ग्रहों की गोचर स्थिति सूर्य 14 जनवरी को 7 बजकर 39 मिनट पर धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। मंगल 20 जनवरी को 13 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेगा। बुध 3 जनवरी को 10 बजकर 59 मिनट पर पूर्वोदय होगा। 8 जनवरी को बुध 15 बजकर 9 मिनट पर वक्री गति से मार्गी गति में गोचर करेगा और मासभर धनु राशि में गोचर करेगा। गुरु मासभर कन्या राशि में गोचर करेगा।
शुक्र 27 जनवरी को 20 बजकर 17 मिनट पर कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेगा। शनि 26 जनवरी को 19 बजकर 30 मिनट पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर करेगा। राहु मासभर सिंह व केतु मासभर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। 2 जनवरी से 6 जनवरी तक 2 जनवरी को बाजार की स्थिति अच्छी रहेगी। 3 जनवरी व 4 जनवरी को बाजार समान्तर रहेगा। 5 जनवरी व 6 जनवरी को बाजार पर कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं। इस सप्ताह सरकारी, एफ. एम. सी. जी., ऊर्जा, तकनीकी, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल क्षेत्रों में मंदी रहेगी।
चीनी, मनोरंजन, वाहन, निवेश क्षेत्रों में स्थिति ठीक रहेगी। जमीन-जायदाद, इस्पात, रसायन व बैंकिंग क्षेत्रों में मिला-जुला झुकाव रहेगा। 9 जनवरी से 13 जनवरी तक 9 जनवरी को बाजार की स्थिति समान्तर रहेगी। 10 जनवरी को भी बाजार समान्तर रहेगा और सप्ताह भर बाजार सुस्त व समान्तर ही बना रहेगा। इस तरह के रूख से बाजार के लगभग सभी क्षेत्रों का रूख भी इसी तरह का ही रहेगा।
16 जनवरी से 20 जनवरी तक 16 जनवरी को बाजार पर विदेशी बाजारों में मंदी का प्रभाव देखने को मिलेगा। बाजार पर पूर्णतया विदेशी प्रभाव के चलते अस्थिरता का रूख बनेगा और सप्ताह भर इसी तरह ही बाजार में व्यापार रहेगा। इस सप्ताह चीनी, मनोरंजन, वाहन, बैंकिंग, निवेश क्षेत्रों की स्थिति अच्छी रहेगी। सीमेंट, रसायन, फार्मास्यूटिकल, जमीन-जायदाद, इस्पात, सेवा क्षेत्र, सरकारी, ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी. क्षेत्रों में मिला जुला झुकाव रहेगा। 23 जनवरी से 27 जनवरी तक 23 जनवरी को बाजार की स्थिति अच्छी रहेगी। 24 जनवरी व 25 जनवरी को बाजार में तेजी रहेगी।
27 जनवरी को बाजार में तेजी बनी रहेगी। इस सप्ताह बैंकिंग, निवेश, सरकारी, ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी., चीनी,मनोरंजन व वाहन क्षेत्रों में तेजी रहेगी। फार्मास्यूटिकल, सीमेंट, जमीन-जायदाद, इस्पात, रसायन व सेवा क्षेत्रों में मिलाजुला झुकाव रहेगा। 30 जनवरी व 31 जनवरी तक 30 जनवरी व 31 जनवरी को बाजार में तेजी रहेगी और इन दो दिनों में लगभग सभी क्षेत्रों की स्थिति अच्छी व समान्तर बनी रहेगी।