ग्रहों की गोचर स्थिति सूर्य 14 जनवरी को 13 बजकर 12 मिनट पर धनु राशि से मकर राशि में गोचर करेगा। मंगल मासभर कन्या राशि में गोचर करेगा। बुध 8 जनवरी को 13 बजकर 18 मिनट पर धनु राशि से मकर राशि में गोचर करेगा। 19 जनवरी को बुध 4 बजकर 19 मिनट पर पश्चिमोदय होगा। 26 जनवरी को बुध 23 बजकर 54 मिनट बुध पर मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। गुरु मासभर मिथुन राशि में गोचर करेगा। शुक्र 6 जनवरी को 23 बजकर 32 मिनट पर वक्री गति से धनु राशि में गोचर करेगा। 9 जनवरी को 1 बजकर 49 मिनट पर शुक्र पश्चिमास्त होगा। शनि मासभर तुला राशि में गोचर करेगा। राहु मासभर तुला व केतु मासभर मेष राशि में गोचर करेंगे। 01 जनवरी से 03 जनवरी तक 1 जनवरी को बाजार में तेजी रहेगी। 2 व 3 जनवरी को भी बाजार में तेजी बनी रहेगी। इस सप्ताह सरकारी, एफ. एम. सी. जी. रसायन, निवेश, बैंकिंग, फार्मास्युटिकल, ऊर्जा, सीमेंट क्षेत्रों में तेजी रहेगी। जमीन जायदाद तकनीकी, कच्चा तेल, इस्पात, मनोरंजन वाहन व चीनी क्षेत्रों में मिला जुला झुकाव रहेगा। 6 जनवरी से 10 जनवरी तक 6 जनवरी को बाजार में तेजी रहेगी। 7 व 8 जनवरी को बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव बनेगा। 9 व 10 जनवरी को बाजार में पुनः स्थिति अच्छी बनेगी। इस सप्ताह बैंकिंग, सरकारी, एफ. एम. सी. जी., ऊर्जा, इस्पात, जमीन जायदाद, रसायन, निवेश, फार्मास्युटिकल व सीमेंट क्षेत्रों में तेजी रहेगी। तकनीकी, मनोरंजन, वाहन व चीनी क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव रहेगा। 13 जनवरी से 17 जनवरी तक 13 जनवरी को बाजार में तेजी का रूख बनेगा और सप्ताह भर हल्के उतार-चढ़ाव के बाद तेजी बनी रहेगी। इस सप्ताह बाजार में तेजी की वजह से सभी क्षेत्रों में स्थिति अच्छी बनेगी। 20 जनवरी से 24 जनवरी तक पिछले सप्ताह जोे तेजी का रूख बनेगा वह रूख इस सप्ताह भी बना रहेगा। निवेश, चीनी क्षेत्रों में अस्थिरता या कुछ दबाव के चलते बाजार पर इसका कुछ प्रभाव रह सकता है बाकि लगभग सभी क्षेत्रों की स्थिति अच्छी बनेगी और सप्ताह भर बाजार में कारोबार अच्छा होगा। 27 जनवरी से 31 जनवरी तक 27 जनवरी को बाजार पर कुछ दबाव बनेगा। 28 जनवरी को बाजार की स्थिति अच्छी रहेगी। 29 जनवरी से 31 जनवरी तक बाजार में हल्के उतार-चढ़ावों के साथ बाजार में तेजी बनी रहेगी। इस सप्ताह बैंकिंग, सरकारी, ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी., रसायन क्षेत्रों में तेजी रहेगी। निवेश, चीनी, मनोरंजन, जमीन, जायदाद, इस्पात, कच्चा तेल, फार्मास्युटिकल सीमेंट, तकनीकी क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव रहेगा।