कुछ उपयोगी टोटके डाॅ. उर्वशी बंधु व्यापार में बार-बार हानि होने पर यदि व्यापार में बार-बार हानि हो रही हो तो पांच बुधवार तक यह उपाय करें। शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को दो पीली कौड़ियां, एक जोड़ा लौंग, दो छोटी इलायची तथा दुकान या फैक्ट्री की एक चुटकी मिट्टी को मिलाकर जलाएं तथा राख कर लें। उसी दिन राख को पान के एक पत्ते पर, छेद वाले तांबे के सिक्के के साथ रख कर बहते पानी, कुएं या तालाब में छोड़ दें। ऐसा करते हुए मन में व्यापार की तरक्की की कामना करें। बुधवार को प्रयोग समाप्ति तक व्रत रखें। किसी भिखारी या भूखे को भोजन तथा दक्षिणा देने के बाद ही स्वयं भोजन ग्रहण करें। पांचवें बुधवार को अपने इष्ट देवता को फल, फूल, मिठाई आदि चढ़ाएं और धूप, दीप से आरती करें। प्रसाद पहले स्वयं लें, फिर अन्य लोगों को खुद बांटें। यह उपाय श्रद्धापूर्वक करें, अत्यंत लाभ होगा। आर्थिक समस्या से निजात पाने के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को 10 बादाम किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर रखें। फिर चालीसा व बजरंग बाण का पाठ करें। पांच बादाम मंदिर में छोड़ आएं तथा पांच घर ले आएं उन्हें किसी लाल वस्त्र में बांघकर धन स्थान पर रख दें। कभी आर्थिक तंगी महसूस नहीं होगी। घर में संध्या दीपक में रूई की बाती के स्थान पर मौली की बाती का प्रयोग करें, धन आगमन लगातार होता रहेगा। माता लक्ष्मी को लाल रंग प्रिय है। आमदनी में वृद्धि हेतु शुक्ल पक्ष के शु़क्रवार को यदि सात लक्ष्मीकारक कौड़ियों पर चंदन, केसर व रोली का तिलक लगाकर उन्हें दुकान के गल्ले में रखा जाए तो आमदनी में वृद्धि होती है, व्यापार भी चमत्कारिक रूप से बढ़ने लगता है। कोर्ट-कचहरी में सफलता के लिए कोर्ट-कचहरी जाते समय घर के बाहर पांच गोमती चक्र रखकर उस पर दायां पांव रख कर जाएं तो उस दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में अनुकूलता प्राप्त होगी। मुकदमे में विजय प्राप्ति हेतु दो दुकानों से 43-43 फल लेकर कन्याओं में बराबर-बराबर बांट दें। जंग लगी छुरी या चाकू जल में प्रवाहित करें। रात को मसूर की दाल (पाव भर) सिरहाने रखें और सुबह जमादार को दान कर दें। कुत्ते को 43 दिन तक शाम के पाठकों से टोटके आमंत्रित हैं। अ समय मीठी रोटी खिलाएं। एक समय में एक ही उपाय करें। दो दिन का अंतर रखते हुए दूसरा उपाय कर सकते हैं। रवि पुष्य योग में मयूरशिखा नामक पौधे की जड़ बायें हाथ में धारण करने से मुकदमे में विजय मिलती है। इंटरव्यू में सफलता के लिए जब आपके घर से कोई इंटरव्यू देने जाए तो उसे दही-शक्कर खिला कर भेजें। जब वह दरवाजे पर हो तो उस पर साबुत मूंग के कुछ दाने फेंकें। यदि कुछ दाने सिर पर रह भी जाएं तो उन्हें झाड़ें नहीं। इस क्रम में ¬ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करते रहंे। जब जाने वाला बिल्कुल बाहर चला जाए तो नीचे गिरे दानों को झाडू से साफ कर बाहर फेंक दें, इंटरव्यू सफल होगा। सुख-समृद्धि हेतु इक्कीस लक्ष्मीकारक कौड़ियां नया मकान बनाते वक्त नींव में पूजन के साथ डालें तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है तथा जीवन भर किसी चीज का अभाव नहीं रहता।