छोटे-छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं, पर उनकी विधिवत जानकारी के अभाव में वे उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस लोकप्रिय स्तंभ में उपयोगी टोटकों की विधिवत जानकारी दी जा रही है.....
गृह विवाद : यदि परिवार में पुरुष सदस्यों के कारण विवाद और तनाव हो व आपस में विश्वास की कमी हो, तो घर में कदंब वृक्ष की डाली पूर्णिमा के दिन गंगा जल से धोकर रखें। ध्यान रखें, डाली में कम से कम सात अखंडित पत्ते होने चाहिए। अगली पूर्णिमा को पुरानी डाली को कदंब वृक्ष के पास छोड़ आएं व नई डाली लाकर उसी विधि से रखें।
किराएदार मकान खाली न करे : यदि लाख प्रयत्न के बावजूद आपका किरायेदार मकान खाली न कर रहा हो, तो शनिवार की शाम को भोजपत्र पर लाल चंदन से उसका नाम लिख कर शहद में डुबो दें। शनैचरी अमावस्या हो तो बहुत अच्छा है। धीरे-धीरे स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी। यह टोटका करते समय कोई टोके नहीं इस बात का ध्यान रखें।
धन वृद्धि : धन लाभ के लिए पूर्णिमा के दिन प्रातः पीपल के एक अखंडित पत्ते पर रोली से राम लिखें और उस पर बेसन का लड्डू रख कर हनुमान मंदिर में अर्पित कर दें। किए हुए उपाय को याद मत रखें। जब भी बैंक में पैसा जमा करने जाएं तो रास्ते में बिना होंठ हिलाए मन ही मन ‘श्रीं श्रीं’ मंत्र का जप अवश्य करते जाएं। इससे धन में आश्चर्यजनक रूप में वृद्धि होगी। बार-बार धन जमा करने के अवसर आएंगे। बिक्री बढ़ाने हेतु दुकान में बिक्री बढ़ाने के लिए ग्यारह गोमती चक्रों और तीन छोटे नारियलों की यथाविधि पूजा कर उन्हें पीले वस्त्र में बांधकर बुधवार या शुक्रवार को मुख्य द्वार पर लटका दें। यदि नजरबाधा हो तो वह भी दूर हो जाएगी तथा व्यापार दिन दूनी रात चैगुनी उन्नति करने लगेगा। प्रत्येक पूर्णिमा को धूप दीप दिखाएं।
आर्थिक तंगी : यदि पैसे की अत्यधिक तंगी हो, तो संकल्प लेकर इक्कीस शुक्रवार पांच छोटी-छोटी कन्याओं को खीर का प्रसाद दें। खीर में चीनी की जगह मिश्री पीस कर डालें। किसी से टोटके का जिक्र न करें।
आर्थिक समस्याओं व ऋण से मुक्ति के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को सुहागिन स्त्री को सुहाग सामग्री दान करें। ऐसा लगातार पांच गुरुवार तक करें। सुहाग सामग्री में बिंदी का पैकेट, नेल पाॅलिश, सिंदूर, चूड़ी, लाल रिबन आदि दें। धीरे-धीरे समस्याओं का समाधान होने लगेगा। पति से झगड़ा यदि पति से झगड़ा होता रहता हो, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को पत्नी अशोक वृक्ष की जड़ में घी का दीपक और चंदन की अगरबत्ती जलाए, नैवेद्य चढ़ाए।
वृक्ष को जल अर्पित करते हुए उससे अपनी कामना करनी चाहिए। फिर वृक्ष से सात पत्ते तोड़ कर घर लाए, श्रद्धा से उनकी पूजा करे व घर के मंदिर में रख दे। अगले सोमवार फिर से यह उपासना करे तथा सूखे पत्तों को मंदिर में चढ़ा दे या बहते जल में प्रवाहित कर दें। चमत्कारिक प्रभाव सामने आएगा। तबादले हेतु मनचाहे स्थानांतरण हेतु सूर्य भगवान को लाल मिर्च के बीज जल में डाल कर। 21 अघ्र्य रूप में चढ़ाएं।
If you are facing any type of problems in your life you can Consult with Astrologer In Delhi