सूर्य - पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्चों को गेहूं और गुड़ से बनी चीजें खाने को दें। स्वयं गुड़ मिश्रित दूध के साथ चावल (भात) खाएं।
चंद्र - चांदी में जड़ी मोती की अंगूठी पहनें, चावल खाएं, सफेद चंदन लगाएं और सफेद कपड़े पहनें।
मंगल - तिल, गुड़ और रेवड़ी जल में प्रवाहित करें, मंगलवार को मसूर की दाल न बनाएं और न खाएं।
बुध - बुधवार को भीगी मूंग का दान करें और हरे तथा चैड़े पत्तों वाले पौधे घर की छत पर लगाएं।
गुरु - प्रातःकाल पुरोहित को पीले रंग के पदार्थों का दान करें।
शुक्र - सफेद रेशमी कपड़े दान दें, ज्वार और दही मंदिर में अर्पित करें और बादाम खाएं।
शनि - काले कपड़े में तिल की पोटली बनाकर जल में प्रवाहित करें, रेबड़ी बांटें, तेल, मांस मदिरा आदि का सेवन न करें, उड़द न खाएं।
राहु - वणिक से खरीदकर बादाम ब्राह्मण को बांटते रहें। केतु - गेहूं, गुड़, केले और कंबल का दान करें, कुŸो को मीठी रोटी खिलाएं।