यह कार्ड नंबर ग्यारह 11 है। यह कार्ड टैरो डेक में कुछ अजीबो गरीब है। इस कार्ड की तस्वीर में व्यक्ति उल्टा-लटका हुआ है। एक पैर किसी शाखा या डंडे से बंधा है। लेकिन फिर भी उस व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट है बजाय दुख के। टैरो रीडिंग में इस कार्ड के निकलने का अर्थ है अस्थायी ठहराव यानि कि जिस विषय में सवाल पूछा गया है
अर्थात जो काम व्यक्ति करना चाहता है अभी कुछ समय उसे न करे, कुछ समय इंतजार करे। जब सही वक्त आयेगा तभी उस काम को करे, वर्तमान समय उसके काम के लिये उपयुक्त नहीं है। जैसे कोई व्यक्ति अपना कोई व्यापार शुरू करना चाहता है और वह टैरो रीडर के पास जाकर रीडिंग करवाता है उस समय टैरो रीडिंग के दौरान उसके लिये कार्ड दी हैंग्ड मैन निकलता है तो इसका अर्थ यह हुआ कि उसके लिए नया व्यापार करने के लिये यह समय उचित नहीं है। अगर इस समय वह यह व्यापार करता है तो उसको नुकसान हो जायेगा और उसका पैसा डूब जायेगा।
अतः उसके लिये अच्छा यह होगा कि अभी कुछ दिन इंतजार करे, कुछ समय बाद दुबारा टैरो रीडिंग करवाये जब उसका रीडिंग में अच्छा कार्ड निकले तभी नया व्यापार करने की सोचे। मान लीजिये कोई अपनी विवाह योग्य बेटी का विवाह करना चाहता है और उससे संबंधित टैरो रीडिंग करवाता है और रीडिंग के दौरान उसका कार्ड दी हैंग्ड मैन निकलता है,
इसका अर्थ होगा अभी जहां वह बेटी का रिश्ता करना चाहता है वहां उसे नहीं करना चाहिये। यह समय उसकी बेटी के विवाह के लिये उचित समय नहीं है। अभी विवाह करने पर परिणाम अच्छे नहीं होने की संभावना अधिक रहेगी अतः अभी विवाह का विचार कुछ समय के लिये छोड़ देना चाहिये यही उचित होगा। कुछ समय के पश्चात टैरो रीडिंग करवा कर अच्छा समय हो तब विवाह के लिये फिर से प्रयत्न करें तो परिणाम अच्छे होने की संभावना हो सकती है।
इसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति अपना मकान खरीदने की इच्छा रखता है और काफी मेहनत करके धन एकत्र किया और जो मकान खरीदने के लिये पसंद भी कर लिया, मोल भाव भी कर लिया ऐसे समय पर अगर वह टैरो रीडिंग करवाता है और जानना चाहता है कि उक्त मकान खरीदना शुभ है उसके लिये अथवा नहीं, उस समय रीडिंग में अगर उक्त कार्ड निकलता है
‘दी हैंग्ड मैन’ तो इसका अर्थ होगा उस व्यक्ति को यह मकान अभी खरीदने का विचार त्याग देना चाहिये, यह समय व मकान दोनों उसके लिये शुभ नहीं है। उचित समय आने का इंतजार करना श्रेष्ठ होगा। कुछ समय बाद फिर उसका अच्छा समय आ सकता है, तब उसकी इच्छापूर्ति हो सकती है। ‘दी हैंग्ड मैन’ कार्ड निकलने पर हर व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि जो हालात है उनका सामना करें जो परिस्थितियां हैं उन्हीं में अपने आपको एडजस्ट करे, अनुकूल समय का इंतजार करे, अनुकूल परिस्थितियां आने पर सब कुछ अपने आप ही ठीक हो जायेगा। यदि किसी का व्यापार नुकसान में जा रहा है और वह टैरो रीडर के पास जाता है
और टैरो रीडिंग करवाता है और रीडिंग में उसका कार्ड ‘दी हैंग्ड मैन’ निकलता है तो इसका अर्थ होगा अभी उसके बिजनेस में सुधार होने की संभावना नहीं है। अभी कुछ समय तक स्थिति यही रहेगी, परिस्थितियां अनूकूल होने पर ही वह इस परेशानी से निकल सकेगा। अभी उसका अच्छा समय नहीं चल रहा है, अतः अभी उसको शांतिपूर्वक सब कुछ सहन है। ज्यादा हाथ पांव मारने से भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं आयेगा। उल्टा नुकसान ही हो सकता है।
इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति किसी बैंक या किसी अन्य संस्था से ऋण लेना चाहता है और उसने काफी समय से अप्लाई कर रखा है पर काफी दौड़ धूप करने के बाद भी उसका ऋण मंजूर नहीं हो रहा है और ऐसे समय वह किसी टैरो रीडर के पास जाकर टैरो रीडिंग करवाता है और रीडिंग में उसका कार्ड दी ‘हंैग्ड मैन’ निकलता है तो टैरो रीडर की उसको सलाह होगी कि अभी उसको ऋण मिलने की संभावना नहीं है,
उसके लिये बेहतर होगा कि वह ऋण के लिये अब दौड़-धूप करना बंद कर दे। कुछ समय तक कोई प्रयास न करे। ऐसे ही शांतिपूर्वक परिस्थितियों में एडजस्ट करे उचित समय का इंतजार करे, कुछ समय बाद फिर से टैरो रीडिंग करवाए तथा अनुकूल कार्ड निकलने पर ही फिर से प्रयास करे तो अवश्य सफलता मिलने की संभावना है।