समस्या समाधान
समस्या समाधान

समस्या समाधान  

व्यूस : 4298 | जुलाई 2013
ज्योतिष क्षेत्र में सर्वमाननीय श्री अरुण बंसल जी ज्योतिष साफ्टवेयर के जन्मदाता, भारत के अतिरिक्त विदेशों में भी विख्यात, ज्योतिष क्षेत्र में तीस वर्षों से भी अधिक समय से सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। ज्योतिष को आम कंप्यूटर के अतिरिक्त मोबाईल फोन तथा एन्ड्रायड फोन पर लाने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। फ्यूचर समाचार के मुख्य संपादक श्री बंसल जी अपनी भविष्यवाणियों की सटीकता के लिये जाने जाते हैं तथा जिज्ञासुओं की समस्याओं का समाधान बहुत ही सहज रूप में कर देते हैं। प्रस्तुत है बंसल जी द्वारा फ्यूचर समाचार के पाठकों की समस्याओं का समाधान। प्रश्न: मैं एक साफ्टवेयर इंजीनियर हूं। मुझे नौकरी कब तक और किस विभाग में मिलेगी? विदेश जाने का योग क्या मेरी जन्म कुंडली में है? श्रेयस गुलवानी, पुणे 19-04-1989, 04:42, पुणे उत्तर: आपकी कुंडली में विदेश जाने का प्रबल योग है। आप प्रयासरत रहें। आपको किसी अच्छी मल्टी नेशनल कंपनी या बैंक में आई.टी. ब्रांच में बहुत अच्छी नौकरी मिलने के योग हैं। आपको सवा 6 ratti का पन्ना सोने की अंगूठी में बुधवार की प्रातः सीधे हाथ की कनिष्ठिका अंगुली में धारण करनी होगी। प्रश्न: सन् 1997 से पैतृक जायदाद के लिए बुआ से मुकदमा चल रहा है, कब तक समाप्त होगा? तथा अपना मकान कब बनेगा? मुनीष कुमार फुटेला, फगवाड़ा 11-03-1975, 23:58, पंजाब उत्तर: अब आपका खराब समय समाप्त होने वाला है। लेकिन अभी पिताजी की जायदाद मिलने में तथा मुकदमा जीतने में लगभग एक वर्ष का समय और लग सकता है। 2016 तक आपका अपना मकान बन जायेगा। आपको साढ़े सात Ratti का मूगा तांबे की अंगूठी में मंगलवार की प्रातः सीधे हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन प्रातःकाल स्नानादि के पश्चात् तांबे के लोटे से सूर्य को जल देना चाहिए। इस जल में गुड़ और रोली मिलाकर देना चाहिए। प्रश्न: मेरी सरकारी नौकरी कब तक लगेगी? -कपिल गुप्ता, बिजनौर 22-12-1978, 03:45, बिजनौर उत्तर: आपकी सरकारी नौकरी लगने की आशा कम ही प्रतीत होती है। फिर भी अगर आप सकारात्मक प्रयास जारी रखते हैं तो 2016 के पूर्वार्द्ध में सरकारी नौकरी लग सकती है अतः प्रयास जारी रखें। आपकी कुंडली में ऐसा योग है कि आप एक समय में एक से अधिक काम करते रहेंगे तथा जल्दी-जल्दी नौकरियां या काम बदलते रहेंगे। आपको सवा पांच रत्ती का नीलम पंचधातु की अंगूठी में शनिवार की सायं सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए। प्रश्न: पुनर्विवाह का योग कब तक है? भविष्य में वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा तथा सुखी विवाहित जीवन हेतु उपाय भी बताएं। -रवि कुमार गुप्ता, जम्मू, तवी 25-3-1964, 14:45, जम्मू उत्तर: आपका पुनर्विवाह 2014 के उत्तरार्द्ध में होने की संभावना है। आपका दूसरा विवाह प्रथम विवाह से अच्छा रहने की संभावना है। आपको साढ़ेसात रत्ती का मोती चंदी की अंगूठी में सोमवार की सुबह सीधे हाथ की कनिष्ठिका अंगुली में धारण करना चाहिए। साथ ही गौरी शंकर रूद्राक्ष सफेद धागे में सोमवार की सुबह गले में धारण करें, आपका वैवाहिक जीवन सुखी होगा। प्रश्न: मेरा काम हर चार माह में छूट जाता है, जिससे मैं आर्थिक रूप से परेशान हूं, कृपया उचित उपाय बतायें। -चंद्रहास सारथी, रायपुर 14-7-1969, 03:45, रायपुर उत्तर: आपकी कुंडली में पृथक्कवादी ग्रह सूर्य और द्वादशेश शुक्र स्थित हैं जिसके कारण आपका स्वभाव कभी-कभी उग्र हो जाता है तथा कार्य से संतुष्टि भी न रह पाने के कारण आप जल्दी-जल्दी कार्य बदलते रहते हैं। अतः जीवन में स्थिरता लाने के लिए आपको अपने स्वभाव में शालीनता तथा ठंडे दिमाग से मन लगाकर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। आपको गुरु का मंत्र जाप प्रतिदिन स्नानादि के पश्चात 108 बार एक माला करना चाहिये। गुरु का मंत्र- ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवै नमः। साथ ही प्रतिदिन स्नान के बाद तांबे के लोटे से गुड़ व रोली जल में डालकर सूर्य को अघ्र्य देना चाहिए। जल्द ही आपको आने वाले समय में सफलता प्राप्त होगी व आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। प्रश्न: मेरा विवाह कब तक होगा? -अजय कुमार जैन, भिंड 13-10-1983, 04.00, भिंड उत्तर: आपका विवाह 2014 के उत्तरार्द्ध में होने की पूर्ण संभावना है। अभी भी समय आपके लिए अनुकूल है। अतः प्रयासरत रहें। 2014 में विवाह होने की प्रबल संभावना है। आपको शनि का मंत्र जाप यथा संभव करना चाहिए, शाम के समय मंत्र जाप से अधिक लाभ प्राप्त होगा। शनि का मंत्र- ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः। साथ ही साढ़े सात रत्ती का मोती चांदी की अंगूठी में सोमवार की प्रातः सीधे हाथ की कनिष्ठिका अंगुली में धारण करें। प्रश्न: मेरा निजी मकान बन पायेगा या नहीं, साथ ही क्या मुझे कोई आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं? -सुभाष चंद्र चैहान, मुंबई 24-09-1949, 14.30, रत्नागिरी उत्तर: आपका निजी मकान 2016 के उत्तरार्द्ध या 2017 के पूर्वार्द्ध में बनने की संभावना है। आपको सवा पांच रत्ती का पुखराज सोने की अंगूठी में गुरुवार की प्रातः सीधे हाथ की तर्जनी अगं लुी म धारण करना चाहिए। साथ ही आपको इस वर्ष के अंत तक अकस्मात धन प्राप्ति या जमीन जायदाद से लाभ मिलने की पूरी-पूरी संभावना है, यदि आप अभी जमीन जायदाद से संबंधित खरीद करना चाहते हैं तो कर लेना चाहिये। लाभ ही होगा। प्रश्न: जनवरी में मेरी मां की मृत्यु हो गयी थी तथा नौकरी भी नहीं है, जीवन में अकेला महसूस करता हूं। कृपया उपाय बतायें। -रूपिन्दर सिंह, आगरा 02-02-1980, 6.35, आगरा उत्तर: आपकी कुंडली में अभी शनि की ढैय्या चल रही है जो नवंबर 2014 तक रहेगी। जिसके कारण आपके मन में अकेलापन महसूस होता है। साथ ही अष्टमेश की दशा चल रही है जो इस वर्ष के अंत तक समाप्त हो जायेगी। उसके पश्चात चंद्रमा की दशा होगी जो कि आपके लिए अनुकूल समय होगा। वर्तमान समय में आपको प्रतिदिन शनि का मंत्र जाप करना चाहिये। मंत्र - ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। संभव हो तो मंगलवार को हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाकर गरीबों में बांटें। अकेले रहने से बचें तथा किसी न किसी कार्य में जहां तक हो सके संलग्न रहें तथा जरकिन की साढ़े सात रत्ती की अंगूठी चंदी में जड़वाकर शुक्रवार की सुबह अनामिका अंगुली में धारण करें। जल्द ही आपको नौकरी भी मिल जायेगी।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.