कुछ उपयोगी टोटके छोटे-छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं, पर उनकी विधिवत्जानकारी के अभाव में वे उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस लोकप्रिय स्तंभ में उपयोगी टोटकों की विधिवत् जानकारी दी जा रही है।
धन लाभ का टोटका
शनिवार को सायंकाल उड़द के दोदाने साबुत लेकर उन पर थोड़ी दहीव सिंदूर छिड़ककर पीपल के पत्ते परइन्हें रखकर पीपल की जड़ में रख देंव ब्रह्मा जी से प्रार्थना करें कि मेरे घरसे गरीबी हटा दो। यह क्रिया 21 दिनलगातार करनी है। आपकी मनोकामनाअवश्य पूरी होगी।
घर में पूजा पाठ से धन में वृद्धि
जो महानुभाव स्त्री-पुरुष नित्यप्रति ब्रह्म मुहूर्त्त में स्नान आदि करकेअपनी प्रतिदिन की दिनचर्या पाठ से अथवा भजन से ईश्वर की भक्तिद्वारा शुरु करते हैं वे सदा सुखी हैं। जो ब्रह्म मुहूर्त्त में अपने घर में झाड़ू लगाता है उसके यहां परदरिद्रता नहीं रह जाती है लक्ष्मी जी का वास हो जाता है।
विष नाशक टोटके
सांप के काटने से मनुष्य का पूरा शरीर विष युक्त हो जाय तो उससमय गाय के दूध में हल्दी काकाढ़ा सेवन करने से लाभ हो जाता है।
ऐसा महसूस होने लगे कि हमें कोई जहर खाने में दे रहा है जिसके कारण शरीर में बेचैनी, नींद का नआना और घबराहट रहती है तो कटुगी जामुन वृक्ष की जड़, छाछके अम्ल में पीसकर पानी से सेवनकरने पर सारा विष वमन (उल्टी)के द्वारा शरीर से बाहर निकल जाता है।
अपराजिता की जड़ को घी में मिलाकर सेवन करने से चर्म संबंधी विषों का प्रभाव नष्ट हो जाता है और हल्दी के साथ सेवन किया जाय तो हडि्डयों में विष का प्रभाव नहीं होता है।
बिच्छू विष नाशक टोटका
पुत्र जीवा के फल की मज्जा, पलाशव करंज को पानी में पीसकर प्रभावित अंग पर लेप करने से बिच्छू का विष नष्ट हो जाता है।
बकुल (मौलसिरी) के बीज काछिलका पीसकर विष प्रभावित अंगपर लेप करने से विष का प्रभाव दूरहो जाता है।
कुत्ता काटने का टोटका
गुड़-तेल को आक के दूध में मिलाकर कुत्ते के काटे के स्थान पर लेप करने से विष समाप्त हो जाता है। पागल कुत्ते के काटने पर घृतकुमारी का पत्ता, सैंधा नमक पीसकर आंचपर गरम कर तीन दिन तक बांधने से विष का प्रभाव दूर हो जाता है। करंज बीज व सरसों को तिलों के साथ पीसकर लेप करने से किसी भी विषैले कीट के काटने पर होनेवाला विष का प्रभाव नष्ट हो जाताहै व ऐरंड के तेल का लेप करने सेभी विष का प्रभाव दूर हो जाता है।