ग्रहों की गोचर स्थिति सूर्य 17 अगस्त को 6 बजकर 15 मिनट पर कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेगा। मंगल मासभर तुला राशि में गोचर करेगा। बुध 12 अगस्त 21 बजकर 3 मिनट पर कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेगा। 22 अगस्त को बुध 21 बजकर 58 मिनट पर उदय होगा। 29 अगस्त को बुध 15 बजकर 38 मिनट पर सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेगा। गुरु मासभर कर्क राशि में गोचर करेगा। शुक्र 7 अगस्त को 16 बजकर 5 मिनट पर मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर करेगा। शनि मासभर तुला राशि में गोचर करेगा। राहु मासभर कन्या राशि में व केतु मासभर मीन राशि में गोचर करेंगे। 1 अगस्त: 1 अगस्त को बाजार में मंदी रहेगी और लगभग सभी क्षेत्रों में मंदी के संकेत मिलते हैं। 4 अगस्त से 8 अगस्त तक 4 अगस्त को बाजार पर कुछ दबाव के संकेत मिलते हैं। 5 अगस्त को बाजार में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। 6 अगस्त को बाजार की स्थिति कुछ अच्छी होगी। 7 अगस्त व 8 अगस्त को बाजार में तेजी के संकेत मिलते हैं। इस सप्ताह बैंकिंग, एफ. एम. सी. जी., ऊर्जा, सरकारी, रसायन तकनीकी क्षेत्रों में तेजी रहेगी। निवेश, इस्पात, जमीन-जायदाद, कच्चे तेल, चीनी, मनोरंजन, वाहन, दूर संचार, सेवा क्षेत्रों में मिला जुला झुकाव रहेगा। सप्ताह बैंकिंग, एफ. एम. सी. जी., ऊर्जा, सरकारी, रसायन तकनीकी क्षेत्रों में तेजी रहेगी।
निवेश, इस्पात, जमीन-जायदाद, कच्चे तेल, चीनी, मनोरंजन, वाहन, दूर संचार, सेवा क्षेत्रों में मिला जुला झुकाव रहेगा। 18 अगस्त से 22 अगस्त तक 18 अगस्त को बाजार की स्थिति अच्छी बनेगी, 19 अगस्त को बाजार में तेजी का रूख रहेगा। 20 अगस्त से 22 अगस्त तक बाजार में तेजी ही बनेगी। इस सप्ताह बैंकिंग, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल, रसायन, तकनीकी क्षेत्रों में तेजी रहेगी। जमीन जायदाद इस्पात व कच्चा तेल, सेवा क्षेत्र में मिलाजुला झुकाव रहेगा। निवेश, मनोरंजन, वाहन, चीनी, ऊर्जा, सरकारी, एफ. एम. सी. जी. क्षेत्रों पर दबाव बनेगा।
25 अगस्त से 29 अगस्त तक 25 अगस्त को बाजार में तेजी बनी रहेगी। 26 अगस्त को बाजार में तेजी का रूख ही बनेगा। 27 अगस्त को बाजार में तेजी रहेगी। 28 अगस्त को बाजार पर विदेशी बाजारों का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। 29 अगस्त को भी इसी तरह का रूख रहेगा। इस सप्ताह बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल, सीमेंट, रसायन, तकनीकी, जमीन जायदाद, कच्चा तेल, इस्पात व सेवा क्षेत्रों में तेजी रहेगी।
ऊर्जा, सरकारी, चीनी, मनोरंजन, एफ. एम. सी. जी., निवेश, वाहन क्षेत्रों पर दबाव बनेगा।