जो लोग कीमती रत्न (मणि) खरीदने में असमर्थ हों वे पेड़-पौधों के अवयव या जड़ काम में ला सकते हैं।
उनका वर्णन इस प्रकार है: यह चीजें यूनानी दवाई विक्रेता के यहां उपलब्ध होती हैः
(अ) सूर्य के लिए बेलपत्र लाल या गुलाब धागे में रविवार को धारण करें।
(ब) चंद्र के लिए खिरनी की जड़ सफेद धागे में सोमवार को धारण करें।
(स) मंगल के लिए अनंत मूल की जड़ लाल धागे में मंगलवार को धारण करें।
(द) बुध के लिए विधारा की जड़ हरे धागे में बुधवार को धारण करें।
(क) गुरु के लिये भारंगी की या केले की जड़ गुरुवार को पीले धागे में धारण करें।
(ख) शुक्र के लिए सरपोंखा की जड़ सफेद धागे में शुक्रवार को धारण करना चाहिए।
(ग) शनि के लिए बिच्छू की जड़ शनिवार को नीले धागे में धारण करें।
(घ) राहु के लिए सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार को और केतु के लिए असगंध की जड़ नीले धागे में गुरुवार को धारण करें।