श्री लक्ष्मी नारायण व्रत
श्री लक्ष्मी नारायण व्रत

श्री लक्ष्मी नारायण व्रत  

ब्रजकिशोर शर्मा ‘ब्रजवासी’
व्यूस : 6186 | दिसम्बर 2006

लक्ष्मी नारायण व्रत मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ होने वाला है जो वर्ष की प्रत्येक पूर्णिमा को मनाया जाएगा और कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को समाप्त होगा। यह सब पापों को दूर करने वाला, पुण्यदायी तथा सभी दुखों का नाशक है। यह ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र सभी वर्णों के स्त्री पुरुषों की समस्त मनोवांछित कामनाओं को पूरा करने वाला तथा संपूर्ण व्रतों का फल देने वाला है। इस व्रत से बुरे-बुरे स्वप्नों का नाश हो जाता है। यह धर्मानुकूल व्रत दुष्ट ग्रहों की बाधा का निवारण करने वाला है, इसका नाम है पूर्णिमा व्रत। यह परम उत्तम तथा संपूर्ण जगत में विख्यात है। इसके पालन से पापों की करोड़ों राशियां नष्ट हो जाती हैं। इस व्रत का श्रीसनक जी ने देवर्षि नारद जी को उपदेश किया है। विधि का उल्लेख करते हुए श्री सनक जी नारद से कहते हैं- ‘मुनि श्रेष्ठ ! मार्ग शीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को संयम नियम पूर्वक पवित्र हो शास्त्रीय विधि के अनुसार दंतधावन पूर्वक स्नान करे। फिर श्वेत वस्त्र धारण करके शुद्ध और मौन होकर घर आए।

वहां हाथ-पैर धोकर आचमन करके भगवान नारायण का स्मरण करे और संध्या-वंदन, देवपूजा आदि नित्यकर्म करके संकल्पपूर्वक भक्ति भाव से भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा करे। व्रती पुरुष ¬ नमो नारायणाय मंत्र एवं विभिन्न उपचारों (ध्यान, आवाहन, आसन, पाद्य, अघ्र्य, आचमन, स्नान, दुग्ध स्नान, दधि स्नान, घृत स्नान, मधु स्नान, शर्करा स्नान, पंचामृत स्नान, गन्धोदक स्नान, शुद्धोदक स्नान, वस्त्र, उपवस्त्र, यज्ञोपवीत, गंध, अक्षत, पुष्प, तुलसीपत्र, दूर्वा, आभूषण शृंगार सामग्री, सुगंधित तैल, धूप, दीप, नैवेद्य, अखंड ऋतुफल, ताम्बूल, दक्षिणा, आरती, स्तुति प्रार्थना, शंखजल, पुष्पांजलि, प्रदक्षिणा, क्षमाप्रार्थना आदि) से पूजन पूर्ण करे। ध्यान मंत्र: नमोऽस्त्वनन्ताय सहस्रमूर्तये सहस्रपादाक्षि शिरोरूबाहवे। सहस्रनाम्ने पुरुषाय शाश्वते सहस्र कोटि युगधारिणे नमः ।। या सा पद्मासनास्था विपुल कटितटी पद्मपत्रायताक्षी। गम्भीरावर्तनाभिस्तनभरनमिता शुभ्रवस्त्रोत्तरीया।। या लक्ष्मीर्दिव्यरूपैर्मणिगणखचितैः स्नापिता हेमकुम्भैः। सा नित्यं पद्महस्ता मम वसतु गृहे सर्वमांगल्ययुक्ता।।

पूजनोपरांत एकाग्रचित्त हो गीत, वाद्य, नृत्य, पुराण-पाठ तथा स्तोत्र आदि के द्वारा श्री हरि की आराधना करे। भगवान के सामने चैकोर वेदी बनाए, जिसकी लंबाई-चैड़ाई लगभग एक हाथ हो। उस पर पूर्ण विधान के साथ (गृह्यसूत्र विधि से) अग्नि की स्थापना करे। पुनः ‘प्रजापतये स्वाहा’ अग्नि के उत्तर भाग में, प्रजापतये स्वाहा’ से दक्षिण भाग में ‘इन्द्राय स्वाहा’ तथा अग्नि के दक्षिणार्ध पूर्वार्ध में सोमाय स्वाहा’ मंत्र से जलती हुई अग्नि में ही आहुति दे। उपर्युक्त आहुति घृत के द्वारा ही दे। अब पुरुष सूक्त के मंत्रों से चरु, तिल घृत द्वारा यथाशक्ति एक, दो या तीन बार होम करे। संपूर्ण पापों की निवृत्ति के लिए प्रयत्न पूर्वक होम कार्य सम्पन्न करना चाहिए। विधि के अनुसार प्रायश्चित आदि सभी कार्य पूर्ण करे। फिर विधिवत होम की समाप्ति कर पुरुष शांति सूक्त का पाठ करे। तत्पश्चात् भगवान् के समीप आकर पुनः उनकी पूजा करे और अपना व्रत भक्ति भाव से भगवान को अर्पित करे। पौर्णमास्यां निराहारः स्थित्वा देव तवाज्ञया। भोज्यामि पुण्डरीकाक्ष परेअह्निें शरणं भव ।।

‘देव ! पुण्डरीकाक्ष ! मैं। पूर्णिमा को निराहार रहकर दूसरे दिन आपकी आज्ञा से भोजन करूंगा। आप मेरे लिए शरण हों।’ इस प्रकार भगवान को व्रत निवेदन करके संध्या को चंद्रोदय होने पर पृथ्वी पर दोनों घुटने टेककर श्वेत पुष्प, अक्षत, चंदन और जलसहित अघ्र्य हाथ में ले चंद्रदेव को समर्पित करे- क्षीरोदार्णवसम्भूत अत्रि गोत्र समुद्भव। गृहाणाध्र्यं मया दत्तं रोहिणीनायक प्रभो। ‘भगवान रोहिणीपते ! आपका जन्म अत्रि कुल में हुआ और आप क्षीरसागर से प्रकट हुए हैं। मेरे दिए हुए इस अघ्र्य को स्वीकार कीजिए।’ इस प्रकार चंद्रदेव को अघ्र्य देकर पूर्वाभिमुख खड़ा हो चंद्रमा की ओर देखते हुए हाथ जोड़कर प्रार्थना करे। भगवान आप श्वेत किरणों से सुशोभित हैं, आपको नमस्कार है। आप द्विजों के राजा हैं, आपको नमस्कार है। आप रोहिणी के पति हैं, आपको नमस्कार है। आप लक्ष्मीजी के भाई हैं, आपको नमस्कार है।’’ तदनंतर पुराण श्रवण आदि के द्वारा इंद्रियों पर नियंत्रण रखते हुए शुद्ध भाव से रातभर जागरण करे। पाख्ंाडियों की दृष्टि से दूर रहे। फिर प्रातः काल जागकर अपने नित्य नियम का विधिपूर्वक पालन करे।

उसके बाद पूर्वानुसार या अपने वैभव के अनुसार पुनः भगवान की पूजा करे। तत्पश्चात यथाशक्ति ब्राह्मणों को भोजन कराए और स्वयं भी शुद्ध चित्त हो। अपने भाई बंधुओं तथा भृत्य के साथ भोजन करे, भोजन के समय मौन रहे। इसी प्रकार पौष, माघ फाल्गुन, चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन महीनों में भी पूर्णिमा को उपवास करके भक्तिपूर्वक रोग-शोक से रहित हो भगवान नारायण की पूजा अर्चना करे। इस तरह एक वर्ष पूरा करके कार्तिक मास की पूर्णिमा को उद्यापन करे। उद्यापन विधि: श्री सनक जी कहते हैं, ‘देवर्षि नारद ! व्रती पुरुष एक परम सुंदर चैकोर मंगलमय मंडप बनवाए, जो पुष्प लताओं से सुशोभित तथा चंदोवा और ध्वजा-पताका से सुसज्जित हो। मंडप अनेक दीपकों के प्रकाश से दीप्तमान होना चाहिए। उसकी शोभा बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी घंटिकाओं से सुशोभित झालर लगा देनी चाहिए। उसमें किनारे-किनारे बड़े-बड़े शीशे और चंवर लगा देने चाहिए। मंडप कलशों से घिरा रहे। मंडप के मध्य भाग में पांच रंगों से सुशोभित सर्वतोभद्र मंडल बनाए। नारद जी ! उस मंडल पर जल से भरा हुआ एक कलश स्थापित करे।

फिर सुंदर एवं महीन वस्त्र से उस कलश को ढक दे। उसके ऊपर सोने, चांदी अथवा तांबे से भगवान लक्ष्मीनारायण की परम सुंदर प्रतिमा बनाकर स्थापित करे। भगवान के हृदय में ही लक्ष्मीजी का ध्यान करे। तदनंतर जितेन्द्रिय पुरुष भक्तिभाव से भगवान की पूर्व में वर्णित उपचारों से पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा करे। रात्रि में जागरण करे। दूसरे दिन प्रातः काल पूर्ववत् भगवान विष्णु की विधिपूर्वक अर्चना करे। फिर दक्षिणा सहित प्रतिमा आचार्य को दान कर दे। धन-वैभव के अनुसार ब्राह्मणों को यथाशक्ति भोजन अवश्य कराए तथा द्रव्य दक्षिणा, वस्त्राभूषणादि से संतुष्ट करे। उसके बाद एकाग्र चित्त हो व्रती यथाशक्ति तिल दान करे। और तिल का ही विधिपूर्वक अग्नि में हवन करे। तदुपरांत बंधु-बांधवों, भृत्यों के साथ स्वयं प्रसाद ग्रहण करे। जो मनुष्य इस प्रकार भली भांति लक्ष्मीनारायण का व्रत करता है, वह इस लोक में पुत्र-पौत्रों के साथ महान भोग भोगकर सब पापों से मुक्त हो अपनी बहुत सी पीढ़ियों के साथ भगवान के वैकुंठ धाम में जाता है, जो योगियों के लिए भी दुर्लभ है।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.