सुधिजन ! यदि आप अपनी आर्थिक विपन्नता दूर करना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसे उपाय करें जो केवल दीपावली के पर्व पर ही किये जा सकते हैं लेकिन इसके पूर्व उपाय करते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए, इसकी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
1. आप जो भी उपाय करें, वह आप गुप्त रूप से करेंगे, तभी उपाय प्रभावी होगा।
Book Shani Shanti Puja for Diwali
2. उपाय करते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कोई आप को टोके नहीं।
3. कोई भी उपाय करते समय उस पर पूर्ण विश्वास रखें कि आपका कार्य अवश्य पूर्ण होगा।
4. उपाय करते समय किसी भी प्रकार की हंसी ठिठोली उचित नहीं होती है क्योंकि आप भले ही उपाय मन से कर रहे हों परंतु कहीं न कहीं आपका अविश्वास ही हंसी के रूप में सामने आ रहा है।
5. उपाय करते समय शारीरिक तथा मानसिक रूप से शुद्ध होना अति आवश्यक है। शारीरिक रूप से शुद्ध का अर्थ है कि आपने स्नानकर स्वच्छ वस्त्र धारण किए हों तथा मानसिक रूप से शुद्ध होने से अभिप्राय है कि उपाय करते समय आप मानसिक रूप से भी उपाय में लीन हों यानी आपके हृदय में कोई विकार या गलत विचार न हों।
आर्थिक विपन्नता दूर करने के उपाय:
- यदि आप चाहते हैं कि दीपावली पर मां लक्ष्मी का आपके घर में स्थायी वास हो, तो आप दीपावली में पूजन के समय एक चांदी की डिब्बी के साथ थोड़ी सी नागकेशर व शहद व कचनार के पत्तों का भी पूजन करें। अगले दिन चांदी की डिब्बी में नागकेशर के साथ शहद या कचनार के पत्तों में से जिनका भी आपने पूजन किया हो, उनको डिब्बी में रखकर लाल वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें।
- आप दीपावली की रात्रि में पूजन के समय 21 हकीक के पत्थरों का भी पूजन करें। पूजन के पश्चात उन्हें अपने निवास स्थल में कहीं भी गाड़ दें तो आपके निवास में वर्ष भर मां लक्ष्मी का वास रहेगा।
Book Laxmi Puja Online
- आप धनतेरस पर ‘श्री कुबेर यंत्र’ का विधि-विधान से पूजन करें। दीपावली की रात्रि में उस यंत्र पर 108 कमलगट्टे के बीज मां लक्ष्मी का एकाक्षरी मंत्र ‘श्री’ का जाप करते हुए अर्पित करें। अगले दिन यंत्र के साथ उन बीजों को भी किसी लाल वस्त्र में बांधकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें और वर्ष भर आर्थिक रूप से निश्चिंत रहें।
- आप दीपावली के पूजन के समय मां लक्ष्मी की पुरानी तस्वीर पर अपनी पत्नी के हाथ से पूर्ण सुहाग की सामग्री अर्पित करायें। अगले दिन आपकी पत्नी स्नान कर पूजा करके उस सामग्री को मां लक्ष्मी का प्रसाद मानकर उस पर स्वयं प्रयोग कर मां लक्ष्मी से अपने कर में स्थायी वास करने की प्रार्थना करें तो वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक संपन्नता बनी रहेगी।
- यदि आप वर्ष भर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहते हैं तो दीपावली की रात्रि में ठीक 12.00 बजे 11 शुद्ध घी के दीपक जलाकर अपने निवास के मध्य भाग में आकर एक चक्र बनाकर उसके मध्य रोली से ‘‘श्री’’ लिखें तथा 108 बार ही उच्चारण कर मां लक्ष्मी से अपने घर में वर्ष भर वास करने का नम्र निवेदन करें।
- दीपावली के पूजन के समय लाल कपड़े में काली हल्दी के साथ सिंदूर व कुछ दिन उनको उसी लाल वस्त्र में बांध कर अपने धन रखने के स्थान पर रखें। फिर देखें- इस प्रयोग का चमत्कार।
- दीपावली के सांध्यकाल में किसी भी देवी के मंदिर में दो अलग-अलग स्थान पर सवा सौ ग्राम रोली, इतना ही सिंदूर, सवा मीटर लाल कपड़ा, नारियल व 21 रुपये रखकर पूजन करें। पूजन के पश्चात एक स्थान की सामग्री मंदिर में ही अर्पित करें और दूसरे स्थान की सामग्री स्वयं लाकर लाल वस्त्र में बांधकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें। 21 दिन लगातार धूप-दीप अर्पित करें फिर मां लक्ष्मी की कृपा देखें।
- दीपावली के पूजन के समय आप 500 ग्राम सूखे छुआरों का भी पूजन करें। अगले दिन उन छुआरों को लाल वस्त्र में बांधकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें। 51 दिन तक लगातार एक रुपया किसी भी मंदिर में मां लक्ष्मी के नाम से अर्पित करें। मां लक्ष्मी से संपन्नता का निवेदन करें।
- दीपावली के पूजन से पूर्व आप किसी भी गरीब सुहागिन स्त्री को अपनी पत्नी के द्वारा सुहाग सामग्री अवश्य दिलवायें। सामग्री में कोई सा भी अच्छा इत्र अवश्य होना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हंै।
- आप दीपावली के पूजन करने से पूर्व एक नारियल व खीर लेकर अपने पूरे घर में घूमें। लेकिन ध्यान रहे कि आप जिस स्थान से एक बार निकल चुके हैं दुबारा वहां न जायें अर्थात ऊपर से चलना शुरू कर नीचे होते हुए मुख्य द्वार पर आकर नारियल को फोड़ दें व खीर वहीं छोड़ दें।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!