कार्ड मानइर आरकाना के सूट्स आॅफ वांड्स का नं. तीन फेस कार्ड है, यह कार्ड जिस व्यक्ति के लिये निकलता है उस व्यक्ति के व्यक्तित्व की सरलता को दर्शाता है। प्रस्तुत कार्ड का निकलना व्यक्ति के निश्छल प्यार व सहृदयता का प्रतीक है। अधिकांशतः यह कार्ड स्त्री चरित्र का प्रतिनिधित्व करता है लेकिन व्यावहारिक रूप से यह कार्ड पुरूष के लिये भी उसके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालता है।
उदाहरण के लिये दो प्रगाढ़ दोस्त हंै (स्त्री अथवा पुरूष)। उनमें अचानक किसी विषय को लेकर मतभेद होने पर दोनों ही लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में उनमें से कोई एक अगर किसी टैरो रीडर के पास जाता है और अपनी समस्या टैरो रीडर को बताता या बताती है तो टैरो रीडिंग करवाने के दौरान जो कार्ड निकलता है अगर वह कार्ड क्वीन आॅफ वांड्स है तो इसका अर्थ है कि उसका साथी दिल का बहुत साफ है,
सहृदयी है, निश्छल प्रेम करता है, बहुत उदार है, परोपकारी भी है, सदा दूसरों की भलाई व सहायता के लिये तत्पर रहता है पर उसे आपकी कोई बात बहुत चुभ गई है जो आपने जाने या अनजाने में उससे कह दी है और अत्यंत भावुक होने के कारण वह बात उसने दिल पर लगा ली है। अगर आप उसके पास जाकर उसे मनाने की कोशिश करें और अपनी गलती मानकर उससे प्यार से बात करें तो निश्चित ही आप दोनों के बीच के मनमुटाव समाप्त हो जायेंगे व आप दोनों के बीच का अंतर समाप्त हो जायेगा तथा आपसी रिश्ते पहले से भी मजबूत रहेंगे। इस कार्ड की व्याख्या हम इस प्रकार से भी कर सकते हैं जैसे कि कोई व्यक्ति अपने बेटे का रिश्ता कहीं करना चाहता है,
उसको यह चिंता भी सताती है कि शादी के बाद लड़का कहीं बिगड़ न जाये। पता नहीं बहू कैसी आयेगी? लड़के को सिखा पढ़ा के हमारे खिलाफ न कर दे। लड़के को हमसे अलग कर दिया तो हमारा तो बुढ़ापे का सहारा ही छिन जायेगा। हमारा तो इकलौता बेटा है। इसी प्रकार की विभिन्न चिंताओं से घिरे हुए पति-पत्नी दोनों परेशान रहते हैं। टैरो रीडिंग में अगर उक्त कार्ड यानि कि माइनर आरकाना के सूट्स आॅफ वांड्स का कार्ड ‘क्वीन आॅफ वांड्स’ निकल आया तो इसका अर्थ होगा
कि लड़की बहुत अच्छी है, वह इनके घर को तोड़ेगी नहीं बल्कि जोड़कर रखेगी। लड़की सुशील होगी व घर में सब सदस्यों को यथोचित आदर व स्नेह देने वाली होगी। वैसे देखा जाये तो यह कार्ड एक पोजिटिविटी का कार्ड है। हर बात पाॅजिटिव है लेकिन पाॅजिटिव कार्ड होते हुए भी यह थोड़ी सी नगेटिविटी लिये हुए है वह यह कि संतान की तरफ से थोड़ी चिंता रहेगी। इसकी वजह से मन कुछ उदास रहेगा, एक कमी अखरती रहेगी लेकिन वह कमी भी लंबे समय तक नहीं रहेगी। कुछ प्रयासों के बाद वह कमी भी दूर हो सकती है।
अगर किसी अन्य समस्या के समय भी टैरो रीडिंग में उक्त कार्ड निकलता है तो उसकी व्याख्या समस्या के आधार पर की जा सकती है। जैसे कि कोई व्यक्ति नया बिजनेस खोलना चाहता है और उसके लिये पर्याप्त रिसोर्स भी नहीं है। ऐसे में अगर वह टैरो रीडर के पास जाता है और टैरो रीडिंग करवाता है और उसका रीडिंग के दौरान कार्ड क्वीन्स आॅफ वांड्स निकलता है तो समझना चाहिये कि यह पाॅजिटिव कार्ड है और उसका काम होने की पूर्ण आशा है। उसको बैंक से लोन मिल जायेगा या फिर अपने किसी मित्र से या फिर अपने पिता से या किसी अन्य रिश्तेदार से उधार में पैसा मिल सकता है
या फिर उसको अचानक पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना नजर आने लगती है जिससे, उसके बिगड़ते काम भी संवर सकते हैं। इस प्रकार इस कार्ड का प्राकट्य इस बात का संकेत देता है कि आप निराश न हांे और ईश्वर पर विश्वास करके अपने काम में आगे बढ़ें, ईश्वर कोई न कोई जरिया निकाल ही देगा, जिससे आपको अपने काम में सफलता मिलती नजर आयेगी। मो. 9911566635