ग्रहों की गोचर स्थिति सूर्य 16 दिसंबर को 8 बजकर 42 मिनट पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेगा। मंगल मासभर मकर राशि में गोचर करेगा। बुध 13 दिसंबर को 15 बजकर 10 मिनट पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेगा। गुरु 9 दिसंबर को 2 बजकर 11 मिनट पर वक्री गति से गोचर करेगा और मासभर कर्क राशि में बना रहेगा। शुक्र 6 दिसंबर को 4 बजकर 43 मिनट पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर करेगा। 30 दिसंबर को शुक्र 2 बजकर 40 मिनट पर धनु राशि से मकर राशि में गोचर करेगा। शनि मासभर वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहु मासभर कन्या व केतु मासभर मीन राशि में गोचर करेंगे।
1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक 1 दिसंबर को मास व सप्ताह की शुरूआत में बाजार में तेजी के संकेत मिलते हैं। 2 दिसंबर को बाजार में तेजी रहेगी। 3, 4 व 5 दिसंबर को बाजार में तेजी बनी रहेगी। इस सप्ताह बैंकिंग, रसायन, जमीन-जायदाद, इस्पात, एफ. एमसी. जी., सरकारी ऊर्जा, दूर संचार व सेवा क्षेत्रों में तेजी रहेगी। सीमेंट फार्मास्यूटिकल, रसायन, निवेश क्षेत्रों में मिलाजुला झुकाव रहेगा। तकनीकी, चीनी, मनोरंजन व वाहन क्षेत्रों में मंदी के संकेत मिलते हैं। 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक पिछले सप्ताह जो तेजी का रूख बना था सप्ताह की शुरूआत भी उसी तरह बनेगी, 9 दिसंबर व 10 दिसंबर को बाजार में तेजी बनी रहेगी।
11 दिसंबर व 12 दिसंबर को बाजार पर कुछ दबाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह बैंकिंग, जमीन जायदाद, इस्पात, कच्चा तेल, सेवा क्षेत्र, दूर संचार, एफ. एम. सी. जी., निवेश, सरकारी व ऊर्जा क्षेत्रों में तेजी रहेगी। तकनीकी, रसायन, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल क्षेत्रों में मिलाजुला झुकाव रहेगा। चीनी, मनोरंजन व वाहन क्षेत्रों पर दबाव बनेगा। 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक 15 दिसंबर को बाजार पर दबाव रहेगा। 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक बाजार हल्के उतार-चढ़ाव के साथ समान्तर रूप से व्यापार करेगा। इस सप्ताह ऊर्जा, सरकारी, एफ. एम. सी. जी., बैंकिंग, चीनी, मनोरंजन, वाहन क्षेत्रों पर दबाव रह सकता है।
निवेश, फार्मास्यूटिकल, सीमेंट, रसायन क्षेत्रों की स्थिति ठीक रहेगी। जमीन-जायदाद, तकनीकी, इस्पात व सेवा क्षेत्रों में मिला-जुला झुकाव रहेगा। 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक 22 दिसंबर को बाजार में समान्तर रूप से व्यापार होगा। 23-24 दिसंबर को कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं मिलते। 26 दिसंबर को बाजार सुस्त ही रहेगा।
इस सप्ताह निवेश, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल, जमीन-जायदाद, इस्पात सेवा क्षेत्र, दूर संचार क्षेत्रों की स्थिति अच्छी बनेगी, चीनी, मनोरंजन, वाहन, ऊर्जा, सरकारी, एफ. एम. सी. जी., तकनीकी, रसायन क्षेत्रों में समान्तर सा व्यापार होगा। 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 29 दिसंबर को बाजार पर कुछ दबाव देखने को मिलेगा। 30 व 31 दिसंबर को बाजार में मंदी के संकेत मिलते हैं। मास व वर्ष के अंतिम दिनों में किसी भी क्षेत्र में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं मिलते हैं।