दुर्लभ योग हैं अमिताभ की हथेली में भारती आनंद ढींगरा भा रतीय फिल्मों के इतिहास में सर्वाधिक लोकप्रिय, प्रतिभा संपन्न और सदी का महानायक निर्विवाद रूप से अमिताभ बच्चन ही हंै। इस महानायक ने आज पूरी दुनिया में अपना अद्वितीय स्थान बनाया हुआ है । अमिताभ अपने आप म ंे भाग्य और प्रतिभा का अद्भुत सगं म हैं।
आखिर क्या कारण है कि तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद अमिताभ निरंतर लोकप्रियता और श्रेष्ठता के प्रतीक बने हुए हैं?
इस संदर्भ में अमिताभ की हस्तरेखाओं के माध्यम से विचार करते हैं। जैसा कि आप चित्र में देख रहे हैं अंगुलियां लंबी हैं, हाथ मुलायम हैं। ऐसे लोग प्रायः उदार, शांत, चरित्रवान और सहायता करने वाले होते हैं। ऐसे जातक आरंभ में अपने पैरों पर खड़े होने में समय लगाते हैं। ये जातक जगत मित्र भी होते हैं। इनके हाथ में भाग्य रेखा एक से अधिक हैं। ऐसे लोग धनी, दानी और सहायक प्रकृति के होते हैं।
ये अपना काम छोड़कर दूसरे की मदद करने में भी पीछे नहीं रहते। ऐसे व्यक्ति दूसरों के विचारों से सहमत न होने पर उनका साथ शीघ्र छोड़ देते हैं। यदि ये व्यक्ति राजनीति में हों तो इन्हें दलबदल करना पसंद नहीं होता और लंबे समय तक राजनीति में बने नहीं रहते क्योंकि इनकी भाग्य रेखा आरंभ में मोटी होती है।
ऐसे लोग नये-नये तरीकों को निकालकर कार्य करना पसंद करते हैं। ऐसे व्यक्ति यदि राजनीति में टिकते भी हैं तो सच्ची सेवा करते हैं। शुक्र उठा होने और अंगुलियां लंबी होने के कारण इन पर कलंक नहीं लगता। 35 वर्ष की आयु के बाद ऐसे व्यक्तियों के भाग्य में प्रसिद्धि के प्रबल योग बनते हैं। यदि ऐसे व्यक्तियों को महामानव कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
चित्र में अमिताभ के हाथ में शनि की अंगुली लंबी, चंद्र एवं शनि उन्नत हैं। ऐसे लोग मंदबुद्धि व्यक्तियों की सहायता करने की भावना रखते हैं। ऐसे लोग दूसरों के मध्य समझौता कराने वाले अर्थात मध्यस्त की भूमिका निभाते हैं। इनका परिवार प्रायः इनके ही अनुसार चलता है। इनका अंगूठा पतला एवं लंबा है इसलिए इन्हें प्रायः सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है। इनके हाथ में जीवन रेखा गोल और दोषमुक्त है। जीवन रेखा पर त्रिकोण एवं चतुष्कोण भी हैं जिनके कारण कुली फिल्म में चोट लगने पर भी अमिताभ सकुशल इस हादसे से उभर गए थे।
ये त्रिकोण, चतुष्कोण खतरों के द्योतक होते हैं परंतु खतरों से रक्षा भी होती है। अमिताभ की जीवन रेखा को मंगल-शुक्र से आने वाली छोटी-छोटी रेखाएं छू रही हैं। इनके अनुसार अधिक उत्तरदायित्व के कारण इन्हें मानसिक परेशानी भी रह सकती है। वैसे तो इनके दोनों हाथों में जीवन रेखा अच्छी है जो निश्चय ही शुभ लक्षण है।
ऐसे लोगों का भाग्योदय जीवन साथी के साथ जुड़ने के कारण शीघ्र और सुचारु ढंग से होता है। इनके हाथ में जीवन रेखा के साथ एक से अधिक भाग्य रेखाएं और ग्रह उठे हुए हैं। इन लक्षणों से इनकी दानशीलता झलकती है। इनके पूर्वज प्रतिष्ठित होते हैं।
ऐसे व्यक्ति स्वयं मुकदमेबाजी में नहीं पड़ते, जब तक कि इनके सिर पर संकट न आ जाए। ऐसे व्यक्ति धन संचय में भी चतुर होते हैं क्योंकि इनके हाथ में हृदय रेखा अंगुलियों से काफी नीचे और मस्तिष्क रेखा के समीप है। इस वजह से इनके है। ऐसे व्यक्ति माता-पिता की सेवा करने वाले और उदार होते हैं, साथ ही सफल होते हैं।
इनके हाथ में मस्तिष्क रेखा भी निर्दोष है। अतः ऐसे जातक बचपन से ही पढ़ाई में तेज और शीघ्रगामी होते हैं। व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद न करने वाले होते हैं। ये जहां चाहें वहां अपना ध्यान स्थित कर लेते हैं। इनके हाथ में जीवन रेखा गोल, मस्तिष्क रेखा साफ-सुथरी एवं सभी ग्रह उन्नत हैं, अतः ऐसे लोगों के साथ-साथ इनका परिवार भी उन्नति प्रभाव कुछ ठीक नहीं है अतः स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से आने वाले समय में इन्हें दो चार होना पड़ेगा।
सूर्य रेखा बहुत लंबी और एक से अधिक हैं। अतः इन्हें चारों ओर से लोगों का प्यार मिल रहा है। भारत में ही नहीं वरन विदेशों में भी इनकी लोकप्रियता अच्छी खासी है। अमिताभ के हाथ में चंद्रमा, शुक्र एवं शनि ग्रह विशेष उन्नत हैं जिनकी वजह से इन्हें फिल्मी दुनिया का बादशाह कहा जाता है।
इस प्रकार के योग बहुत कम हाथों में होते हंै। अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इनके हाथ की एक-एक रेखा अध्ययन करने योग्य है। इनके जीवन का आरम्भिक संघर्ष इनके लिए ही नहीं वरन इनकी आने वाली कई पीढ़ियों के लिए भी सुख-सुविधाएं एवं ऐश्वर्य प्रदान करता है।
अमिताभ के हाथ में कुछ ऐसे योग हैं जो बिरले हाथों में ही पाये जाते हैं जैसे सूर्य रेखा अधिक लंबी, हाथ उत्तम आकार का, कनिष्ठिका सूर्य उंगली के तीसरे पर्व से आगे जा रही है, अंगूठा लंबा है और प्रायः सभी रेखाएं उत्तम स्थिति में हैं।
अब कहीं भी कभी भी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषाचार्यों से। अभी परामर्श करने के लिये यहां क्लिक करें।