आप और आपका बिजनेस
आप और आपका बिजनेस

आप और आपका बिजनेस  

तन्वी बंसल
व्यूस : 3979 | अप्रैल 2017

मेष राशि आपमें नेतृत्व क्षमता गजब की है। आप कार्यों को चतुराई से हैंडल करना जानती हैं। आप सदैव उत्साह और उमंग से भरी रहती हंै। अपना कार्य शुरु करने का सोच रही हों तो आपके लिए दियासलाई उद्योग, मसाला उद्योग, रेस्टोरेंट या फिर टिफ्फिन उद्योग स्थापित करना लाभप्रद रहेगा। बड़े पैमाने पर बिजनेस करना संभव हो तो भूमि, भवन, मकान, दवाईयों के उपकरण आदि से जुड़ा व्यापार करना भी लाभदायक रहेगा। वृषभ राशि आप खाने से जुड़ा कोई बिजनेस शुरु कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त फेस्टिवल गिफ्ट आईटम का बिजनेस, आइसक्रीम और ब्यूटी आदि का कार्य करना लाभप्रद रहेगा। आप चाहें तो सौंदर्य व शृंगार प्रसाधन उद्योग तथा केक आदि बनाकर विक्रय का कार्य कर सकती हैं।

पापड़, बड़ियां और साॅफ्ट टाॅय्ज के उद्योगों में भी आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी। इसके अलावा स्टील, प्लास्टिक, खनिज पदार्थ, वाहन, पूजन सामग्री, वाद्य यंत्र आदि का व्यापार लाभ देगा। मिथुन राशि बिजनेस क्षेत्र के रुप में यात्रा संबंधी कार्य या फिर मनोरंजन से जुड़ा कोई बिजनेस करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। लेखन सामग्री का उत्पादन, आयुर्वेदिक फार्मेसी, प्रिटिंग का कार्य, आॅनलाईन सब्जी उद्योग का आरम्भ कर आप बिजनेस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।

आपके लिए लाभकारी रहने वाले अन्य बिजनेस क्षेत्र - मीडिया संस्था, अनुवाद, लेखन आदि हो सकते हैं। कर्क राशि सेवा कार्यों से जुड़े क्षेत्रों को व्यापार के रुप में लेकर आप विशेष सफलता अर्जित कर कर सकती हैं। इसके अलावा डेयरी उद्योग, होजरी उद्योग, रेडिमेड गारमेंट उद्योग, मक्खन और पनीर के उद्योग से भी आपको अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं।


जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें !


चांदी, चावल एवं कपड़ा उत्पाद की एजेंसी लेना या इनका व्यापार करना लाभकारी रहेगा। सभी प्रकार के शीतल पेय पदार्थ, शर्बत तथा फ्रूट जूस के उद्योग में भी आपको लाभ मिल सकते हैं। सिंह राशि आप सलाहकार एजेंसी, ज्योतिष संस्था, इंजीनियर, चिकित्सक, बिजली के उपकरण व इलेक्ट्रिशियन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने के बिजनेस कार्यों में ज्यादा सफल हो सकती हैं। चाहें तो आप चना, गुड़, एंटीबायोटिक औषधियाँ, रेशेदार पदार्थ, सोना और गेहंू से संबंधित कोई कार्य कर सकती हंै।

इसके अलावा आपके लिए शेयर का कारोबार, आभूषणों का काम, दवाईयों का कारोबार कामयाबी दिलाने वाला होगा। कन्या राशि आप अपने किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए भरसक प्रयास करती हैं। इसी वजह से आपको ‘परफेक्शनिस्ट’ भी कहा जाता है। आप चाहें तो आपको प्ले स्कूल, कोचिंग सेंटर, ट्यूशन, एक्टिंग, म्यूजिक के क्षेत्रों से जुड़े व्यापारिक विषयों में भी सफलता की प्राप्ति होगी। इसके अतिरिक्त आप कम्युनिकेशन एवं लेखन, ट्रांसपोर्ट, शिक्षाप्रद सामग्रियों से जुड़ा व्यापार या फिर इन वस्तुओं का क्रय-विक्रय केन्द्र स्थापित कर लाभ कमा सकती हैं।

तुला राशि आपकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप लोगों को अपनी नाप-तौलकर की गई बातों से बांध लेती हैं। फर्नीचर, आॅनलाईन फूड ढाबा, आर्ट एंड क्राफ्ट के आईटम का बिजनेस और बुटिक व्यापार भी आपके लिए लाभप्रद रहेगा। आप उत्तम विक्रेता के गुण रखती हंै इसलिए संभव हो तो आप डिपार्टमेंटल स्टोर का बिजनेस भी कर सकती हैं। अभिनय, गायन, फैशन उद्योग से जुड़े क्षेत्रों को व्यापारिक केन्द्र बना सकती हैं।

साथ ही साथ आप ट्रैवेल एजेंट के रुप में या फिर मार्केटिंग की फील्ड से जुड़ा व्यापार भी कर सकती हैं। वृश्चिक राशि आपके लिए मिठाईयां, सोशल सर्विस (एन. जी. ओ) या ह्यूमन रिसोर्स के बिजनेस भी उपयुक्त रहेंगे। आपका दिमाग बहुत तेज है इसलिए नमकीन उत्पाद उद्योग, पापड़, बड़ियां, सेवईयां, आलू चिप्स आदि के उद्योग आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। तकनीकी उपकरणों की सप्लाई का कार्य भी आप कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त बीमाकरण, मशीनरी, उपकरणों और तकनीकी सलाहकार उपलब्ध कराने जैसे व्यापार आपको अति उत्तम लाभ दे सकते हैं। 


अपनी कुंडली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में


राशि फेस्टिवल गिफ्ट आईट म उद्योग, डिब्बा बंद फल व सब्जियों का उद्योग अथवा किसी विषय के सलाहकार का बिजनेस आपको अच्छा लाभ दे सकता है। वित्तीय सलाहकार, म्यूचुअल फंड सलाहकार का बिजनेस तथा धार्मिक पुस्तकों की सप्लाई, धार्मिक उत्पादों, धार्मिक सामग्रियों का आॅनलाईन बिजनेस भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको अध्यात्म गुरु, मैनेजर, होटल, स्कूल संचालन के क्षेत्र में लाभ और सफलता दोनों मिल सकती है।

मकर राशि बिजनेस क्षेत्र के रुप में आपके लिए मोमबत्ती उद्योग, वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर उद्योग, सर्वेंट या सर्विस एजेंसी, मिठाई या अन्य प्रकार के उद्योग लाभकारी रहेंगे तथा लोहा, इस्पात, केबल, तेल, सभी प्रकार की खाद्य सामग्री, खनिज पदार्थ और उपकरण आदि का व्यापार करने से लाभ होगा। साथ ही आप मशीन रिपेयरिंग, कंप्यूटर, सिविल इंजीनियर, आर्किटेक्ट और वास्तु विज्ञान की सेवायें देने का बिजनेस आरम्भ कर मनोनुकूल लाभ कमा सकती हैं। कुंभ राशि पौराणिक वस्तुओं, पुस्तकों और ऐतिहासिक वस्तुओं से जुड़े उद्योगों में से किसी एक का चयन आप अपने बिजनेस के लिए कर सकती हैं।

किसी भी तरह की मशीनरी के पार्ट्स, इनसे संबंधित सेवाएं या स्टील के बर्तन, स्टील किचन आईटम के उद्योग भी आपको लाभ देंगे। यदि संभव हो तो मैकेनिकल मशीनरी, उपकरण, तकनीकी और खनिज पदार्थों से संबंधित व्यापार भी आपको लाभ देंगे। मैकेनिकल डिजाइनर, न्यायिक सेवाएं उपलब्ध कराने से जुड़ी सेवाओं का बिजनेस भी आपको सफलता देगा। मीन राशि धन निवेश सलाहकार, वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना आपको लाभ देगा। साथ ही आप नर्स, डॉक्टर या फिर थैरेपिस्ट जैसे चिकित्सकीय क्षेत्रों से जुड़ा व्यापार भी कर सकती हंै।

इन क्षेत्रों की सामग्रियां या फिर स्वतंत्र रुप से इन क्षेत्रों की सेवाएं आप दे सकती हंै। अध्यात्म, मनी चेंजर, सोना-चांदी, धातु के व्यापारी, धार्मिक पुस्तकें, धार्मिक सामग्रियां, पुस्तकें और शैक्षिक सामग्रियों से संबंधित बिजनेस से आपको अति उत्तम लाभ प्राप्त हो सकता है। उपरोक्त लेख में अपने बारे में जानने के लिए अपने लग्न अनुसार पढ़ें। यदि लग्न न मालूम हो तो चन्द्र राशि अनुसार पढ़ें।

यह भी न मालूम हो तो जन्म तारीख अनुसार सूर्य राशि ज्ञात कर लेख पढ़ें। लग्न जो कि जन्म तारीख, समय व स्थान पर निर्भर करता है आपकी छवि को 100 प्रतिशत चरितार्थ करता है जबकि चन्द्र राशि जो केवल जन्म तारीख पर निर्भर करती है केवल 50 प्रतिशत और सूर्य राशि जो केवल जन्म माह पर निर्भर करती है केवल 25 प्रतिशत छवि को दर्शाती है।


For Immediate Problem Solving and Queries, Talk to Astrologer Now




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.