ग्रहों की गोचर स्थिति सूर्य 17 अगस्त 12 बजकर 24 मिनट पर कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेगा। मंगल मासभर कर्क राशि में गोचर करेगा। बुध 4 अगस्त को 18 बजकर 13 मिनट पर कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेगा। 5 अगस्त को बुध 11 बजकर 39 मिनट पर पश्चिमोदय होगा। 23 अगस्त को बुध 8 बजकर 36 मिनट पर कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेगा। गुरु 12 अगस्त को 11 बजकर 34 मिनट पर पश्चिमास्त होगा और मासभर सिंह राशि में गोचर करेगा। शुक्र 5 अगस्त को 10 बजकर 12 मिनट पर पश्चिमास्त होगा। 13 अगस्त को शुक्र 17 बजकर 26 मिनट पर वक्री गति द्वारा सिंह राशि से कर्क राशि में गोचर करेगा।
शनि 2 अगस्त को 11 बजकर 24 मिनट पर वक्री गति से मार्गी गति में गोचर करेगा और मासभर वृश्चिक राशि में बना रहेगा। राहु मासभर कन्या व केतु मासभर मीन राशि में गोचर करेंगे। 3 अगस्त से 7 अगस्त तक 3 अगस्त को बाजार में तेजी रहेगी। 4 अगस्त को बाजार में तेजी बनी रहेगी। 5 अगस्त को कुछ बदलाव के संकेत मिलेंगे। 6 अगस्त को बाजार पर कुछ दबाव बनेगा जो 7 अगस्त को भी बना रह सकता है। इस सप्ताह निवेश, चीनी, मनोरंजन, वाहन क्षेत्रों में मंदी रहेगी। तकनीकी ऊर्जा, सरकारी, एफ. एम. सी. जी., बैंकिंग क्षेत्रों में तेजी रहेगी। जमीन जायदाद, फार्मास्यूटिकल, सीमेंट, रसायन, दूर संचार, सेवा क्षेत्रों में मिला जुला झुकाव रहेगा।
10 अगस्त से 14 अगस्त तक 10 अगस्त से 12 अगस्त तक बाजार पर दबाव रह सकता है। 13 व 14 अगस्त को स्थिति अच्छी बनेगी। इस सप्ताह निवेश, चीनी, मनोरंजन, वाहन क्षेत्रों में मंदी रहेगी। एफ. एमसी. जी., ऊर्जा, सरकारी, तकनीकी क्षेत्रों में तेजी रहेगी। बैंकिंग, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल, रसायन, जमीन-जायदाद, इस्पात, सेवा व दूर संचार क्षेत्रों में मिला-जुला झुकाव रहेगा। 24 अगस्त से 28 अगस्त तक 24 अगस्त को बाजार में कुछ अस्थिरता का माहौल रहेगा। 25 अगस्त को बाजार पर दबाव बनेगा। 26 अगस्त को बाजार में तेजी रहेगी। 27 अगस्त को भी तेजी रहेगी।
28 अगस्त को अस्थिरता ज्यादा देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर इस सप्ताह बाजार पूर्ण रूप से विदेशी बाजारों पर निर्भरता दिखायेगा जिसकी वजह से बाजार में अस्थिरता देखने को मिलेगी। इस सप्ताह चीनी, मनोरंजन, वाहन, निवेश, बैंकिंग क्षेत्रांे में मंदी रहेगी।
फार्मास्यूटिकल, सीमेंट, तकनीकी, एफ. एम. सी. जी., ऊर्जा, सरकारी क्षेत्रो में मंदी रहेगी। जमीन-जायदाद, इस्पात, दूर संचार, सेवा व रसायन क्षेत्रों में मिलाजुला झुकाव रहेगा। 31 अगस्त 31 अगस्त के दिन बाजार में अस्थिरता रहेगी। इस दिन विशेषकर चीनी क्षेत्र में तेजी के संकेत मिलते हैं और सभी क्षेत्रों में कोई विशेष बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है।