज्यादा ही होता है।

For Immediate Problem Solving and Queries, Talk to Astrologer Now


♣ मिथुन
मिथुन
आप स्वभाव से मिलनसार होती हंै और इसी कारण आपको नए लोगों से बातचीत करना काफी पसंद होता है। आपकी लग्न/राशि का चित्र दो जुड़वां बच्चों की आकृति को दिखाता है जिसके कारण आपको विदेश या अपने प्रदेश से कहीं दूर जाकर वहां के स्थानीय रीति-रिवाज और परंपरा को समझने का शौक होता है। आप बुद्धिमान और पढ़ाई-लिखाई का शौक रखती हैं। आप जल्दी ही नई जगह और लोगों में घुल-मिल जाती हैं और आपको माॅडर्न एवं बड़े शहर घूमना पसंद आता है।
♣ कर्क
कर्क
आप संवेदनशील और भावुक स्वभाव की महिला हैं और अधिकतर आप परिवार या निकटतम लोगों के साथ ही वैकेशन पर जाना पसंद करती हैं। आपको पानी वाली जगह जैसे नदी या समुद्र के पास घूमना पसंद होता है, इसका कारण आपकी जल तत्व लग्न/राशि है। आपको क्रूज पर जाने में अत्यधिक आनंद मिलेगा। आपको अपने होमटाउन/नेटिव प्लेस पर जाने का भी खासा शौक होता है।

अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं बृहत कुंडली रिपोर्ट में


♣ सिंह
सिंह
सिंह लग्न/राशि की जातिका को भी घूमने-फिरने का शौक होता है और अपने राॅयल स्वभाव के कारण आप अच्छे से अच्छे होटल में रूकना पसंद करती हैं। आपको ऐसी डेस्टिनेशन पसंद है जो सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हो। आप ट्रिप पर अपनी सामथ्र्य के अनुसार खुला खर्च करती हैं और उस जगह की नाइट लाइफ इन्ज्वाॅय करने का भी शौक रखती हैं। पहाड़ और प्राकृतिक सौंदर्य आपको खूब लुभाते हैं।
♣ कन्या
कन्या
आप जागरूक, बुद्धिमान और व्यवस्थित व्यक्तिव रखती हैं और इसलिए कहीं भी ट्रैवेल करने से पहले उस जगह की पूरी डिटेल्स जान लेती हैं। आपको म्यूजियम और पुराने शहर घूमना काफी पसंद होता है। आपको ऐसी वैकेशन पसंद आती है जिसका कुछ थीम हो और आपको कुछ सीखने को मिले जैसे आप शाॅर्ट टर्म हाॅबी कोर्सेज और वैकेशन साथ-साथ भी प्लान करती हैं। आप आरामदायक की जगह उपयोगी और ऐतिहासिक जगह पर भ्रमण करती हैं।
♣ तुला
तुला
शुक्र प्रधान होने के कारण आपको रोमान्टिक और खूबसूरत जगहों पर जाना पसंद होता है। आपकी राशि/लग्न की एक खास बात यह भी है कि आप बाकी लग्न/राशियों के मुकाबले ज्यादा घूमने-फिरने का शौक रखती हंै और यात्रा के दौरान अपनी पसंद के साथ-साथ अपने साथी की खुशियों/पसंद का भी पूरा ख्याल रखती हैं, यह आपके सुलझे और संतुलित व्यक्त्त्वि का आईना है। आप ट्रिप के दौरान शाॅपिंग, क्लबिंग और स्पा का भी शौक रखती हैं। इसलिए आपको ऐसी जगह पर जाना चाहिए जहां माॅल्स और अच्छे होटल हों जैसे गोआ और देश विदेश की एक्जोटिक डेस्टिनेशन्स।

Get Detailed Kundli Predictions with Brihat Kundli Phal


♣ वृश्चिक
वृश्चिक
तीव्र बुद्धि और जागरूक, खोजी स्वभाव के कारण आप ऐसी जगह घूमना पसंद करती हंै जो ऐतिहासिक मान्यता रखते हों। आपको हिस्टोरिकल और सांइटिफिक साइट्स घूमना पसंद आता है। मंगल के लग्न/राशि होने के कारण आपको भी राॅक क्लायम्बिंग, सी एक्टीविटीज, डिजर्ट सफारी जैसी उस जगह से संबंधित हर स्पेशल चीज ट्राई करने की तीव्र इच्छा रहती है। आपके अंतर्मुखी स्वभाव के कारण कई बार आप अपनी गंभीरता को पहचानने के लिए ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां कम ही लोग जाते हैं जैसे लेह, लद्दाख, लाहौल स्पीति और चकराता।
♣ धनु
धनु
आपका व्यक्तित्व एक ऊर्जात्मक स्रोत की तरह प्रतीत होता है। आपको आरामदेह और कम्फर्टेबल ट्रिप से अधिक खोजपूर्ण और व्यावहारिक अनुभव करने का अधिक शौक होता है। इसी के कारण आप हर बार एक नई जगह ही वैकेशन पर जाना पसंद करती हैं। आपको ट्रेकिंग करने का भी शौक होता है इसलिए पहाड़ी डेस्टिनेशन ज्यादा पसंद करती हैं। आपको पहाड़ों के मुकाबले सी बीच कम पसंद आएंगे और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ कई हिल स्टेशन पर बनी पुरानी लाईब्रेरी को देखना भी आप नहीं भूलेंगी।
♣ मकर
मकर
आप में कुछ कर गुजरने की शक्ति होती है जो आपके महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व के साथ खूब मेल खाती है। आपको हिस्टोरिकल साइट्स, पुराने शहर, आर्कियोलाॅजिकल साइट और जियोलाॅजी संबंधित जगहों पर ट्रैवेल करना खासा पसंद आता है। इसके बावजूद आप अच्छे से अच्छे होटल में ही रूकना पसंद करेंगी। आप बेशक दूसरे राशि/लग्नों के मुकाबले कम ट्रैवेल करेंगी किंतु यह चुनिंदा ट्रिप्स कमाल के साबित होते हैं।

अपनी कुंडली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में


♣ कुंभ
कुंभ
आपकी लग्न/राशि पाॅलिटिक्स, टेक्नाॅलाॅजी और विज्ञान का सूचक है। जिज्ञासु स्वभाव होने के कारण आप प्लान फाइनल करने से पहले इंटरनेट पर भी काफी रिसर्च करती हैं। आपको साइंस म्युजियम, एयर स्पेस म्युजियम, प्लैनेटेरियम देखना पसंद आता है। आपको कुछ विचित्र प्रकार के शहर और देश देखना पसंद आता है। इसलिए ढूंढ़ने और प्लान फाइनल करने में काफी वक्त भी लग जाता है। आप वैसे नाइट लाइफ और म्यूजिक भी इन्ज्वाॅय करती हैं।
♣ मीन
मीन
जल तत्वीय राशि/लग्न और चंचल स्वभाव होने के कारण आपको नदी/समुद्र के पास की ही डेस्टिनेशन ज्यादा लुभाती है। उसमें तरह-तरह की वाटर एक्टीविटिज करना भी आपको खूब आनंद प्रदान करती है। इसलिए आप आईसोलेटेड ‘आईलैंड’ और ‘बीच’ पसंद करती हैं। आपकी कोशिश यही रहती है कि आपके वैकेशन पर ऐसा रिसाॅर्ट रहे जिसमें स्वीमिंग पूल जरूर हो। अद्भुत व्यक्तित्व और कुछ आध्यात्मिक स्वभाव होने के कारण कई बार आप किसी शांत नदी के किनारे बैठना भी पसंद करती हंै। दूसरी ओर आपका जोशिला व्यक्तित्व आपका म्यूजिक और मूवीज की तरफ खासा रूझान प्रस्तुत करता है।

उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपनी लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार। यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें । लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करती है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि का दर्शाती है।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.