प्रत्येक व्यक्ति की यही कामना होती है कि माता लक्ष्मी का आगमन हमारे घर में हो और हमें सर्वसमृद्धि की प्राप्ति हो। दीपावली पर की जाने वाली विभिन्न पूजा-अर्चना आदि के साथ-साथ कुछ सरल वास्तु प्रयोगों को भी यदि अपनाया जाये तो निश्चित ही माता लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में धन का आगमन सदैव होता रहेगा।
1. अपने घर के ईशान कोण और उत्तर दिशा को सदैव साफ-स्वच्छ, खुला और हल्का रखें तो आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होगी।
2. यदि घर के ईशान कोण और उत्तर में कूड़ा-कचरा या अनावश्यक सामान हो तो इसे हटाने से धन आगमन का मार्ग खुलेगा।
3. घर में पूर्व या उत्तर दिशा के बीच यदि हल्के व कम ऊंचाई वाले हरे पौधे रखें जायें तो धन समृद्धि दायक होते हैं।
4. आर्थिक समृद्धि के लिये घर के ईशान कोण में जल से भरा एक स्टील का पात्र अवश्य रखें और सप्ताह में एक बार जल को बदल दें।
5. यदि घर के नैर्ऋत्य कोण और दक्षिण दिशा में बोरिंग या कोई गड्ढा है तो धन कभी नहीं रूक पायेगा अतः इस दिशा में कोई गड्ढा न करें।
6. अपने घर के ब्रह्मस्थान अर्थात केंद्र को साफ-स्वच्छ व खुला रखना भी धन प्राप्ति में सहायक है।
7. घर में सूखे हुए फूल व पौधे भी धनागमन में बाधक होते हैं। इन्हें घर में न रखें।
8. घर में सभी घड़ियां और दर्पण उत्तर या पूर्व की दीवार पर लगायें।
9. घर के ईशान कोण या उत्तर दिशा में किया गया बोरिंग (जल स्रोत) भी धनसमृद्धि देने वाला होता है।
10. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक लगाना भी आर्थिक बाधाओं को नष्ट करता है।
11. दीपावली पर आर्थिक समृद्धि हेतु लक्ष्मी पूजा के उपरांत ईशानकोण, उत्तर और ब्रह्मस्थान पर एक-एक दीया अवश्य जलायें।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!