जीवन में आर्थिक समस्याओं के निदान हेतु तथा लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के उद्देश्य से प्रयोग किये जाने वाले टोटकों में कुछ महत्वपूर्ण लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके इस प्रकार हैं-
- दालचीनी के पाउडर को लेकर
उस पर से सात बार अगरबत्ती
को एन्टी क्लाॅक वाइज घूमा कर
उमसें अपनी कल्पना से ईश्वर की
प्रार्थना से धन की बरकत के बारे
में सोचें और फिर उसे अपने पर्स
में छिड़क लें। बची हुई दालचीनी
पाउडर को घर के मंदिर में ही रख
दें और हर दूसरे तीसरे दिन यही
क्रिया दोहरायें। आपका पर्स ईश्वर
की कृपा से भरा रहेगा।
- एक साबुत दालचीनी का रोल
ले लें। उसके अंदर कोई भी
एक नोट रोल करके डाल दें
तथा उसके ऊपर से 3 बार
मौली लपेटकर गांठ लगा दें
तथा ईश्वर से प्रार्थना करें कि
आपके कार्यालय या घर में धन
की कमी न रहे। ऐसा करने के
बाद उसे कार्यालय या घर के बाहर
लटका दें। इसे पर्स या धन स्थान में
भी रख सकते हैं। ये टोटका आपको
गुरुवार को करना है।
- साबुत सूखा धनिया शुक्ल पक्ष के
किसी भी मंगलवार अथवा गुरुवार
को एक मिट्टी के बर्तन में इक्कीस
रुपये के सिक्के डालकर ऊपर से
मिट्टी डालें फिर धनिया डालकर
हल्के हाथ से मिक्स कर दें और
थोड़ा सा पानी डाल दें। ऐसा करने
के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख
दें और रोज थोड़ा पानी डालें। जब
धनिया उसमें से पूरी तरह निकल
आये तब उसे तोड़कर उपयोग में ले
आएं तथा सिक्के निकाल कर लाल
कपड़े में बांधकर घर या कार्यालय
कहीं भी लटका दें। धन का आगमन
शुरू हो जाएगा।
- किसी भी शुक्रवार को मां लक्ष्मी के
मंदिर में झाड़ू दान करने से भी मां
लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त होती है।
- किसी भी शुभ दिन शुभ मुहूर्त
या शुक्रवार को अशोक की जड़
को लाकर गंगाजल से पवित्र
करें तत्पश्चात उसे धन स्थान
में रखें।
ये कुछ लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके हैं जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए सरल व सुगम हैं तथा जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं। इन लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों के द्वारा हम अपनी तथा दूसरों की मुश्किलों को आसान कर सकते हैं