गड़े धन का पता कैसे करें?
- निरंतर आपके मन में यह संदेह रहता है कि हमारे पूर्वजों का गड़ा धन हमारे ही घर में है परंतु हमें ज्ञात नहीं है। गर्मियों के दिनों में जहां पर आपको संदेह है वहां पर पिसे हुए नमक की परत बिछायें। कुछ दिनों के बाद यदि वहां पर नमक में नमी दिखाई देने लगे तो समझें कि जमीन के अंदर कुछ है। किसी अनुभवी व्यक्ति से परामर्श करें तब उस स्थान पर हाथ डालें।
- डूबा हुआ धन वापस करने का उपाय- बाजार से चितकबरी कौड़ी लाकर उन्हें शनिवार के दिन उस व्यक्ति के दरवाजे पर यह मंत्र पढ़ कर रख दें। मंत्र- कार्य सिद्धि कुरू-कुरू स्वाहा (11 बार)। इसके बाद हृदय परिवर्तन, मन में उथल पुथल होने लगेगी व उसके विचार यह बनने लगेंगे कि इस धन को वापस करने से हमारे घर में शांति रहेगी। (11) बार हनुमान चालीसा का पाठ 40 दिन तक करें। प्रतिदिन हनुमान जी से प्रार्थना करते रहें आपको सफलता मिल जायेगी।
यदि वह नहीं देता है तो उसका अहित होना अवश्य समझें। हनुमान जी का जब प्रकोप बढ़ेगा तो उसकी दयनीय स्थिति हो जाएगी। तब वह छुटकारा पाने के लिये धन को वापस बनाकर उसको घर के सभी कमरों में शनिवार या इतवार को छिड़कवा दें। स्वप्न में आपको यह नजारा कोई बतायेगा। इंतजार लंबा करना है। (यह मंत्र जपते रहें।) लक्ष्मी जी का
- श्री महालक्ष्मै नमः। प्रातः सायं मंत्र की एक माला का जप करें। लाख प्रयत्न के बाद भी आपका काम नहीं बन रहा है न सफलता मिल रही है उसे दूर करने का उपाय।
- हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर उनके हाथों से थोड़ा सिंदूर ले आएं। उस सिंदूर को माथे पर बाहों पर एवं छाती पर लगाकर इस मंत्र का जाप करें। मंत्र: ऊँ श्री हनुमते नमः ऊँ नमो हरि संकट मर्कटाय स्वाहा। ऊँ श्री श्री पवननन्दाय स्वाहा ऊँ नमो भगवते आंजनेमाय स्वाहा महाबलाय स्वाहा। जय बजरंग बली की जय हनुमान की ऊँ हनुमते रुद्रात्मकाय हुम फट् हनुमते रक्ष सर्वदा। ऊँ अंजनी सुताय विप्रहे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारूति प्रचोदयात्। 21 बार जाप प्रतिदिन करें।