छोटे-छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं, पर उनकी विधिवत जानकारी के अभाव में वे उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस लोकप्रिय स्तंभ में उपयोगी टोटकों की विधिवत जानकारी दी जा रही है...
बार-बार फेल होने पर
- बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो, बार-बार फेल हो जाते हों, तो यह सरल सा टोटका करें। शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटे पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां तथा दो छोटी इलायचियां पीपल के वृक्ष के तले श्रद्धा भाव से रखें और अपनी शिक्षा के प्रति कामना करें। यदि उपाय माता पिता करें, तो बच्चे के लिए मन से प्रार्थना करें। पीछे मुड़ कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं। इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें, बच्चे का पढ़ाई में मन लगने लगेगा व परीक्षा में अंक भी अच्छे आने लगेंगे।
विवाहेतर संबंध
- यदि पति के किसी महिला से विवाहेतर संबंध हों या पत्नी को ऐसा संदेह हो, तो रात्रि में सोने वाले कमरे में प्लेट में भोजपत्र रखकर उस पर कपूर की दो तीन टिकिया रखकर जलाएं। इससे पति के संबंध यदि किसी महिला से होंगे तो वह छूट जाएंगे। यह उपाय शुक्ल पक्ष के सोमवार से शुरू करें और एक एक दिन छोड़ कर करें, शीघ्र लाभ महसूस करेंगी।
यदि लकवा मार जाए
- लकवा बहुत ही कष्टप्रद रोग है। इसका रोगी पूर्णतः दूसरों पर आश्रित हो जाता है। इससे बचाव के लिए गाय को हर बुधवार पालक खिलाएं। अतिशीघ्र लाभ के लिए लोहे की अंगूठी में नीलम मध्यमा में तथा तांबे में लहसुनिया जड़वा कर कनिष्ठिका में धारण करें - पुरुष दाहिने हाथ में, स्त्री बायें हाथ में। पीपल वृक्ष को जल अर्पित करें व प्रार्थना करें। इस क्रिया से रोगी धीरे-धीरे लाभ महसूस करने लगता है।
थाइराइड से बचाव
- थाइराइड रोग गुरु की प्रतिकूलता से होता है। इससे बचाव के लिए गुरु यंत्र की नियमित रूप से पूजा और उसके मंत्र का एक माला जप रोज करें। गुरुवार को चने की दाल मंदिर में चढ़ाएं। पीला हकीक अष्टधातु में व लहसुनिया चांदी में धारण करें। गुरुवार व शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इन उपायों से लाभ संभव है। गुरु यंत्र का नियमित दर्शन रामबाण का कार्य करता है।
डेंगू से बचाव
- डेंगू से बचाव के लिए हर मंगलवार व शनिवार को गरीबों को मठरी का दान करें। हर सप्ताह एक किलो मठरी व नमक पारे और एक किलो सूजी का हलवा गरीबों को बांटें, डेंगू से बचाव होगा। साथ ही गुड़ का दान करें - यह आवश्यक है।
मनपसंद लड़की से विवाह
- मनपसंद लड़की से विवाह के लिए ठोस चांदी की चार छोटी गोलियां शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को सफेद कपड़े में लपेट कर हमेशा अपने पास रखें। एक कप कच्चा दूध चीनी मिलाकर प्रतिदिन जामुन के वृक्ष की जड़ में डालें।
शेयर में घाटा
- शेयर व्यापार में नुकसान होने पर चमड़े के पर्स में कभी पैसे न रखें। सूर्यास्त के बाद दूध न पीएं। चांदी की चेन में ठोस चांदी की गोली सोमवार को शुद्ध मुहूर्त में पहनें। चांदी के गिलास में ही जल पीएं।
कर्ज मुक्ति हेतु
- भारी कर्ज से मुक्ति के लिए किसी भी मंदिर में 43 दिन लगातार जाएं, दर्शन करें और इस जन्म और पूर्व जन्म में जाने अनजाने हुए पापों के लिए ईश्वर से दीन भाव से क्षमा याचना करें। अमावस्या के दिन किसी भी मंदिर में खीर चढ़ाएं।
कर्मचारी ईमानदार बनें
- यदि कर्मचारी ईमानदार व विश्वसनीय न हों, तो चाय की पत्ती का 250 ग्राम पैक जमादार को दें।
If you are facing any type of problems in your life you can Consult with Astrologer In Delhi