नौकरी मिलने का विशेष टोटका- नारियल के छिलकों को जलाकर उसकी भस्म तैयार करें तथा उसमें नारियल का ही पानी मिलाकर उसकी लुगदी बना लें और उस लुगदी की सात पुड़िया बना लें। इसकी चार पुड़िया घर के चार कोनों में रखें। उनमें से एक पुड़िया घर की छत पर भी रख दें व एक पीपल की जड़ में रखें और एक पुड़िया अपनी जेब में भी रखें। इसे कोई देखे नहीं, न नजर पड़े, न परछाई पड़े। इस प्रकार जब सात दिन व्यतीत हो जायें, तो सभी पुड़िया एक जगह पर इकट्ठी रखें।
इनमें से एक पुड़िया उस प्रतिष्ठान के द्वार के किसी कोने में छिपाकर रखें जहां आजीविका कमानी है। ऐसा करने से अवश्य उसी प्रतिष्ठान में स्थाई आजीविका मिल जायेगी।
- स्त्री-पुरुष के शरीर पर दाग होने पर कुरुपता आ जाती है उसे दूर करने के लिए अमावस की रात में चमगादड़ और सांप की खाल की भस्मी बनाकर इसको बराबर मात्रा में लेकर शहद तथा अदरक का रस मिलाकर शहद के समान लेप बना लें। इस लेप को सफेद दागों पर लगाएं। केवल पंद्रह दिन तक लेप करना है दाग ठीक हो जाते हैं।
- मिरगी का दौरा समाप्त करने हेतु गधे के दाएं पैर के नाखून को गरम करके व छल्ला बनाकर हाथ में पहनने से मिरगी रोग चला जाता है।
- जिनको नींद नहीं आती है और जो रात भर करवटें बदलते रहते हैं, वे गधे के दांत को तकिया में रख लें तो गहरी नींद आने लगेगी।
- यदि बच्चे को हिचकी आ रही है व बंद होने का नाम ले रही, तो मां अपने कपड़े के किसी हिस्से को पानी में भिंगोकर बच्चे के सिर पर रख दंे। इससे हिचकी तुरंत बंद हो जाती है।
- खच्चर का दांत पास में रखने से सम्पŸिा में वृद्धि हो जाती है।
- लक्ष्मण पेड़ की जड़ को सिंदूर के साथ घिसकर तिलक लगाने से जिससे मिलेंगे, वह पक्का मित्र बन जायेगा।
- प्रेत बाधा को दूर करने के लिए लोहे की अंगूठी बनवाकर उसे कृतिका नक्षत्र में पहनने से प्रेत बाधा समाप्त हो जाती है।
- नजर लगे बच्चों को सात सूखी मिर्च लेकर बच्चे के सिर से तीन बार उतारा करके जलती आग में डाल दें। यदि बच्चे को नजर लगी है तो मिर्च की धांस (झांस) नहीं आयेगी। यदि नजर दोष नहीं है तो मिर्च की धांस (झांस) आयेगी।