पाठकों से टोटके आमंत्रित हैं। आप हमें अपने अनुभूत टोटके भेज सकते हैं। हम उन्हें आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। दुर्घटना से बचाव दुर्घटना से बचाव के लिए हनुमान जी के किसी प्राचीन मंदिर में मंगलवार को सिंदूर चढ़ाएं। ध्यान रहे कि कोई टोके नहीं। सिंदूर चढ़ाकर बिना कुछ बोले घर लौट आएं। शीघ्र लाभ होगा।
मारक ग्रह शांति यदि सूर्य या मंगल आपके लिए मारक हो और उसकी दशा या अंतर्दशा चल रही हो, तो संबंधित दिन को बहते जल में सिंदूर प्रवाहित करें। टोटका प्रभावशाली है, ग्रह का कुप्रभाव दूर होगा। रोग मुक्ति गोमती चक्र को अंगूठी या लाकेट में जड़वा कर किसी शुभ दिन को शुभ मुहूर्त में सिद्ध करके पहना जाए तो असाध्य रोग भी दूर हो जाते हैं।
सिद्ध करने पर इसमें दैवीय शक्तियां प्रवेश कर जाती हैं। धारण करने वाला रोग मुक्त हो जाता है। रोगी का रोग ठीक न हो रहा हो, ऐसी स्थिति में ग्यारह गोमती चक्र चांदी के हार में पिरो लें। फिर हार को पूर्णिमा के दिन रोगी के पलंग में सिरहाने की तरफ बांध दें।
रोग धीरे-धीरे दूर होने लगेगा और अंततः समाप्त हो जाएगा। यदि पूर्णिमा दूर हो तो आप यह टोटका शुक्ल पक्ष के बुधवार या बृहस्पतिवार को कर सकते हैं। किंतु किसी से इसका जिक्र न करें। आधा शीशी दर्द आधा शीशी दर्द बहुत भयंकर होता है। इससे बचाव के लिए गाय के गोबर का कटोरा सा बना लें और जल भर कर रविवार को प्रातः काल उसमें सूर्य का प्रतिबिंब करीब पंद्रह मिनट तक लगातार देखें। दर्द फौरन दूर हो जाएगा। यह टोटका चुपचाप करें।
विवाह बाधा यदि किसी के विवाह में बाधा आ रही हो, बात बनते बनते न बन पाती हो या दाम्पत्य क्लेशमय रहता हो, तो जल में केसर मिला कर तुलसी को प्रतिदिन जल दें और उनसे मनोकामना कहें। किंतु रविवार को जल अर्पित न करें। इस पावन क्रिया में श्रद्धा का होना आवश्यक है। यह क्रिया पूर्णिमा से शुरू करें। धीरे-धीरे विवाह होने की स्थितियां बनने लगेंगी। विवाहित होने की स्थिति में दाम्पत्य क्लेश धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा और खुशहाली लौट आएगी।
यदि मंगल दोष के कारण विवाह में विलंब हो रहा हो, तो घर के मुख्य द्वार पर शुक्ल पक्ष क प्रथम बुधवार या गणेश चतुर्थी को गणेश जी की दायीं ओर सूंड वाली मूर्ति स्थापित करें । हर महीने पुष्य नक्षत्र में मूर्ति पर सिंदूर व ग्यारह दूर्वा चढ़ाएं। साथ ही प्रतिदिन शाम को गाय के घी का दीपक जलाएं। मनोवांछित फल की प्राप्ति शीघ्र होगी।
कर्ज मुक्ति भारी कर्ज से राहत के लिए 16 लीटर के चैकोर कन्टेनर में किसी पवित्र नदी का जल भर कर उसमें चांदी का एक चम्मच डाल कर घर में रखें और चांदी का ही एक चम्मच उसी दिन किसी भी मंदिर में चढ़ा दें। यह क्रिया बुधवार को करना श्रेयस्कर होता है। धीरे-धीरे कर्ज उतरता चला जाएगा। पूरा कर्ज उतर जाने पर मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं व ईश्वर का धन्यवाद करें।
ध्यान रखें कि अपनी कोई भी योजना पहले से किसी को न बताएं। व्यापार वृद्धि व्यापार वृद्धि के लिए शनिवार को दुकान पर आए भिखारी को कुछ न कुछ दान अवश्य देना चाहिए।
If you are facing any type of problems in your life you can Consult with Astrologer In Delhi