- सूर्य के अशुभ फल को दूर करने के लिए: शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार को धूप-दीप-नैवेद्य चढ़ा कर हाथ में मौली (कलावा) छः बार लपेट कर बंधवाएं। फिर सूर्य को प्रणाम कर जल में रोली और गुलाब जल की कुछ बूंदें डाल कर तांबे के लोटे से जल अर्पित करें।
- धन प्राप्ति के लिए: प्रातः महालक्ष्मी जी के चित्र के आगे घी का दीपक दो लौंग डाल कर जलाएं। नैवेद्य में खीर या हलवा रखें। तुलसी के पौधे को जल अर्पित करें। यह क्रिया शुक्रवार से शुरू करें।
- अचानक धन लाभ के लिए ः माता लक्ष्मी के मंदिर में शुक्रवार को सुगंधित धूप और गुलाब की अगरबत्ती दान करनी चाहिए। ¬ नमो महालक्ष्म्यै नमः जप करते हुए मूर्ति के आगे धूप व अगरबत्ती रख आएं। ध्यान रखें कोई आपको टोके नहीं। टोटकों में एक अलौकिक शक्ति होती है। यदि अटूट श्रद्धा और विश्वास के साथ टोटके किए जाएं तो सफलता निश्चित है।
- अगर अचानक धन लाभ की स्थितियां बन रही हों, फिर भी लाभ न मिल पा रहा हो, तो गोपीचंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। इन्हें चंदन और हल्दी से रंगे पीले धागे में बांधकर शुक्रवार को सूर्यास्त से पूर्व किसी भी समय टांगें।
- धन हानि होने पर: यदि बार-बार धनहानि एवं चोरी आदि की घटनाएं हो रही हों, तो दो कौड़ियां लाल वस्त्र में बांधकर शुक्रवार को तिजोरी में रखें।
- नए कपड़े पहनने करने के लिए: नए कपड़े सिलवा कर तुरंत कभी नहीं पहनने चाहिए। शुक्ल पक्ष की द्वितीया को नवीन वस्त्र पहने तो मनुष्य दीर्घायु और निरोगी होता है। यदि द्वितीया को मंगलवार या शुक्रवार हो तो बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जाता है। स्त्रियों को उत्तम पतिसुख और उत्तम सौभाग्य प्राप्त होता है। नए वस्त्र पहन कर कुटुंब जनों को मीठा बांटें। बहुत कारगर टोटका है, श्रद्धापूर्वक किया जाए तो लाभ प्राप्त हो सकता है।
- हवाई जहाज में यात्रा करने के लिए: हवाई जहाज में सफर करने से एक दिन पहले सुबह स्नान कर ‘पवन-सुत हनुमान’ इस मंत्र का रुद्राक्ष की माला से एक माला जप करें। हनुमान जी के शरीर पर का सिंदूर लाकर एक कागज में पुड़िया बना लें। पुड़िया को धूप-दीप दिखाएं और यात्रा वाले दिन जेब में रख कर ले जाएं। घर में तोता पाला हो तो उसे व अन्य पक्षियों को भी अनाज खिलाएं। हवाई जहाज की यात्रा अत्यंत सुखमय होगी।
- आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए: गली के कुत्तों को मेरी बिस्किट, रोटी आदि खाने को दें। हर शनिवार को मुट्ठी भर छिलका सहित बादाम किसी भी मंदिर में चढ़ाएं। धूप में बाहर जब भी जाएं, सफेद टोपी पहन कर जाएं। महिलाएं सफेद चुन्नी से सिर ढक कर जा सकती हैं।
- भारी ऋण से मुक्ति के लिएः मीठा दूध वट वृक्ष की जड़ में चढ़ाएं। यह क्रिया शनिवार से शुरू करें। 400 ग्राम चीनी हर मंगलवार को किसी मंदिर में चढ़ाएं। दस अंधे पुरुषों को को गुलाब जामुन या चाकलेट खाने को दें। धीरे-धीरे ऋण से मुक्ति प्राप्त होगी।
- घरेलू समस्याओं से निजात के लिए: महीने में एक बार आठ किलो लाल गाजरें किसी भी मंदिर में दे आएं। किसी भी विवाह, समारोह या पार्टी में जो शुक्रवार को हो, शामिल न हों। काले रंग के नए कपड़े और चमड़े या लोहे का सामान शनिवार को न खरीदें।
- रक्तचाप दूर करने के लिएः प्रातः काल नियमपूर्वक 21 बार ‘¬ मंगल ग्रह देवाय नमः’ का जप करें। जब तक इस मंत्र का जप करें तब तक नमक का सेवन कम से कम करें। शीघ्र लाभ महसूस करेंगे। यह टोटका शुक्ल पक्ष से शुरू करें।
- मिरगी रोग से मुक्ति के लिएः नमक की छोटी-छोटी 21 डलियां लेकर उन्हें रेशमी धागे में बांधकर शुक्ल पक्ष के सोमवार को रोगी के गले में पहना दें, रोगी को लाभ प्राप्त होगा।